- भाजपा राजनीतिक दल ही नहीं एक विचारधारा भी है – त्रिवेंद्र सिंह रावत
ऋषिकेश 02अप्रैल । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं, अपितु एक विचारधारा भी है। जोकि विकास की राजनीति करती है इसी के चलते शीघ्र ही ऋषिकेश के आई डी पी एल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है। जिसके बनने के बाद वह भी एक विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा यह बात त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून मार्ग पर स्थित एक होटल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां अपने कार्यकर्ताओं के दम पर विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है।वही उनके कार्यकाल में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए हैं जिसके चलते उनके द्वारा आईडीपीएल के बंद होने के बाद हजारों लोगों के विरुद्ध होने के चलते उनकी पूर्ति किए जाने के लिए केंद्र सरकार दूरगामी योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है।
जिसके लिए विद्युत विभाग के द्वारा ढाई सौ करोड़ रुपए कि जो बकाया राशि थी उसको माफ कर दिया गया हैै। और वन विभाग द्वारा भी स्वीकृति दे दी गई है। ओर कन्वेंशन सेंटर कीी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। उन्होंनेेेेे यह भी कहा कि उत्तराखंड में हो रहे ,सल्ट उपचुनाव के बाद वर्ष 2022 में भी भारतीय जनता पार्टी ही पूर्ण बहुमत से जीतेगी ।ज्ञात रहे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत पौड़ी के दौरे पर से जहां से वह वापस देहरादून लौट रहे थे इस बीच उनका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई , भाजपा जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,कृष्ण कुमार सिंघल साहित ऋषिकेश श्यामपुर मंडल के काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Leave a Reply