पांच घंटे ठप रहा चीला में विद्युत उत्पादन – बैराज जलाशय में सिल्ट बढ़ने के कारण घट गया था चीला में विद्युत उत्पादन हुआ ठप्प


ऋषिकेश 17जनवरी।  ,ऋषिकेश के बैराज जलाशय में सिल्ट की मात्रा बढ़ने के कारण चीला जलविद्युत गृह में विद्युत उत्पादन घट गया था। जिसके लिए रविवार को पांच घंटे फ्लेसिंग की गई। देर सायं चीला में विद्युत उत्पादन शुरू हो गया था।

पिछले दिनों हुई बारिश से गंगा के बड़ी मात्रा में सिल्ट आ गई थी। जिसके बाद चीला शक्ति नहर से जुड़े बैराज जलाशय में खासी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई थी। जलाशय में सिल्ट बढ़ने के कारण जलाशय की क्षमता कम हो गई थी, जिसके कारण चीला जलविद्युत गृह में उत्पादन कम हो गया था। 144 मेगावाट के चीला जलविद्युत गृह में 82 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था।

रविवार को बैराज में जमा सिल्ट को निकालने के लिए फ्लेसिंग ली गई। प्रात: 11 बजे से सायं चार बजे तक बैराज जलाशय के गेट खोलकर पानी के साथ जलाशय में जमा सिल्ट को निकाला गया। फ्लेसिंग के बाद सायं चार बजे गेट बंद कर जलाशय की पाउंडिंग शुरू कर चीला शक्ति नहर में पानी छोड़ा गया। जिसके बाद सायं पांच बजे 64 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया था। उत्तराखंड जल विद्युत निगम के कंट्रोल रूप के मुताबिक रात्रि नौ बजे तक 78 मेगावाट विद्युत उत्पादन होने लगा था। जलाशय की पूरी पाउंडिंग के बाद चीला में और अधिक विद्युत उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *