ऋषिकेश 2 अप्रैल । पिछले दिनों राज्य के प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह द्वारा राजकीय चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में पाई गई ,खामियों के चलते चिकित्सालय के चिकित्सा अधिक्षक पर गाज गिर गई है। जिनके स्थान पर सहायक उप चिकित्सा अधीक्षक को कार्यभार सौंप दिया है ।यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंह नेगी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा है, कि ऋषिके के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एनएस तोमर के स्थान पर उनके सहायक उप चिकित्सा अधीक्षक विजेश भारद्वाज कार्यभार संभालेंगे ।यहां यह भी बता दे कि प्रदेश के मुख्य प्रमुख सचिव ओमप्रकाश सिंह ने महाकुंभ 2021 के चलते हरिद्वार के आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा एक जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय में संज्ञान लिया गया था । जिसका संज्ञान लेते हुए ओमप्रकाश सिंह ने ऋषिकेश के चिकित्सालय का भी दौरा कर निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने पाया था कि राजकीय चिकित्सालय की लिफ्ट बंद पड़ी है, साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। इसी के साथ अन्य शिकायतें भी चिकित्सालय में स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव द्वारा उन्हें पद मुक्त करते हुए देहरादून में राष्ट्रीय गांधी चिकित्सालय में पदभार दे दिया गया है।