ऋषिकेश ,18 जनवरी ।ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान के बाहर सोए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्यामपुर के पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि मगनलाल बहुगुणा (67 वर्ष) पुत्र कन्हैयालाल निवासी रूसा फार्म प्लांटेशन गुमानीवाला श्यामपुर बीते सोमवार को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। रात्रि करीब 8:30 बजे श्यामपुर मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के समीप एक चाय की दुकान में आकर वह बैठ गए। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस कारण वह दुकान के बगल में स्थित टीन शैड के नीचे सो गए। दुकानदार ने उनसे घर का फोन नंबर मांगा मगर उन्होंने नहीं दिया। दुकानदार रात अपने घर चला गया। सुबह 9:00 बजे जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो दुकान के बगल में करीब तीन फीट नीचे फर्श में बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े थे।
सूचना पाकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की स्कूटी पास में ही खड़ी मिली। बुजुर्ग के सिर में चोट का निशान था। संभवतः फर्श में ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
Leave a Reply