ऋषिकेश,02 मार्च । ऋषिकेश व्यापार महासंघ के चुनाव आगामी 9 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे ,यह चुनाव अध्यक्ष व महामंत्री पद के उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा ,जिसमें 13 00लोग अपने उम्मीदवार का चयन करेंगे। यह जानकारी ऋषिकेश व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी ने अपना चुनाव कैलेंडर जारी करते हुए पत्रकारों को देते हुए बताया कि 3 अप्रैल को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी 4 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे ,5 अप्रैल को नामांकन वापस किये जाएंगे, जिसके बाद 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार किया जाएगा। जिसके उपरांत 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान किया जाएगा ,तथा उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी ।इसी के साथ चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए 7 लोगों की चुनाव संचालन समिति भी बनाई गई है। जिसमें यशपाल पंवार ,नवल कपूर ,विनोद शर्मा, मदन लाल नााागग पाल आदि प्रमुख रूप से रखे गए हैं। यह चुनाव व्यापार सभा में किए जाएंगे ।
Leave a Reply