शासन द्वारा चयनित कोरोना वारियर्स मेयर अनिता ममगाई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
ऋषिकेश 02 अप्रैल-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शुक्रवार को ऋषिकेश के राजकीय हास्पिटल में जाकर कोरोना के वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोरोना वारियर्स चुनी गई नगर निगम महापौर ने आज दोपहर बाद देहरादून रोड स्थित राजकीय चिकित्सालय में जाकर कोरोना के वैक्सीन की पहली डोज ली। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह टीका जरूर लगवाएं। यह हमें कोविड-19 संक्रमण से तो बचाएगा ही, साथ ही लोगों के बीच एक संदेश भी जाएगा कि इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। इस मौके पर मेयर ने लोगों से अपील कर कहा कि वे भी कोरोना का टीका लगवाये और देश को इस महामारी से मुक्त कराने में सहयोग दें।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद दिया जिनके नेतृत्व में सफलता पूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान पार्षद कमलेश जैन, अनीता रैना, लक्ष्मी रावत, कमल गुनसोला विपिन पंत, गुरविंदर सिंह आदि मोजूद रहे।