अंबाला से ऋषिकेश आत्महत्या करने आई नाबालिक लड़की को बचाने वाले ऑटो चालक को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब ने किया सम्मानित


अंबाला से ऋषिकेश आत्महत्या करने आई नाबालिक लड़की को बचाने वाले ऑटो चालक को रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब ने किया सम्मानित

ऋषिकेश,21जनवरी । रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल क्लब के सदस्यों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में एक ऑटो चालक द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए मां बाप की डांट से नाराज होकर पटियाला पंजाब से ऋषिकेश में आत्महत्या करने आई, नाबालिक लड़की को बचाए जाने पर सम्मानित किया गया।

पुलिस क्षेत्राअधिकारी डीसी ढोंडियाल ने बताया कि विगत 19 जनवरी को ऑटो चालक लाला पुत्र राम आसरे निवासी गली नंबर 2 सुभाष नगर बनखंडी ऋषिकेश अपने ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर UK14TC2505 से एक नाबालिग लड़की को लेकर कोतवाली हाजा पहुंचे थे ,जिसने सूचना दी थी, कि उक्त लड़की के द्वारा बस अड्डे से मेरा ऑटो बुक कर गंगा जी जाने की बात कही गई थी, जिस को मानसिक रूप से परेशान देखकर बातचीत करने की आधार पर मुझे लड़की के द्वारा अनहोनी घटना घटित कर लेने की आशंका के मद्देनजर मैं इस लड़की को लेकर कोतवाली आए| जिसके पश्चात उक्त लड़की से पूछताछ करने के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त लड़की अपने घर पटियाला पंजाब से अपने परिवार जनों के डांटने पर अपने परिवार जनों से नाराज होकर बिना बताए घर से भागकर ऋषिकेश आ गई । लड़की से बातचीत तथा पूछताछ करने के आधार पर प्रतीत हुआ कि, उक्त लड़की मानसिक रूप से परेशान होकर गंगा जी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी ।जिसको ऑटो चालक लाला के द्वारा अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए कोतवाली लाया ।जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त लड़की का नाम मनीषा पत्नी धर्मवीर निवासी छंद रोड दाना मंडी पटियाला पंजाब उम्र 16 वर्ष है| जिसके पश्चात पटियाला पुलिस पंजाब से संपर्क कर उक्त नाबालिक लड़की के परिजनों से संपर्क किया गया जिसके पश्चात  दिनांक 20 जनवरी 2022 को नाबालिक लड़की के परिजन कोतवाली ऋषिकेश पर उपस्थित हुए तथा उक्त नाबालिक लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया था।

जिसके बाद आज रोटरी ऋषिकेश सेंटर के सदस्यों ने चालक को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय सकलानी,  विजय पाल रावत, विजय रावत,  राजीव खुराना, सचिव विकास गर्ग, कोषाध्यक्ष देवव्रत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार तायल, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पवार ,सीए संकेत गोयल ,हैप्पी गावड़ी सहित ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा उर्फ टीटू आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *