नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर सुभाष क्लब ऋषिकेश की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का हुआ अयोजन 


ऋषिकेश 23 जनवरी। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती के अवसर पर सुभाष क्लब ऋषिकेश  की ओर से इक पुष्पांजलि, भावांजलि एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का अयोजन  किया गया ।
कोविड-19 की गाइड लाइनों के अनुपालन में तथा चुनाव आचार सहिता के चलते इस कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से सुभाष चौक ऋषिकेश पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में सुभाष क्लब के वरिष्ठ सदस्य योगेश शर्मा ने नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  नेता जी का जन्म 23 जनवरी 1897 कटक उड़ीसा में हुआ था , वह आजादी के गरम दल के नायक थे नेताजी का मानना था कि आजादी अहिंसा के मार्ग पर प्राप्त नहीं हो सकती उसके लिए हमें संघर्ष करना होगा इसलिए उन्होंने नारा दिया कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ” और इसी मार्ग पर चलते हुए उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।जिससे अग्रेजों के दांत खट्टे हो गए और उन्होंने भारत देश आजाद करने का निर्णय लिया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ने कविता पाठ करते हुए कहा कि ” शीश झुकाकर अम्बर तुमको अर्पित श्रद्धा सुमन ,हे ! तेजस्वी ओजस्वी मानव तुमको हमारा शत शत नमन । तथा हमें उनके आदर्शो पर चलना चाहिए ।

इस अवसर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राहुल शर्मा, दिनेश गुप्ता, योगेश शर्मा, राकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, पंकज जैसवाल, विष्णु गुप्ता, प्रदीप, विश्वास जोशी, विजय सिंघल, ललित सक्सेना, प्रखर शर्मा, शिखर शर्मा, साकेत शर्मा, रचित गुप्ता, लव गुप्ता, कुश गुप्ता, संदीप सक्सेना, मुंशीराम शर्मा, गोपाल पाण्डेय , हैप्पी गवाड़ी, सीताराम बंटी,राजू आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *