पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान को समिति ने नकद पुरुस्कार से किया सम्मानित


ऋषिकेश,02 अप्रैल ।जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं स्वजल देहरादून द्वारा आयोजित नगर निगम ऋषिकेश व विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रयासों से जनपद सहित ऋषिकेश में आयोजित गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण पर 16 मार्च से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़े के समापन के अवसर पर जिला गंगा सुरक्षा समिति व स्वजल देहरादून ने पीजी कालेज ऋषिकेश के सभागार में कोविड नियमो का पालन करते हुए स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों सहित पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन में भाग लेने वाले लोगों सम्मानित कर उनके कार्यों की स्वजल परियोजना के प्रबंधक/जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने सराहना की।जिला गंगा सुरक्षा समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला विकास अधिकारी देहरादून ने स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता रैली,नुक्कड़ नाटक, जनचेतना गोष्ठी,हस्ताक्षर अभियान, चित्रांकन प्रतियोगिता और निबन्ध प्रतियोगिताओं के प्रबंधन की रूप रेखा तैयार की थी।जिसमे ऋषिकेश क्षेत्र के राजकीय कन्या इण्टर कालेज ऋषिकेश व हरिश्चंद्र कन्या विद्यालय की छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता और चित्रांकन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की।जबकि राजकीय महाविद्यालय के
छात्र- छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया था।इस अवसर पर प्रतिभागियों को गंगा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिलागंगा सुरक्षा समिति और स्वजल देहरादून की ओर से जूट बैग और पुस्तकें और पैन भेँटकर सम्मानित किया गया।साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पणभाव और जनजागरूकता के लिए जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान को समिति की ओर से विशेष तौर पर इक्कावन सौ रुपये की नकद पुरुस्कार भेँटकर सम्मानित किया गया।जिला विकास अधिकारी देहरादून और स्वजल परियोजना के प्रबंधक सुशील मोहन डोभाल की ओर से पुरुस्कार स्वरूप जारी की गई यह सम्मान राशि नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त ने उन्हें कार्यक्रम में भेँटकर पर्यावरण के प्रति उनके सतत प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के क्रियान्वन में जनजागरूकता महत्वपूर्ण है।जिसे विनोद जुगलान बखूबी निभा रहे हैं।युवाओं को उनका अनुसरण करना चाहिए।
जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं गंगा स्वछता और पर्यावरण संरक्षण जनजागरूकता का संदेश देश के कोने कोने में पहुँचाने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।नगर निगम ऋषिकेश मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि टीमवर्क से ही हर कार्य में सफलता हासिल की जा सकती है।नगर निगम ऋषिकेश स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है।भविष्य में भी स्वच्छता के क्रम में जनजागरूकता आयोजन किए जाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पन्त नर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा वरना पर्यावरण संरक्षण के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जासकती है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति के सदस्य विनोद जुगलान ने कहा हमें पॉलीथिन उन्मूलन के लिए घर से शुरुआत करनी होगी बाजार जाने से पहले कपड़े के थैले साथ लेकर चलने की आदत डालनी होगी।उन्होंने यह नारा दिया कि-अपने गाँव- नगर को न करें मैला, साथ लेकर चलें थैला।इसके साथ ही स्वजल देहरादून के पेयजल और स्वच्छता संवन्यक डॉ हर्षमणि पन्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,डॉ हर्षमणि पन्त,प्रो.राजेश नौटियाल,डॉ सकुंज राजपूत,डॉ किरण जोशी,प्रो.राकेश भट्ट,शिक्षिका पुष्पलता जोशी,नगर निगम ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक सचिन रावत,एम आई एस एक्सपर्ट नवनीत चंद्रा,भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के अनिल चन्दोला,तनीषा अरोड़ा,श्रद्धा, रीमा मण्डल,गुंजन,आस्था पुरवाल,प्रिंसी नौटियाल,खुशबू,पीयूष जोशी,सचिन राणा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *