ऋषिकेश,30 जनवरी । विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई जा रही, अंग्रेजी शराब की 115 पेटी जनपद टिहरी गढ़वाल के एसओजी और पुलिस की टीम ने फकोट थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक प्लाट में खड़े ट्रक से बरामद की है। मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। शनिवार की देर रात एसओजी और पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही थी। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बांटने के लिए लाया गया था।
जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में एसओजी टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि क्षेत्र में शराब का जखीरा पहुंचाया गया है। जिस का दुरुपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चुनाव में किया जा सकता है। एसओजी प्रभारी देवराज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेंद्र नगर पुलिस की मदद से देर रात कार्यवाही करते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है।
नरेंद्र नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि शनिवार देर रात को नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के फकोट में यह शराब पकड़ी गई है। एक ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। जिसको गिनती करने में करीब दो घंटा लग गया। यह ट्रक मौके पर एक प्लाट में खड़ा था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने मनोज निवासी कंचु रानीचौरी टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम भी मामले पर नजर रखे हैं।
Leave a Reply