ऋषिकेश,03 अप्रैल । आईडीपीएल पुलिस चौकी के अंतर्गत 20 बीघा क्षेत्र में खड़ी ढलान में गन्ने से भरा एक ट्रैक्टर आज एक घर के दीवार में टक्कर मारकर पलट गया । जिसकी चपेट में आकर एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । जिस समय यह घटना घटी उस दौरान घर के लोग उस समय घर के अंदर ही थे ।और गनीमत रही ट्रैक्टर घर के अंदर नहीं घुसा। लेकिन दीवार को काफी नुकसान पहुंचा है। दरअसल ट्रैक्टर में चालक ने बताया कि वह हरिद्वार भोगपुर से ट्रैक्टर पर गन्ना बेचने के लिए एम्स ऋषिकेश के पास गन्ने का जूस बनाने वाले को गन्ना बेचने आ रहा था ।जूस वाले ने उसको 20 बीघा क्षेत्र से आने को कहा ट्रैक्टर चालक का कहना है ,कि उसे यह रास्ता नहीं पता था, और जैसे ही वह यहां ढलान पर ट्रैक्टर लेकर आया ट्रैक्टर का संतुलन खो बैठा और सीधे दीवार में टक्कर मारी और दीवार टूट गई। वहीं दूसरी तरफ इस तरह की घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश है स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल भी मौके पर पहुंची ।उनका कहना था कि इससे पहले एसडीएम को यहां से भारी वाहनों के एंट्री वर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और यहां बैरिकेडिंग या खंबा लगाने की मांग की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि यह रोड पीडब्ल्यूडी के अंदर आती है और 6 महीने से ऊपर हो गए लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं उन्होंने कहा कि कल वह फिर से स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे और एसडीएम से इस मामले पर उनके फोन पर वार्ता भी हुई है वही मकान मालिक संदीप राणा का कहना है कि हम लोग खौफ में यहां पर रहते हैं कोई वाहन रात में दिन में कभी भी यहां हमारे घर के अंदर घुस सकता है यहां से भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए साथ ही रोड भी यहां पर जो टूटी पड़ी है जिसकी वजह से कई बार दिन-रात कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं इस तरह की।वही घटना होने के बाद मौके पर चीता पुलिस भी पहुंची है और ट्रैक्टर को वहां से दूसरा ट्रैक्टर बुलाकर उस में गन्ने को शिफ्ट कर रास्ता आवागमन के लिए साफ किया जा रहा है।
Leave a Reply