ऋषिकेश में विधानसभा प्रत्याशी समेत कांग्रेस समर्थित व्यक्ति पर सोशल मीडिया द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने पर हुए मुकदमें दर्ज


ऋषिकेश 15 फरवरी।  ऋषिकेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 14 फरवरी 2022 कोहली मतदान मैं ऋषिकेश विधानसभा से एक प्रत्याशी समेत एक अन्य कांग्रेस समर्थित व्यक्ति द्वारा मतदान की गोपनीयता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भंग करने के विरुद्ध थाना कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर ली गई है।

डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता प्रभारी उड़नदस्ता 24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन 2022 ने कोतवाली  आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा स्वयं को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर तथा ललित सक्सेना द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में VVPAT में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला व हाथ का पंजा के निशान का स्लीप फेसबुक पर फोटो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग करने संबंधित दिया गया।

क्योंकि मतदान केंद्र बूथ पर इस प्रकार फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।  अतः प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों कनक धनाई एवं ललित सक्सेना के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-96/2022 धारा- 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *