नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद के आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया



ऋषिकेश 18 मार्च । आज नेहरू युवा केंद्र देहरादून के तत्वाधान में चंदेश्वर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में पड़ोस युवा संसद के आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम किया गया ।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप मे डॉक्टर कृष्ण कुमार उपरेती पर्यावरणविद तथा जिला युवा समन्वयक एम टोलिया और योगेश धस्माना पूर्व युवा समन्वयक और टीम यूथ सदस्य रहे ।

कार्यक्रम संयोजक प्रीति राय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया और ज्योति दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर चर्चा और स्वच्छता मिशन के मुद्दों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान लोगों को सामाजिक पहलुओं पर जागरूक किया और सबने अपने विचार रखें इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं में भविष्य को लेकर चिंतन किया गया और राष्ट्र के प्रति सजग किया गया।

इस मौके पर अमन पांडेय , संजीत कुमार , ओम राय , रोहित राम , अमित , नीरज , प्रीति , बल्लू , दीक्षा , पूजा , रीति आदि शामिल रहे