उत्तराखंड के आंदोलन मे क्रांतिकारी लोकगीत एवं कविताओं की अति महत्वपूर्ण भूमिका ।  #राजेे सिंह नेगी



    कविताओं ने उत्तराखंड के आंदोलन को धार देनेे में  अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

 

ऋषिकेश- 21 मार्च ।आज  विश्व कविता दिवस  पर  लोक भाषा और लोक संस्कृति के उत्थान के लिए वर्षों से कार्य कर रहे कवि हद्वय रखने वाले गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी नेे अपने विचार रखते हुए कहा  तरह कविताओं ने उत्तराखंड के आंदोलन को धार देनेे में     अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसी तरह हर भाषा अपने आप में महान है।उनके प्रचार प्रसार में कविताएं सशक्त माध्यम रही हैं।

रविवार को विश्व कविता दिवस के मौके पर उन्होंनेे कविताओ की महत्वता को बताते हुुुए  कहा कि कविताएं प्राचीन काल से ही न ही सिर्फ़ मानव मन को बल्कि समाज के विभिन्न मुद्दों को कलात्मक ढंग से कहने का एक ठोस तरीका रही हैं। भारत में ऋषि-मुनियों ने काव्य व छंदों में कितनी ही बातें कहीं हैं, कितना साहित्य चौपाई और दोहे में संजोया गया है। उन्होंने कहा कि 21 मार्च का यह दिन कविता के रूप में मानव सभ्यता के भीतर मौजूद भाषाओं की विविधता का उत्सव है। कविताओं ने सदा से ही अपने समय की गवाही दी है, मानव मन के राग गाए हैं और लोगों को जोड़ने का काम किया है। कितने ही आंदोलनों से लेकर पर्वों तक कविताएं ही एक स्वर के रूप में बाहर आती हैं। उत्तराखंड के गठन में भी क्रांतिकारी लोक गीतों एवं कविताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी के अनुसार विश्व कविता दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि विश्व में कविताओं के लेखन, पठन, प्रकाशन और शिक्षण के लिए नए लेखकों को प्रोत्साहित किया जाए। इसके जरिए छोटे प्रकाशकों के उस प्रयास को भी प्रोत्साहित किया जाता है जिनका प्रकाशन कविता से संबंधित है।

ऋषिकेश नगर निगम के पास सभी खर्चा किए जाने के बाद अभी तक 17 करोड़ 43 लाख बीस हजार बचे हैं



ऋषिकेश नगर निगम के पास सभी खर्चा किए जाने के बाद अभी तक 17 करोड़ 43 लाख बीस हजार बचे हैं

ऋषिकेश ,21.मार्च । नगर निगम ऋषिकेश की बोर्ड बैठक में वार्षिक बजट वर्ष 2021-22 पर चर्चा के दौरान सदन को बताया गया है कि नगर निगम की विभिन्न मदों से वर्ष 2019 -20 में वास्तविक आय 56 करोड़ 98 लाख 89 हजार 442 हुई है। जबकि अनुमानित मूल बजट वर्ष 2020- 21 का 44 करोड़ 35 लाख 6414 था ।जिसके परिपेक्ष में फरवरी 2021 तक बोर्ड को कुल आय 54 करोड़ 20 लाख 20 हजार 885 हुई ।जबकि अनुमानित बजट में यह आय 48 करोड़ 40 लाख 26 हजार 414 रखी गई थी ।बैठक में यह भी बताया कि बोर्ड ने विभिन्न मदों में वर्ष 2021 -22 के बजट में खर्च किए जाने का अनुमानित बजट 13 करोड़ 37लाख रखा है। बैठक में यह भी बताया कि नगर निगम बोर्ड को यह आय पालिका के अंतर्गत आने वाले भवन तथा भूमि कर के अतिरिक्त पशु तथा वाहन कर ,वेबसाइट शुल्क , पार्किंग ,विज्ञापन कर के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त की गई है। बैठक में बताया गया कि जहां नगर निगम द्वारा विभिन्न स्रोतों से आय की जा रही है ।वहीं खर्च भी प्रकाश ,बिजली सामान , जन स्वास्थ्य तथा औजारों के मदों में ,सफाई कर्मचारियों का वेतन, ठेके पर रखे गए आउटसोर्सिंग, स्वच्छता समिति सफाई की जाने के सामान इत्यादि पर किए गए हैं। कुल मिलाकर बोर्ड को बताया कि सभी खर्चा किए जाने के बाद बोर्ड के पास अभी ₹17,43,20,299 शेष बचे हैं।

ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को नगर निगम महापौर ने लिया वापस



ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को
नगर निगम महापौर ने लिया वापस
ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव के समर्थन में छह पार्षद भगवा कपड़े पहनकर पहुंचे सदन में

ऋषिकेश 21 मार्च । ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की विगत 15 मार्च को हुई बैठक में नगर निगम महापौर के ऋषिकेश को ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव पर हुई, स्थगित बैठक के बाद आज पुनः आयोजित बैठक में नगर निगम महापौर ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है। रविवार को बुलाई गई बैठक के दौरान भगवा का विरोध करने वाले सभी पार्षदों ने बोर्ड बैठक का जहां बहिष्कार किया वही कुछ पार्षदों ने  विपिन पंत, गुरविंदर सिंह ,राजेंद्र बिष्ट ,विजेंद्र मोगा, जयेश राणा, भगवा पगड़ी व वस्त्र पहनकर सदन में पहुंचे ।जिसमें बैठक प्रारंभ होने पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंईं ने पूर्व में लाए गए ,ऋषिकेश को और ऑरेंज सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव को वापस लेते हुए कहा कि वह इस प्रस्ताव को जनता के माध्यम से सदन में लाएंगे ।अभी फिलहाल इसको स्थिति कर 6 महीने बाद पुनः लाया जाएगा ।

वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बजट पर चर्चा कराए जाने की बात कही तो ,नगर निगम पार्षद देवेंद्र प्रजापति ने कोरम का हवाला देते हुए कहा कि बैठक में बजट का प्रस्ताव लाए जाने से पूर्व उस पर भी विचार करना चाहिए लेकिन उन्हें बैठक के नियम का पहाड़ा पढ़ाइए जाने के बाद बैठक प्रारंभ की गई । जिसमें नगर निगम ऋषिकेश का वार्षिक बजट वर्ष 2021 -22 पर विचार किया गया ।

 पुलिस उप निरीक्षक के रिश्वत लेने के बाद सीबीआई टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर घर पर मारा छापा



चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से  पुलिस उप निरीक्षक के रिश्वत लेने के बाद सीबीआई टीम ने ऋषिकेश श्यामपुर घर पर मारा छापा

ऋषिकेश, 21 मार्च । शनिवार की देर रात सीबीआई की 4 सदस्य टीम ने चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए, पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक को गिरफ्तार किए जाने के बाद ऋषिकेश गुमानीवाला स्थित उसके निवास पर छापा मारा ।जिसमें पुलिस ने उसके घर से एक डायरी बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश श्यामपुर गुमानीवाला निवासी वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी को चंडीगढ़ में एक टैक्सी चालक से धोखाधड़ी के मामले में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद सीबीआई की चार सदस्यों की टीम के अतिरिक्त दो महिला कांस्टेबलों के साथ 9:30 बजे ऋषिकेश कोतवाली पहुंची, जहां उनके द्वारा औपचारिकताएं पूरी करने के बाद टीम सीधे श्याम पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील प्रसाद चमोली से मिली, और उसके बाद सीबीआई निरीक्षक सुनील लखेड़ा के नेतृत्व में टीम ने हेमंत खंडूरी के निवास गुमानीवाला श्यामपुर गली नंबर 28 पर छापामारी की। जहां टीम को पारिवारिक सदस्यों में हेमंत खण्डूरी की मां मिली। जिनसे टीम के सदस्यों ने आवश्यक जानकारी जुटाई, जिसके बाद टीम को उसके घर से आवश्यक दस्तावेजों में मात्र एक डायरी बरामद हुई ,जिसे लेकर टीम सीधे देहरादून वापस लौट गई ,बताते चलें कि उक्त मामले में देहरादून कैंट में मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई की टीम हेमंत खंडूरी के घर पर लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक छानबीन करती रही। सीबीआई की छापेमारी के बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मची है।

परिजनों से लड़कर युवक ने हाथ व गले की नसें काटी



ऋषिकेश,21 मार्च ।पारिवारिक झगड़े के कारण ऋषिकेश पहुंचे एक युवक ने संयुक्त रोटेशन बस अड्डे पर स्थित एक होटल के कमरे में हाथ व गले की नस काटकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर घायल युवक को राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल पर सूचना मिली थी , कि बस अड्डे पर स्थित राजकमल होटल में एक युवक ने कमरा किराए पर लिया था। लेकिन काफी देर तक होटल के मैनेजर द्वारा बार-बार दरवाजा खटकाने पर भी कमरा नहीं खोला गया। जिस पर पुलिस टीम ऋषिकेश ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया, तो दरवाजा नहीं खोला। जिस पर दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो अंदर युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। दोनों हाथ की नसें तथा गले की नस कटी हुई थी।उसकी सांसे चल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत उक्त व्यक्ति को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।युवक का नाम चिंटू कुमार (27 वर्ष)पुत्र मोहन प्रसाद निवासी 1146/ 42 फ्लोर ग्राउंड जगदंबा कॉलोनी झील-काली विहार कादीपुर दिल्ली है।
उक्त व्यक्ति के परिजनों को जब बताया तो उन्होंने बताया कि वह घर से लड़कर गुस्से में ऋषिकेश गया था।

संतों की तीर्थ नगरी को भगवा किये जाने का विरोध कर रहे, पार्षदों के विरुद्ध संत मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले



संतों की तीर्थ नगरी को भगवा किये जाने का विरोध कर रहे, पार्षदों के विरुद्ध संत मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले

ऋषिकेश,20 मार्च । संतो की तीर्थ नगरी ऋषिकेश को नगर निगम द्वारा भगवा बनाए जाने की मुहिम के चलते वार्ड सभासदों के विरोध किए जाने को लेकर अखिल भारतीय संत समिति पूरी तरह मुखर हो गई है जिसके एक प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात कर भगवा नगरी बनाए जाने का विरोध करने वाले नगर निगम पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य ने मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद बताया कि भाजपा के पार्षदों द्वारा भगवामय ऋषिकेश के विरोध को लेकर संपूर्ण संत समाज में रोष व्याप्त है। संत समाज चाहता है कि भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक भगवा रंग ऋषिकेश को शीघ्र प्राप्त हो।
स्वामी दयाराम दास जी महाराज ने मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संत समाज सदैव से ही आशान्वित रहा है परंतु अब प्रतीक्षा का समय नही है।महासचिव स्वामी अखंडानंद ने कहा कि भगवामय राष्ट्र का शुभारंभ संत नगरी ऋषिकेश से ही होगा।
संतो ने एक स्वर में कहा कि भाजपा अपने ऐसे पार्षदों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करे। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर स्वामी दयाराम दास , स्वामी गोपाल आचार्य स्वामी अखंडानंद स्वामी लोकेश दास पंडित रवि शास्त्री आदि संत समाज केे प्रतिनिधि मौजूद रहे।

फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम के खिलाफ आठवें दिन भी चिता पर लेट कर किया विरोध प्रकट



ऋषिकेश, 20 मार्च । चिता कर लेट कर नगर निगम का विरोध कर रहे, फुटकर फल व सब्जी विक्रेता समिति का धरना पिछले आठ दिनों से लगातार जारी रहा,इस अवसर पर चिता पर लेट का प्रदर्शन करने वाले सब्जी विक्रेता सुभाष गुप्ता ने स्वयंसेवी के रूप में अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश को 1 वर्ष बीतने के बाद भी गरीब सब्जी विक्रेताओं को स्थान विहीन रखने से कोई गुरेज नहीं है ।नगर निगम ऋषिकेश जनता का प्रतिनिधि न होकर अब भक्षक की भूमिका में आ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां केंद्र व राज्य की लोकप्रिय सरकार को नगर निगम के जन विरोधी कार्यो पर अंकुश लगाना चाहिए तथा नगर निगम को निर्देशित करना चाहिए ,कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय फेरी नीति के अंतर्गत सभी पथ विक्रेताओं को प्रदत्त सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी वही वह उनका शोषण कर रही है ।जिससे तमाम सब्जी विक्रेताओं में नगर निगम के खिलाफ रोष व्याप्त है।
इस अवसर पर धरने को समर्थन देने वालों ने राजू गुप्ता” धीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ,नरेंद्र गुप्ता ,हेमंत कुमार, राकेश गुप्ता, मनभोग गुप्ता ,रामचरण गुसाईं, गणेश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,ऋषि राम गुसाई , सोनू गुप्ता ,अजय ,राधा ,कृष्णा ,शिवशंकर जयसवाल ,अनुरोध गुप्ता, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

सतपाल महाराज और उनकी पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन , टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह: महाराज



देहरादून। 20 मार्च । प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने आज प्रातः सीएमआई अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस टीके की डोज लगवाई।
टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज करते हुए माह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्‍स पहुंचकर टीका लगवाया था। इसी अभियान के तहत प्रदेश के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने आज प्रातः 11 बजे सीएमआई अस्पताल में जाकर अस्पताल के डायरेक्टर डा. आर. के. जैन, डा. महेश कुलियाल और सीएमएस डा. अजीत गैरोला की देखरेख में कोरोना वायरस टीके की डोज लगवाई।
सतपाल और उनकी पत्नी अमृता रावत को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज उन्हें 28 दिन बाद दी जाएगी।
इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माह के प्रारम्भ में दूसरे चरण के टीकाकरण की शुरुआत की थी। उन्होने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर पूर्व में भ्रामक प्रचार के चलते लोगों में भय की स्थिति थी लेकिन जब प्रधानमंत्री जी ने स्वयं एम्स जाकर टीका लगवाया तो उसके बाद से लोगों में टीकाकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महाराज ने कहा कि भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया। 1 मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि खास बात यह है कि दूसरे चरण में सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। निजी अस्पतालों में वैक्सीन के एक डोज की कीमत केंद्र सरकार ने अधिकतम 250 रुपये तय की है। जबकि सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन पहले की तरह फ्री रहेगी।

ऋषिकेश क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, का कार्य होगा -प्रेमचंद



ऋषिकेश 20 मार्च ।विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में जल्द ही लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने, पोलो को बदलने नए नये तारों को लगाए जाने का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।
यह जानकारी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक के बाद दी ।बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुंभ मेले के दौरान एवं यात्रा सीजन में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो एवं क्षेत्र में कहीं भी विद्युत आपूर्ति को लेकर कोई भी समस्या नहीं रहेगी ।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों के संग विद्युत विभाग द्वारा विगत वर्ष क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा की एवं नए होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की।विधानसभा अध्यक्ष के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष 3 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30 नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं एवं 5 ट्रांसफार्मर लगाए जाने पर कार्य प्रगति पर है, वही 120 सड़े गले पोलो को बदलकर नए पोल लगाए गए एवं 17 किलोमीटर पुराने तारों को बदलकर नये विद्युत तार लगाए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि प्रतीत नगर, रायवाला, खंडगांव, गोहरीमाफी, गुमानीवाला, भट्टूोवाला, श्यामपुर, खदरी, खड़क माफ, गडी मयचक, खैरी कला, छिद्दरवाला, साहबनगर आदि क्षेत्रों में कार्य किए गए हैं।विद्युत विभाग के अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी कि इस वित्तीय वर्ष में चार ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 3 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने, 150 पोलों को बदलने एवं 13 किलोमीटर विद्युत लाइन को सिंगल फेज से थ्री फेस किए जाने के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।वहीं अधिकारियों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को जानकारी दी गई है कि कुम्भ योजना से ऋषिकेश क्षेत्र में अभी तक 87 लाख रुपए की लागत से पार्किंग स्थलों में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं कुछ कार्य प्रगति पर है।
बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता डी पी सिंह, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीओ अरविंद नेगी, एसडीओ प्रवीण सिंह मौजूद थे।

वर्ष 2022 तक नगर निगम में शामिल किए गए 14 वार्डों की 50हजार जनता को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी



जल संस्थान ने 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई योजना

ऋषिकेश 19 मार्च:-वर्ष 2022 तक नगर निगम में शामिल किए गए 14 वार्डों की 50 हजार जनता को पीने को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध हो जाएगा ।जिसके लिए उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून ने कवायद शुरू कर दी है । जिस पर 67करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए शुक्रवार को उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून द्वारा आयोजित विश्व बैंक की पेयजल योजना का मास्टर प्लान में अवलोकन सुझाव एवं आपत्तियों हेतु समस्त स्टेकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन ऋषिकेश हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्मृति वन में किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ओर नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई ने किया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई ने कहा कि चयनित क्षेत्रों में मास्टर प्लान के माध्यम से पेयजल, स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों को सम्मिलित कर मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिए जाने से पूर्व स्थानीय शहरी निकायों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों एवं परियोजना से लाभान्वित निवासियों के साथ विचार विमर्श कर आम राय सुझाव एवं आपत्तियों के निराकरण को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।उन्होंने कहा कि जहां भी जिस जनप्रतिनिधि को जो सुझाव देने हैं वह अपने सुझाव देकर अपने सुविधा अनुसार योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। इस कार्यक्रम पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि छीदद़रवाला, रायवाला, खदरी, गुमानीवाला के अतिरिक्त नगर निगम क्षेत्र के 14 वार्डों की 50हजार जनता को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह योजना 67 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएगी जिसकी निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।30 साल तक की जनसंख्या के अनुमान को लेकर यह योजना बनाई गई है जिसमें 24 घंटे निर्विवाद रूप से पानी चलता रहेगा । जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमीत रमोला ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र में 8 नलकूप के अतिरिक्त 6 टैंक बनाए जाएंगे जिनके कारण क्षेत्र में रहने वालेे दो मंजिल पर लोगों को 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध होगा। यह योजना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मैं लागू होगी । यह योजना आगामी 30 वर्षों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है ।इस अवसर पर नगर निगम महापौर अनीता ममगांई नेे कहा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर जल हर घर नल को आगे बढ़ाते हुए जल संस्थान के अधिकारियों ने जिस गति सेेे इस योजना को जमीन पर उतारे जाने का प्लान तैयार किया है वह सराहनीय है । जिसके लिए वह भी प्रयासरत थी । इस योजना के बढ़ने के बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही पानी की बर्बादी भी रुकेगी । आने वाली गर्मी में पेयजल की समस्या सेेे निजात मिलेगी। इस अवसर पर नगर निगम की मेयर अनीता मंमगाई, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद अनीता प्रधान, ममता नेगी, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला, दीपक शर्मा, जगत सिंह नेगी, सुभाष बाल्मीकि, गुरविंदर सिंह आदि लोग उपस्थित थे।