ऋषिकेश : नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों को रौंदा, चंद्रभागा पुल पर कार के टायर फटने से अनियंत्रित होकर रेलिंग से हुई भिड़ंत,



ऋषिकेश 16 फरवरी। तपोवन से ऋषिकेश की ओर आ रहे नशे में धुत एक कार चालक ने तेज गति से कार को चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि किसी जान-माल को किसी तरह की हानि नहीं पहुंची।   चंद्रभागा पुल पर टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलटने से बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। ड्राइवर के खिलाफ भी चालान कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

         प्राप्त जानकारी के अनुसार तपोवन से एक चालक नशे में धुत होकर कार को ऋषिकेश की ओर लेकर निकला। इस दौरान चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। कई लोगों ने चालक का पीछा करने की कोशिश की, मगर रफ्तार तेज होने की वजह से कार चालक आंखों से ओझल हो गया। कुछ ही देर में चालक चंद्रभागा पुल के पास पहुंचा। जहां टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क पर पलटती इससे पहले पुल पर लगी रेलिंग की दीवारों से टकराकर कार रुक गई। मौके पर लोगों ने चालक को बाहर निकाला और उसके वीडियो बनानी शुरू कर दी। नशे में धुत चालक बात करने में भी असहज नजर आया। सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर सीज कर दी जबकि चालक के खिलाफ भी चालान काट कानूनी कार्रवाई की है।

ऋषिकेश ढलवाला गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी मशीन के बीच में आकर हुआ घायल , गंभीर हालत देखते हुए हायर  सेंटर रेफर



ऋषिकेश, 16 फरवरी ।।ढाल वाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी मशीन के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हाय सेंटर के लिए रेफर कर दिया है ।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ढाल वाला स्थित गत्ता.बनाने की प्रेस्टीज ओनिडा फैक्ट्री मैं कार्यरत कर्मचारी मुकेश 27 वर्ष मशीन में काम कर रहा था ,कि अचानक वह मशीन के बीच में गत्ता प्रेस करने वाली डाई के बीच में फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

जिसे उसके दोस्त भुवन चंद्र द्वारा उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जंहा उसकी हालत गंभीर बनी है ।

ऋषिकेश: स्कूटी सवार युवती आटो की चपेट में आकर हुई घायल, हालत गंभीर बनी हुई



स्कूटी सवार युवती आटो की चपेट में आकर हुई घायल

ऋषिकेश, 16 फरवरी  ।ऋषिकेश- हरिद्वार मार्ग स्थित काले की ढाल पर स्कूटी सवार एक युवती सामने से आ रहे, ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह   गीता नगर गली नंबर 1 कॉलोनी निवासी दीपशिखा 26 वर्ष पुत्री शशिकांत अपने घर से ऋषिकेश की ओर आ रही थी ,कि काले की ढाल पर सामने से आ रहे ऑटो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई ।

जिसे रोहित नामक युवक उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी है ,जिसका उपचार जारी है।

 

ऋषिकेश: गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी मशीन के बीच में आकर हुआ घायल, गंभीर हालत देख किया हायर सेंटर रेफर



ऋषिकेश, 16 फरवरी ।ढाल वाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में कार्यरत एक कर्मचारी मशीन के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है ।

राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ढाल वाला स्थित गत्ता.बनाने की प्रेस्टीज ओनिडा फैक्ट्री मैं कार्यरत कर्मचारी मुकेश 27 वर्ष मशीन में काम कर रहा था ,कि अचानक वह मशीन के बीच में गत्ता प्रेस करने वाली डाई के बीच में फंस गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

जिसे उसके दोस्त भुवन चंद्र द्वारा उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जंहा उसकी हालत गंभीर बनी है ।

ऋषिकेश आवास विकास कॉलोनी में फिर से आ धमका गुलदार, पूर्व में भी कई बार हो चुकी है कॉलोनी में गुलदार की आवाजावी



ऋषिकेश 16 फरवरी : ऋषिकेश क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में देर शाम एक गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया है। आवास विकास कॉलोनी में टावर वाली वाली में गुलदार एक मकान  के घर  के बहार  बैठा हुआ आराम फरमा रहा था। जैसे ही पड़ोसियों ने गुलदार को देखा उनमें हड़कंप मच गया।

तुरंत अगल बगल के लोगों ने  फ़ोन के माध्यम से वन विभाग को सूचना दी गयी।ऋषिकेश रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने तुरंत अपनी रात्रि टीम को भेजा मौके पर. स्थानीय निवासी रोली वर्मा ने वन बिभाग को सुचना दी. तुरंत वन बिभाग की टीम पहुंची मौके पर पहुँचने से पहले गुलदार वहां से चला गया. वहीँ घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं।

आवाज की दुनिया के बप्पी लहरी( बप्पी दा) ने भी स्वर कोकिला लता मंगेशकर के बाद दुनिया को कहा अलविदा



ऋषिकेश /मुंबई 16 फरवरी। सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी  के निधन की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

अस्पताल में ही बप्पी लहरी ने अंतिम सांस ली है। 69 साल के बप्पी लहरी के निधन की खबर किसी शॉक की तरह ही है। बीते दिनों ही संगीत की दुनिया का सबसे खूबसूरत सितारा कही जाने वाली लता मंगेशकर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया ।

और अब बप्पी लहरी को लेकर आ रही यह खबर इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अभी तक बप्पी लहरी के निधन की वजह सामने नहीं आ पाई है।  बप्पी दा के नाम से मशहूर  बप्पी लहरी ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धुन और गानों से एक अलग तरह का ही राग छेड़ा था।

सेल्फी के शौक में रायवाला थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर युवक ने गवांई जान



ऋषिकेश 14 फरवरी।  रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने के दौरान एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है । जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के मुताबिक कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक के पास एक युवक जख्मी हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक काफी नशे में है। जो पटरी पर खड़ा होकर ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहा था। जिसे लोगों ने मना भी किया लेकिन युवक नशे में होने की वजह से नहीं माना। देखते ही देखते युवक ट्रेन से टकरा गया और लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।

पुलिस ने जख्मी हालत में युवक को सरकारी अस्पताल हरिद्वार की भिजवाया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि युवक की पहचान मयंक जोशी पुत्र वीरेंद्र जोशी निवासी खड़खड़ी हरिद्वार के रूप में हुई है।

मामले की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में जांच की जा रही है।

नरेंद्र नगर में मतदान करने जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत, तो वहीं दूसरी ओर मतदान कर्मचारी को मतदान केंद्र पर आया हार्टअटैक, हालत गंभीर



ऋषिकेश 14 फरवरी। नरेंद्रनगर टिहरी में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे। वीर सिंह चौंपा मतदान केंद्र की सीढ़ी पर ही पहुंचे थे, कि उसके सीने में दर्द उठने लगा। साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठाकर रखा, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डा. शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह का पहले से उपचार चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक था।

वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी में एक मतदान कर्मचारी को मतदान के बूथ पर हार्ट अटैक आया। ओखलकांडा-खनस्यूं के रीखाकोट गांव में मतदान ड्यूटी पर थे। हार्ट अटैक के कारण कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।  जिस पर कर्मचारी को एयर एंबुलेंस से हल्द्वानी लाया गया है।

नरेंद्रनगर के पसर गांव में गुलदार ने व्यक्ति को बनाया निवाला, ग्रामीणों में फैली दहशत



 

ऋषिकेश, 14 फरवरी । नरेंद्र नगर ब्लॉक के सर गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
धामन्दस्यू पट्टी के पसर गांव में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। सोमवार की सुबह पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ भगत अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के बाद सूर्य अर्घ्य चढ़ा रहे थे।

तभी गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार उन्हें घसीट कर ले गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि राजेंद्र सिंह उर्फ भगत घर में अकेले रहते थे। घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए, राजेंद्र सिंह उर्फ भगत की तलाश की गई।

घसीटने के निशान को देखते हुए ग्रामीणों ने जंगल में तलाश की। घर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंगल में राजेंद्र सिंह उर्फ भगत का शव बरामद किया गया। सुरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गुलदार सक्रिय है। गुलदार कई व्यक्तियों पर हमला कर चुका है।

बीती रात भी गुलदार ने फसर गांव में स्थानीय निवासी वीर सिंह पर हमला किया था। जिससे वह घायल हो गए। 28 जनवरी को भी गुलदार ने गांव के समीप ही एक महिला को मार डाला था। उन्होंने बताया कि आदमखोर गुलदार के सक्रिय होने से लोग बच्चों को भी स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।

पुलिस ने 5 दिन से लापता देहरादून के युवक का शव पांचवें दिन ऋषिकेश गंगा से किया बरामद



ऋषिकेश,13 फरवरी । पिछले 5 दिनों से इसमें परिस्थिति में गायब देहरादून के गुरु तेग बहादुर रोड निवासी एक युवक का शव लक्ष्मण झूला पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश चीला बैराज के समीप गंगा से बरामद कर लिए जाने के उपरांत परिजनों को दी गई सूचना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त हो गया है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि नौ फरवरी को प्रखर पाल ( 22 वर्ष) पुत्र डीके पाल , 17 तेगबहादुर रोड देहरादून से लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली डालनवाला में लिखी गयी थी। 11 फरबरी को प्रखर पाल की स्कूटी पशुलोक बैराज में देखी गयी। जिस आधार पर सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह बैराज की ओर पैदल गया है।

इस सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ढालवाला मुनिकीरेती से सब इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में बैराज में सर्चिंग व डाइविंग शुरू की गई। डीप डाइवर कान्स्टेबल अनूप सिंह ने लगभग 30 फीट गहराई जाकर सर्चिंग के दौरान प्रखर पाल के शव को बरामद किया।

शव को पुलिस के सुपर्द किया गया। पुलिस की ओर से स्वजन को सूचित किया गया है। एसडीआरएफ टीम एसआइ कवीन्द्र सजवाण,मातबर सिंह,रविन्द्र सिंह,अनूप सिंह,अर्जुन सिंह,अमित कुमार शामिल रहे।