ऋषिकेश: अब लाशों में भी फूंकने लगी जान  , राजनीति का गिरता स्तर , झूठी संवेदना के ऊपर खेली जा रही राजनीति



ऋषिकेश 9 फरवरी। विधानसभा चुनाव में राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा शायद किसी को उम्मीद भी नहीं होगी। हादसे में भी राजनीति बाज नहीं चूक रहे हैं। घटना मंगलवार रायवाला थाना क्षेत्र की है, जब हाईवे के किनारे 108 सेवा को दुर्घटना की सूचना मिली।

मेडिकल टीम मौके पर पहुंची वहां एक बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़ा था। जिस पर रायवाला पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने चीता टीम को मौके पर भेजा। इस बात की पुख्ता तौर पर पुष्टि हो गई थी कि मौके पर मिला बुजुर्ग दम तोड़ चुका है। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को शिनाख्त होने एम्स की मोर्चरी में पहुंचा दिया। जिसकी सूचना रायवाला पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को दी गई थी।

थानाध्यक्ष भुवन चंद पुजारी के मुताबिक मृतक के पास से कुछ भी पहचान पत्र नहीं मिला है।

अब देखो चुनावी मौसम है और राजनीति का स्तर कितना नीचे गिर गया है। स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जी ने मंगलवार रात 10:00 बजे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली।

 

दुर्घटना स्थल पर 108 के पास विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जी खड़े हैं। नीचे सड़क पर एक बुजुर्ग पड़ा हुआ है, जिसे यह घायल बता रहे हैं। पोस्ट के मुताबिक विधायक जी देर रात तक चिकित्सक के संपर्क में है जोकि उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना भी कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि घटना की सही जानकारी किए बिना क्यों इस तरह से अपने को लोग संवेदनशील दर्शाने का काम कर रहे हैं। जवाब साफ है राजनीतिक बयार है वोट का सवाल है।

 

ऋषिकेश आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा खाई में, 2 लोगों की मौके पर ही हुई मृत्यु, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल



ऋषिकेश/ श्रीनगर 3 फरवरी।  ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे मार्ग पर  आज एक ट्रक जोकि श्रीनगर से ऋषिकेश आ रहा था, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें सवार 9 लोगों में से दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में मरने वालों का सिलसिला थम नही रहै है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तीनधारा को सूचना मिली कि देवप्रयाग तीनधारा के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है, जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से आरक्षी संतोष रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उपरोक्त वाहन एक ट्रक यू के 07 टी ए 4601 है, जो कि श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था। चौकी बचेलीखाल क्षेत्र भरपूर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे 09 लोग सवार थे, जिसमे से 02 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई व 07 लोग से घायल हो गए।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। तथा मृत लोगों से शव को रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों में राहुल सैनी पुत्र धर्म सिंह सैनी निवासी टांडा महिलाज नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष, दिनेश कुमार पुत्र कलवा राम निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष, मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष, सतीश पुत्र ना मालूम निवासी नजीबाबाद उम्र 32 वर्ष, विपिन कुमार पुत्र धर्मवीर निवासी गांमणि नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, उमेर पुत्र समसुद्दीन निवासी सराय हरिद्वार वीरेन्द्र पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम टांडा नजीबाबाद उत्तर प्रदेश शामिल हैं।।

फ्लाई ओवर पर बाइक सवार दो युवक सामने से आ रहे, ऑटो टेंपो से टकराकर हुए घायल



ऋषिकेश,0 3 फरवरी  । लाल तप्पड़ पुलिस चौकी अंतर्गत फ्लाई ओवर पर बाइक सवार दो युवक सामने से आ रहे, ऑटो टेंपो से टकराकर घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 8:00 बजे डोईवाला की ओर से हरिद्वार की ओर बाइक पर सवार छिद्रवाला निवासी दीपक 28 वर्ष शूरवीर सिंह निवासी छिद्दर वाला और उसका साथी संजय 35 वर्ष पुत्र बेताल सिंह रावत निवासी छिद्दर वाला बाइक पर सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे ।

कि लालप्पड़ स्थित फ्लाईओवर पर सामने से आ रहे एक ऑटो से जा टकराये जिसके कारण दोनों युवक घायल हो गए ,जिन्हें घायल अवस्था में आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया ।जहां उनका उपचार जारी है ।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक हुआ घायल



ऋषिकेश ,28 जनवरी  ।थाना मुनी की रेती क्षेत्र अंतर्गत जानकी पुल के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पैदल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे राजू 32 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी अज्ञात पैदल जानकीपुल की और जा रहा था।

कि पीछे से तेज गति से जा रहे ,एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा बेहोशी की हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक हुआ घायल



ऋषिकेश ,28 जनवरी ।थाना मुनी की रेती क्षेत्र अंतर्गत जानकी पुल के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पैदल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे राजू 32 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी अज्ञात पैदल जानकीपुल की और जा रहा था ।

कि पीछे से तेज गति से जा रहे ,एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा बेहोशी की हालत में उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

 

ऋषिकेश:   चंद्रभागा पुल के समीप 21 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई मौत, साथी की गंभीर रूप से घायल होने पर स्थिति बनी नाजुक



ऋषिकेश 26 जनवरी । ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर मंगलवार की देर रात चंद्रभागा पुल के निकट मोटरसाइकिल सवार की सामने से आ रहे, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे उपचार हेतु जॉली ग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास कॉलोनी निवासी यश त्यागी 21 वर्ष पुत्र महेश त्यागी अपने साथी चंद्रेश्वर नगर निवासी रवि कांत पुत्र रमाकांत के साथ लक्ष्मण झूला की ओर से मोटरसाइकिल से आ रहे थे, कि चंद्रभागा पुल के निकट सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए।

दोनों को राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 द्वारा उपचार हेतु लाया गया। जहां यश त्यागी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और रविकांत के गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के लिए जॉली ग्रांट के लिए रेफर किया गया है। जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है ःतथा मामले की जांच कर रही है वही एक और अज्ञात 10 वर्षीय बच्चे को घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

ऋषिकेश से जा रही यात्री बस ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलटी , पांच यात्री हुए घायल



ऋषिकेश, 24 जनवरी । ऋषिकेश से पौड़ी जा रही एक बस के देवप्रयाग के निकट ब्रेक फेल होने के कारण पलट जाने के परिणाम स्वरूप बस में सवार 5 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक यात्री बस संख्या UK12PB-0144 जो ऋषिकेश से पौड़ी जा रही थी, समय करीब 2:30 बजे जनपद टिहरी ‎गढ़वाल के देवप्रयाग के समीप पौड़ी तिराहे के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गयी। बस में क़रीब 20-22 यात्री सवार थे जिनमे से 05 यात्रियों को हल्की फुलकी चोटें आयी हैं।

दुर्घटना में किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा संजय मिश्रा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सी0एच0सी0 सेंटर बागी अस्पताल ले जाया गया है।

बस में घायलों के नाम विनोद कुमार पुत्र मस्तराम 41 निवासी धनाल्ग, पोस्ट-बलड़ा, जिला मंडी हिमाचल, बंशीलाल पुत्र मायाराम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खरसाड़ा, पोस्ट बाड़ा, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश,अंकुश पुत्र गोपाल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी श्रीनगर रोड पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड,सवीना पुत्री दिलबर सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला ,सुरजी देवी पत्नी स्व0 गजे सिंह उम्र 85 वर्ष निवासी ऋषिकेश छिद्रवाला बताए गए हैं।

ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर देर रात 3 कारो की हुई भीषण टक्कर, टकराने के बाद कार पलटी, 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल



ऋषिकेश 22 जनवरी। शुक्रवार देर रात ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर साथ मोड़ पर तीन कारें आपस में टकरा गयी, जिसमें एक कार पलट गई घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है, जहां तीनों का उपचार चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात शुक्रवार की है  ऋषिकेश-देहरादून रोड पर सात मोड़ के पास  दो कार आमने-सामने टकरा गई। बताया जा रहा है दोनों वाहनों की गति अत्यधिक तेज थी। घने कोहरे और अंधेरे के कारण पीछे से आ रही एक अन्य कार जोकि अत्यधिक गति मे थी वह भी इन दोनों दुर्घटना ग्रस्त कारो से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहीँ टक्कर लगने के बाद एक कार सड़क के किनारे पलट गई। 

इनमें से एक आल्टो कार पौड़ी से देहरादून जा रही थी,  जबकि डोईवाला की ओर से आ रही एक आइ-10 कार की इस कार से टक्कर हो गई। जबकी अन्य  एक तीसरी कार भी इन से टकराकर सड़क के किनारे पलट गई।

वाहन सवार यात्रियों ने किसी तरह से वाहन के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। जिन्होंने 108 पर सूचना की। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. दुर्घटना में तीन लोग तभी रूप से घायल  हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। दुर्घटना में आल्टो सवार अमन कंडवाल (25 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी विकास मार्ग पौड़ी, उसका चचेरा भाई अनिकेत कंडवाल (26) पुत्र उत्तम सिंह और दूसरे वाहन में सवार शरण सिंह (25) पुत्र विजय सिंह निवासी गली नंबर 9 गंगा नगर ऋषिकेश घायल हो गए। 

ऋषिकेश : चाय की दुकान के बाहर सोए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत



ऋषिकेश ,18 जनवरी ।ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में दुकान के बाहर सोए एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्यामपुर के पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया कि मगनलाल बहुगुणा (67 वर्ष) पुत्र कन्हैयालाल निवासी रूसा फार्म प्लांटेशन गुमानीवाला श्यामपुर बीते सोमवार को अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। रात्रि करीब 8:30 बजे श्यामपुर मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप के समीप एक चाय की दुकान में आकर वह बैठ गए। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। जिस कारण वह दुकान के बगल में स्थित टीन शैड के नीचे सो गए। दुकानदार ने उनसे घर का फोन नंबर मांगा मगर उन्होंने नहीं दिया। दुकानदार रात अपने घर चला गया। सुबह 9:00 बजे जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो दुकान के बगल में करीब तीन फीट नीचे फर्श में बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़े थे।

सूचना पाकर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग की स्कूटी पास में ही खड़ी मिली। बुजुर्ग के सिर में चोट का निशान था। संभवतः फर्श में ऊंचाई से गिरने के कारण उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

ऋषिकेश : होटल कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत



ऋषिकेश,10 जनवरी ।  थाना मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन स्थित होटल में कार्यरत एक कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि रविवार की देर रात 11:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गंगा सदन कैलाश गेट मुनी की रेती के पास एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, ।

उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कैलाश गेट मय एचपीयू कर्मचारी गणों के साथ मौके पर पहुंचे ।जिन्होने देखा कि गंगा सदन के पास एक व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल खम्बे से टकराकर कर चोटिल होने के कारण गंभीर घायल हो गया है। जिसको उपचार हेतु 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया।

प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति की मृत्यु के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होनी प्रतीत होती है । मृतक सिर पर हेलमेट पहने भी हुए था। मृतक की जेब से एक पर्स तथा एक मोबाइल बरामद हुआ है। पर्स में मृतक का आधार कार्ड, डीएल, फोटो पहचान पत्र तथा 10,850/-रुपये नगद तथा अन्य दस्तावेज बरामद हुये है। मृतक तपोवन से मोटरसाइकिल uk-07y-4051 पल्टीना से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। मृतक का नाम गंगाराम पुत्र द्रव लाल निवासी भट्टों वाला गुमानीवाला थाना कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून -उम्र 47वर्ष बताई गई है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि गंगाराम तपोवन स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता था जो कि रात को घर लौट रहा था कि उक्त घटना हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।