टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने  600 करोड़ रुपये के अप्रतिभूत बांड किए जारी 



ऋषिकेश 24 दिसंबर। टीएचडीसीआईएल ने 400 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ओप्‍शन के साथ 200 करोड़ रुपये के बेस साइज पर अप्रतिभूत बॉन्ड सीरीज-VII के इश्‍यू के माध्यम से सफलतापूर्वक धन जुटाया है। जिसका कुल इश्‍यू साइज 600 करोड़ रु. है और जिसकी अवधि 10 वर्ष है। इश्‍यू से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की चल रही और निर्माणाधीन परियोजनाओं की ऋण आवश्यकता को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए किया जाएगा क्योंकि कंपनी अपने विस्तार चरण में है।

बीएसई-इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म ने 600 करोड़ रुपये के लिए कूपन रेट 7.88% निकाला है। केयर और इंडिया रेटिंग्स द्वारा इन बांडों को एए “स्टेबल” की क्रेडिट रेटिंग दी गई थी। केवल 1 घंटे में बेस इश्यू साइज के लगभग 10 गुना ओवर-सब्सक्रिप्शन के साथ बिडिंग शानदार रूप से सफल रही। कंपनी को विभिन्न निवेशकों और प्रबंधकों से 600 करोड़ रुपये के कुल इश्‍यू साइज के मुकाबले 2059.50 करोड़ रुपये की बोली प्राप्त हुई। इन अप्रतिभूत बॉन्ड इश्यू के लिए निकाली गई दर बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह टीएचडीसीआईएल बॉन्ड में निवेशकों के बीच विश्वास को दर्शाता है।
उपरोक्त इश्यू के लिए बोली बीएसई के ईबीपी प्लेटफॉर्म के माध्यम से 23 दिसंबर 2022 को टीएचडीसीआईएल के कापोरेट कार्यालय ऋषिकेश से लगाई गई । इस अवसर पर श्री जे. बेहेरा, निदेशक (वित्त) एवं सीएफओ, श्री ए. बी. गोयल, मुख्‍य महाप्रबंधक(वित्त), श्री ए.के. गर्ग अपर महाप्रबंधक (वित्त), सुश्री रश्‍मि शर्मा, कंपनी सचिव तथा सुश्री हेमलता अग्रवाल, बीएसई प्रमुख उत्तरी क्षेत्र, लिस्टिंग बिक्री उपस्‍थित रहे ।

टीएचडीसीआईएल ने न केवल जल विद्युत उत्पादन में बल्कि नवीकरणीय ऊर्जा में भी देश भर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वर्तमान में टीएचडीसीआईएल को श्रेणी-I मिनी रत्न अनुसूची-ए सीपीएसयू का दर्जा प्राप्‍त है। 1587 मेगावाट के परियोजनाएं जिसमें जल विद्युत, पवन और सौर ऊर्जा शामिल है, प्रचालनरत हैं तथा 1444 मेगावाट क्षमता की जल विद्युत और 1320 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजनाएं विकास के अग्रिम चरण में हैं ।
अब तक टीएचडीसीआईएल ने बांड की कुल 7 सीरीज जारी की हैं और कारपोरेट ऋण बाजार से 6250 करोड़ रुपये की धनराशि जुटाई है। कंपनी के सभी इश्यू ओवर सब्सक्राइब हुए हैं और निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बांड की सभी सीरीज की सर्विसिंग सुचारू रूप से और समय पर चल रही है।
श्री जे. बेहेरा निदेशक (वित्त) ने कंपनी के परिचालन और वित्तीय निष्‍पादन तथा भविष्य की विकास संभावनाओं पर जबरदस्त भरोसा जताने के लिए निवेशकों को धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति ने उत्तराखंड के किसानों के साथ महाकौथिग मेले में किया प्रतिभाग उत्तराखंड में स्वरोजगार विकसित करना एवं किसानों की आय में बढ़ोतरी करना मात्र हमारा लक्ष्य- जगदीश भट्ट



 

 

टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं विकास नगर के किसानों ने उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से महाकौथिग मेले में हो रहे हैं लाभान्वित

देहरादून – 22 दिसंबर 2022- उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से दिल्ली में आयोजित हो रहे महाकौथिग मेले में उत्तराखंड के किसानों ने अपना स्टॉल लगाया। महाकौथिग मेले का आयोजन नोएडा सेक्टर 21 के स्टेडियम में किया गया है। इस मेले के माध्यम से उत्तराखंड के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के संस्थापक श्री जगदीश भट्ट ने इस मेले के माध्यम से अपने समिति से जुड़े हुए किसानों को लाभान्वित कर रहे हैं एवं उन सभी किसानों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे मेलों में उनके उत्पाद को प्रदर्शित एवं बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं विकास नगर के किसानों ने उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से इस मेले में अपने उत्पाद को प्रदर्शित किया एवं लाभान्वित हो रहे हैं। समिति के माध्यम से उत्तराखंड के उत्पादों में मुख्य रूप से मंडुआ, गहत, राजमा, झंगोरा, भटवानी, जख्या, चौलाई , अदरक, हल्दी, अरबी एवं विभिन्न प्रकार के आचार को स्टॉल पर रखा गया है एवं इन सभी उत्पादों को मेले में आए हुए लोगों बहुत पसंद कर रहे हैं।

जगदीश भट्ट ने उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से उत्तराखंड बचाओ आंदोलन का भी आगाज कर रहे हैं। जगदीश भट्ट ने कहा उत्तराखंड बचाओ आंदोलन हमारे तरफ से एक इनीशिएटिव्स है जिसके माध्यम से हम उत्तराखंड के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं, उत्तराखंड के लोग पलायन एवं बेरोजगारी का दर्द जो शह रहे हैं हम उन सभी पलायन हो रहें लोगों को इस उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के माध्यम से स्वरोजगार देना चाहते हैं एवं उत्तराखंड में जो किसान अपने उत्पादों को नहीं बेच पा रहे हैं उनको हम एक राष्ट्रीय स्तर का मार्केट भी मुहैया करा रहे हैं। हमारे समिति का यह पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम उत्तराखंड के किसानों के आय में काफी बढ़ोतरी करेंगे वही जो किसान अपना स्वरोजगार करना चाह रहे हैं उन्हें भी हम फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड एंटरप्रेन्योर्स के माध्यम से जोड़ेंगे तथा उनके लिए आवश्यकता अनुसार गोट फार्मिंग, डेयरी उद्योग, मछली पालन, मसाले की खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उचित ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करेंगे एवं उत्तराखंड के एंटरप्रेन्योर्स को हम एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौका देंगे जहां पर वे अपने आइडिया को प्रजेंट कर अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के इन्वेस्टर्स को आकर्षित कर सकते हैं।

उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के सहयोगी संस्था हिमालयन एग्रो इस मेले में उत्तराखंड के सभी उत्पादों को एक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग मुहैया करा रहा है वही अंतर्राष्ट्रीय आईटी क्रपनी ’न्यूजेन आईटी सर्विसेस’ इस उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के इस इनीशिएटिव्स को मदद कर रही है।

महाकौथिग मेले में उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति की ओर से संस्थापक जगदीश भट्ट के साथ-साथ तारा दत्त भट्ट, ओमकार सिंह कोली, सुमित थपलियाल, विकास कुमार, प्रेम जोशी, हरीश खुल्बे, दीपा रावत एवं लीलाधर पांडे मौजूद रहे।

ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं में उत्साह, शुरुआती ढाई घंटे में 60 प्रतिशत मतदान



षिकेश: ‌ 15 दिसंबर। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव में अब तक करीब 60 प्रतिशत अधिवक्ता मतदान कर चुके हैं। स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन मनमोहन लांबा के साथ दो अन्य पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में चुनाव हो रहे हैं। चुनाव में 367 मतदाता बनाए गए हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें राजेंद्र सिंह सजवाण 16 बार अध्यक्ष चुने गए थे, इस बार भी वह चुनाव मैदान में हैं। इस बार निवर्तमान सचिव सुनील नवानी भी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। सचिव पद पर सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव पर्यवेक्षक बार काउंसिल के स्टेट चेयरमैन मनमोहन लांबा,सदस्य चंद्रशेखर तिवारी, योगेंद्र तोमर की देखरेख में चुनाव हो रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी खुशहाल सिंह कलूड़ा ने बताया कि सुबह 10:00 बजे मतदान शुरू हुआ 367 अधिवक्ता मतदाता बनाए गए हैं। शुरुआती ढाई घंटे में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शाम 3:00 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना और परिणामों की घोषणा होगी।

ऋषिकेश कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक पद पर हुई तैनाती, रायवाला के थानाध्यक्ष विकासनगर कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे, 9 थाना अध्यक्ष हुए स्थानांतरित



ऋषिकेश ,15 दिसम्बर । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऋषिकेश कोतवाली का कार्यभार खुशीराम पांडे को सौंपा ‌‌, वही रायवाला के थानाध्यक्ष को विकासनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर तैनात कर दिया है ।

उल्लेखनीय हैै कि ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को 4 दिसंबर को अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में लापरवाही पर जाने के आरोप में पुलिस लाइन भेजा गया थाा, जिन्हें अब पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय में तैनात किया गया हैै।

इसी के अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून जिले में नो थाना अध्यक्षों को स्थानांतरित किया गया है उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किए गए स्थानों पर सुनिश्चित की जाएगी।

उत्तराखंड विक्रम टैम्पों महासंघ ने सरकार के डीजल चलित विक्रम टैम्पो को हटाये जाने के विरोध में आंदोलन किए जाने का लिया निर्णय



ऋषिकेश,14 दिसम्बर।  नगर निगम ऋषिकेश के सभागार में उत्तराखंड विक्रम टैम्पों महासंघ की एक बैठक सरकार द्वारा डीजल चलित विक्रम टैम्पो को हटाये जाने के विरोध में हुई ।

बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता महासंघ अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने की , जिसे सम्बोधित करते हुए मंहत विनय सारस्वत ने कहा की अगर सरकार द्वारा शीघ्र हमारी न्यायोचित समस्त मांगो को नही माना गया तो हमारा आंदोलन सरकार के विरूध जारी रहेगा ।अगर सरकार फिर भी नही चेती तो मजबूरन हमे अपने हक को लेकर न्यायालय की शरण मे जाना पडेगा तो हम तुरंत जायेगे ।

बैठक में समस्त युनियनो के पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह सजवाण उपाध्यक्ष विक्रम युनियन ऋषिकेश,कोषाध्यक्ष हरिमोहन ( टीटु ) ,त्रिलोक भंण्डारी अध्यक्ष विक्रम युनियन लक्ष्मणझूला,सुनील शर्मा अध्यक्ष रामझूला,पंकज वर्मा सचिव,फेरू जगवानी पूर्व अध्यक्ष विक्रम युनियन रामझूला,सुरेश जाटव,सरदार चंदन सिंह,द्वारिका प्रसाद आदि उपस्थित थे।

ऋषिकेश में चार दिवसीय रिवर राफ्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ ‌प्रा‌‌रंभ



ऋषिकेश, 12 दिसम्बर । उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) और रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में तपोवन में रिवर राफ्ट गाइडों के चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस चार दिवसीय शिविर के प्रथम दिन प्राथमिक चिकित्सा व कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) का प्रशिक्षण दिया गया । सोमवार से प्रारंभ हुए शिविर के दौरान निशुल्क प्रशिक्षण में यूटीडीबी व रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने यूटीडीबी द्वारा पंजीकृत रिवर राफ्ट गाइडों को पर्यटकों की सुरक्षा हेतु प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की तकनीक सिखाए । इसके अलावा गाइडों को विभिन्न सुरक्षा किटों के बारे में बताया गया । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य पर्यटकों की सुरक्षा की साथ राज्य को रिवर राफ्टिंग के एक सुरक्षित व लोकप्रिय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

यह चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ऋषिकेश के अलावा चम्पावत जिले के टनकपुर में भी आयोजित होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम कई बैचों में आयोजित किया जाएगा । प्रत्येक बैच में 25 प्रतिभागी होंगे । इस प्रकार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य इन क्षेत्रों में कार्यरत कुल 650 गाइडों को और अधिक पेशेवर और दक्ष बनाना है।

माननीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड सरकार, सतपाल महाराज ने कहा, कि हाल के सालों में साहसिक पर्यटन को लेकर पर्यटकों का उत्साह बढ़ा है ,जिसमें रिवर राफ्टिंग प्रमुख है। पर्यटकों का उत्साह ऐसे ही बना रहे इसके लिए उनकी सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए हमने यह पहल की है।

विश्व युद्ध के समय से मानवतावादी कार्यों में संलग्न रेड क्रॉस सोसायटी जैसी संस्था का हमारी इस पहल के लिए सहयोग करना प्रशंसनीय है। इस पहल से राज्य में रिवर राफ्टिंग के प्रति देश और विदेश से आए पर्यटकों का और रूझान बढ़ेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

जिलाधिकारी के निर्देश पर सॉलि़ड वेस्ट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सहायक नगर आयुक्त ने की व्यापारियों के साथ बैठक



ऋषिकेश 9 दिसंबर ( रणवीर सिंह)। ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रशासन ने दो टीमों का गठन किया गया है यह दो टीमें नगर निगम क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट को लेकर कार्रवाई करेंगे नियमों का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना भी लगेगा ।

इसी कड़ी में टीमों की कार्रवाई करने से पहले नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों होटल व्यवसायियों वेडिंग प्वाइंट संचालकों के साथ बैठक की सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के बारे में भी समझाया गया।

बताते चलें जनहित याचिका संख्या 93 जितेंद्र यादव बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया मैं माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड नैनीताल द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन में शहरी विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में  दिनांक 8 दिसंबर 2022 को नगर निगम ऋषिकेश में सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016, सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 ,सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध तथा पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग उत्तराखंड शासन की अधिसूचना 16 फरवरी 2021 के प्रावधानो , नियमों पर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा की गई तथा उन्हें इनके पालन करने व अन्य नागरिकों को भी प्रोत्साहित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया। 

बैठक में विभिन्न भागीदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे घाट रोड व्यापार सभा अध्यक्ष  पवन शर्मा ,अजीत गुप्ता, राजेश गुप्ता, बबलू रस्तोगी, प्रिंस सक्सेना, सतवीर पाल, राहुल पाल, नीरज कुशवाहा, प्रेम गुप्ता, जगदीश, व संतोष गुसाईं सफाई निरीक्षक ,गुरमीत एमआईएस एक्सपर्ट आदि द्वारा बैठक में उपस्थित रहे ।

ऋषिकेश देहरादून में प्रॉपर्टी डीलरों ‌द्वारा आयकर विभाग को ढाई सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की सरेंडर , आयकर विभाग की चली 4 दिन तक कार्रवाई



ऋषिकेश, 28 नवम्बर । ऋषिकेश देहरादून के विख्यात प्रॉपर्टी डीलरों के कारोबारियों के यहां पिछले 4 दिनों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 250 करोड़ से ज्यादा की गई कमाई और देहरादून में 80 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी विभाग को सरेंडर की गई है।

उल्लेखनीय है कि देहरादून में छापों की कार्रवाई एडीशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार को प्रारंभ की गई थी, जिसके अंतर्गत देहरादून ऋषिकेश के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया था ।जो कि रविवार तक चली ।

इस कार्रवाई में स्थानीय अधिकारियों को समन्वयक के लिए शामिल किया गया था। जिसमें नेशविला रोड पर एमजे रेजिडेंसी के मालिक के घर और उनके प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें विजय टंडन और नीरज टंडन के घर ऋषिकेश के प्रॉपर्टी डीलर मनजीत जोहर ,राज लुंबा, मेहता ब्रदर्स, सहारनपुर के व्यापारी नटस भाटिया, नवीन कुमार मित्तल, ऋषिकेश के नितिन गुप्ता के घरों और प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की गई। जिनके यहां से आयकर विभाग की टीम ने बेनामी संपत्ति संबंधी दस्तावेजों के साथ बड़ी संख्या में नकदी भी बरामद कर टीम अपने साथ ले गई है। जिसे लेकर नगर में काफी चर्चा है।

उत्तराखंड परिवहन महासंघ के आह्वान पर सरकार की वाहन नीति के विरोध में 29 नवम्बर को देहरादून विधानसभा का घेराव किया जाएगा -29 नवंबर को संपूर्ण उत्तराखंड में विक्रम टेंपो महासंघ करेगा चक्का जाम प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा



ऋषिकेश 26 नवम्बर ‌‌‌।उत्तराखंड परिवहन महासंघ केंद्र सरकार द्वारा 15 वर्ष की आयु पूरी कर चुके, वाहनों को सड़कों से हटाए जाने के विरुद्ध एकजुट होकर सरकार के निर्णय का विरोध किए जाने का निर्णय लिया है। जिसे लेकर 29 नवम्बर को विधानसभा घेराव किए जाने से पूर्व एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा । और 29 नवंबर को संपूर्ण उत्तराखंड में एक भी विक्रम टेंपो सड़क पर नहीं उतरेगा। जो कि देहरादून में घेराव करेंगे ।

यह निर्णय शनिवार को आईएसबीटी पर आयोजित परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय की अध्यक्षता में बैठक के दौरान तमाम परिवहन महासघ से जुड़ें प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया ।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वाहनों को सड़कों से हटाए जाने के निर्णय से पहले तमाम वाहन स्वामीयों से बातचीत स करनी चाहिए, सरकार ने 31 दिसंबर तक वाहनों को सड़कों से हटाए जाने का फरमान जारी किया है ।जो की पूरी तरह से अव्यवहारिक है। क्योंकि सरकारों ने अभी तक उत्तराखंड में कोई भी सीएनजी स्टेशन की स्थापना नहीं की है, जब तक यह व्यवस्था नहीं की जाएगी। तब तक सरकार का निर्णय व्यवहारिक नहीं है।

बैठक में कहा गया कि सरकार के उक्त निर्णय की गाज सभी परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों पर गिरेगी जिसके विरूद्ध सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है। यदि हम लोग एकजुट नहीं होंगे तो परिवार व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो जाएगा ।जिसके कारण बेरोजगारी भी बढेगी। विक्रम टेंपो महासंघ के अध्यक्ष विनय सारस्वत ने कहा कि 29 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में कोई भी विक्रम टेंपो सड़कों पर नहीं उतरेंगे ,और हरिद्वार , डोईवाला से तमाम टेंपो महासंघ से जुड़े लोग देहरादून जाएंगे।

बैठक में विनय सारस्वत ,मनोज ध्यानी, त्रिलोक सिंह भंडारी, पंकज शर्मा ,विनोद साहनी, विनोद भट्ट, दाताराम, विजेंद्र सिंह ,कंडारी, प्रवीण नौटियाल, अरुण कुमार, सतीश नेगी, सोहन सिंह हेमंत डंग, जगदीश चौहान, दिनेश बहुगुणा, आशीष चौहान, मनमोहन कालडा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

ऋषिकेश में पड़े आयकर विभाग के छापे दूसरे दिन भी रहे जारी, टीम ने मोटी रकम के साथ जमीन संबंधी दस्तावेज लिए कब्जे में, नगर में लगातार बनी रही चर्चा, 



ऋषिकेश, 25 नवम्बर । ऋषिकेश देहरादून सहारनपुर में इनकम टैक्स विभाग द्वारा गुरुवार की‌ सुबह आठ‌‌ बजे से‌ लगातार की जा‌ रही छापेमारी की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही । इस दौरान ‌ टीम के सदस्यों ने फाइनेंसर, प्रॉपर्टी डीलर और प्रतिष्ठित व्यापारियों के  यहां से ‌ मोटी रकम के साथ जमीनों से संबंधित दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। उल्लेखनीय है कि ‌यह कार्यवाही एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल व डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में की जा रही है।

गुरुवार की सुबह आयकर विभाग द्वारा ऋषिकेश नगर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर ,फाइनेंसर और होटल व्यवसायियों के यहां एक सा‌थ 6 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापों की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। परंतु गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण प्रतिष्ठान बंद मिले थे जिसके चलते टीम के सदस्यों को अपनी कार्रवाई को अमल में लाने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ी थी जिसको शुक्रवार को प्रतिष्ठान खुलने के बाद भी ‌अपनी कार्रवाई को ‌अंजाम दिया गया।मारे गए छापों के बाद नगर में हड़कंप मचा हुआ है। टीम द्वारा वीलाना होटल और नगर के प्रतिष्ठित प्रॉपर्टी डीलर एवं फाइनेंसर के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार 11 जगहों पर देहरादून, 6 ऋषिकेश, 13 सहारनपुर, 8 जगह दिल्ली में छापे मारी की कार्रवाई चल रही है। जिसमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध व्यापारी मंजीत जौहर, राज लुंबा, मेहता बर्दस, भाटिया, नवीन कुमार मित्तल, नितिन गुप्ता, आदि व्यापारियों के घरों और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।