जाली नोट चलाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 लोग हुए गिरफ्तार , चार धाम यात्रा में आये भारी संख्या में श्रद्धालुओं को बनाते थे निशाना, गिरोह में पुलिस का सिपाही भी था शामिल



ऋषिकेश 05मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल  नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में लगातार सघन चैकिंग की जा रही है, इसी क्रम में कल सांय को थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग जाली नोट देकर खरीदारी कर रहे हैं ।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग द्वारा उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना देवप्रयाग के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा थाना देवप्रयाग क्षेत्रांतर्गत सघन चैकिंग कराई गई चैकिंग के दौरान तहसील चौक देवप्रयाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस की चैकिंग को देखते हुये अपना वाहन तेजी से निकालने की कोशिश की जिस पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन (HR 10AC-9147 WAGON R) को जबरन रोककर उक्त वाहन में बैठे 04 व्यक्तियों एवं वाहन की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 200 रुपये के 04 जाली नोट बरामद हुये जिसपर उक्त 04 व्यक्तियों सचिन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम छपरा थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष,हितेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 22 वर्ष, दीपक कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम छपरा बहादुरपुर थाना कुंडली जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 35 वर्ष,
मोहित पुत्र रविंद्र कुमार निवासी बीपीओ थाना कुंड जिला रेवाड़ी हरियाणा उम्र 29 वर्ष की  तत्काल गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध थाना देवप्रयाग पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपियों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग-अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं हम लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है जिसमें भारी संख्या में यात्री आते है। अतः हम लोग रुद्रप्रयाग तक गये थे जहां से हमने वापसी के दौरान कई जगह नकली चलाये थे अब हमारी योजना जाली नोटों की बडी खेप लेकर उसको यहां चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी, पूछताछ में यह भी प्रकाश मे आया कि एक अभियुक्त सचिन दिल्ली पुलिस मे आरक्षी के पद पर तैनात है आरोपियों से विभिन्न स्थानों पर दिये गये जाली नोटों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

ऋषिकेश में भरत विहार स्थित सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण को लेकर डीएम ने मौके पर निरीक्षण कर तहसील प्रशासन को दिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए निर्देशित, भू माफिया में मचा हड़कंप, डीएम और एमडीडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया संबंधित भवनों को सील



ऋषिकेश 5 मई।  ऋषिकेश में भरत बिहार स्थित पिछले लंबे समय से कुंभ मेले के लिए पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जा रही जमीन पर  हुए अवैध कब्जे पर अब सरकार सख्त होती नजर आ रही है।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार भरत विहार में सरकारी भूमि पर हुए कब्जे का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्होंने जमीन से जुड़े हर पहलू को न सिर्फ बेपर्दा किया, बल्कि कुछ कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने की बात तक कह डाली. निरीक्षण में डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद यहां भवनों का निर्माण किया गया. यह सब गलत खसरा नंबर दर्शाकर (खसरा 279-1 दिखाकर) किया गया.देहरादून जिलाधिकारी ने इसे अवैध निर्माण बताते हुए तहसील प्रशासन को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

भरत विहार में कुंभ पार्किंग की लगभग 6.5 एकड़ भूमि पर भूमाफियाओं ने पहले कब्जा किया और फिर उसे बेच दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, जमीन पर भवनों का निर्माण भी हो गया. इस बीच अचानक स्थानीय प्रशासन होश में आया. एमडीडीए के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित भवनों को सील कर दिया. मगर जमीन पर हक को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चुप्पी साध ली. अब देहरादून जिलाधिकारी ने संबंधित भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रशासन इस जमीन का इस्तेमाल लंबे वक्त से कुंभ पार्किंग के लिए करता रहा है. वह इस पूरे मामले को लेकर जागरूक हैं. यह बेहद संवेदनशील मामला है. लिहाजा, इसमें जमीन कब्जाने वाले भूमाफियाओं पर भी एक्शन लिया जाएगा।

डीएम ने बताया कि इस बाबत कुछ कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए गए हैं. अतिक्रमण पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा. बता दें कि, कुछ वक्त पहले मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने स्थानीय प्रशासन के साथ भवनों को सील किया था. तहसीलदार अमृता शर्मा ने जमीन के सवाल पर प्राधिकरण को मजिस्ट्रियल सहायता उपलब्ध कराने की बात कही थी. जबकि, प्राधिकरण के अफसरों ने इस जमीन को डीएम देहरादून के नाम दर्ज बताया था।

परत दर परत मामले का खुलासा होने के बाद जैसे ही अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए, भू माफियाओं में हड़कंप मच गया।
कुछ भूमाफिया देहरादून के चक्कर काटने लगे. फिलहाल इस मामले में अपडेट है कि देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने एमडीडीए के साथ मौके पर पहुंचकर संबंधित भवनों को सील कर दिया।

ऋषिकेश तीर्थ नगरी में साधु के भेष मे बाप बेटे नाम बदलने के साथ अपने आप को ‌मृतक बताकर लोगों की हड़प रहे जमीन  साथ ही बंदूक की नोक पर करोड़ों की ठगी भी कर रहे  एसआईटी और पुलिस महानिदेशक से करी जांच की मांग



 ऋषिकेश,0 4 मई । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में साधु के भेष मे बाप बेटे नाम बदलने के साथ अपने आप को ‌मृतक बताकर लोगों की जमीनों को हड़पने के अतिरिक्त बंदूक की नोक पर करोड़ों की ठगी किए जाने‌ वाले साधु की एसआईटी से जांच किए जाने के साथ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

यह खुलासा करते हुए ‌नगर के समाजसेवी ऋषि राजपूत और राजीव सिंघल ने‌‌ बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित दरगाही नाथ आश्रम रत्नेश नाथ उर्फ रत्नेेेश दास उर्फ लाल बाबा,और उनके बेटे नवनीत सक्सेना, तथा शिवदत्त निवासी संसारपुर गढ़िया मैनपुरी उत्तर प्रदेश जो कि ऋषिकेश क्षेत्र में लोगों की जमीनों के फर्जी कागज बनाकर उन्होंने ओने पोने ‌‌‌‌‌‌दामों पर पेश कर लोगों को धोखा दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि रत्नेश दास, लाल बाबा ने फर्जी नाम से बंदूक का लाइसेंस भी ले रखा है। जिससे लोगों को धमकाता है। जिसके विरुद्ध लक्ष्मण झुुुला थाने में भी मुकदमा दर्ज किया गयाा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इस बाबा द्वारा शीशम झाड़ी के एक बाबा को ऐटा ले जाकर हत्या भी कर दी है ।इस मामले में यह टिहरी जेल भी जा चुका है, इतना ही नहीं उसके बाद इस कथित साधु ने अपने को मृत घोषित कर अपना डेथ सर्टिफिकेट भी खुद प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि विरुद्ध 28 अप्रैल 2022 को भी लक्ष्मण झूला थाने में न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट‌ लिखी गई है ।उक्त लोगों ने उपरोक्त तीनों लोगोंकी उत्तराखंड सरकार से एसआईटी की जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

नाबालिक लड़की को अपहरण कर एक वर्ष से लगातार दुष्कर्म करने के दो आरोपी दंपत्तियो को किया गिरफ्तार, अन्य दो आरोपी फरार, बंधक बना 20,000 मे बेचकर की थी जबरन शादी



02 मई। नाबालिक किशोरी को अपहरण कर ले जाने,बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और बेचकर उसकी जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी दंपत्तियो को गिरफ्तार किया है जबकि दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश है। मामला देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक विकासनगर कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बीते 10 अक्टूबर 2020 में अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी । पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में पुलिस ने किशोरी को रविवार को ढूंढ लिया, साथ ही भीमावाला निवासी सुकरमपाल उर्फ लीलू और उसकी पत्नी शशि, भीमावाला निवासी सुनील उसकी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता के मुताबिक पकड़े गए आरोपी उसे अपने साथ सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र स्थित ग्राम कम्हेडा स्थित महिला सविता के घर ले गए। यहां उन्होंने 1 साल तक उसे

बंधक बनाकर रखा। इसके पश्चात आरोपी ने उसे संदीप के हाथों 20 हजार में बेच कर उसकी जबरन शादी करा दी। बताया कि उसके कथित पति ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि किशोरी के आरोपों के आधार पर पकड़े गए और फरार आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने दुष्कर्म करने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।मामले में एक युवक और एक महिला फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऋषिकेश: किरायेदारों का सत्यापन की कार्यवाही में 344 सत्यापन कर, 22 चालान कर ₹2,20,000 जुर्माना किया वसूल



किरायेदारों का सत्यापन की कार्यवाही में 344 सत्यापन कर, 22 चालान कर ₹2,20,000 जुर्माना किया वसूल

ऋषिकेश 01 मई। अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ हेतु  पुलिस उप- महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन ना कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  द्वारा भी अपने अधीनस्थों को उक्त विषय में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश  के द्वारा आज   प्रातः 6:00 बजे से चंद्रेश्वर नगर चंद्रभागा मे किरायेदारों के सत्यापन की जांच हेतु अभियान चला गया। जिसमे कुल 344 लोगों के सत्यापन किए गए और सत्यापन ना कराने पर न्यायालय आदेशनुसार 22 चालान काटे गए जिनसे जुर्माने के तौर पर  ₹220000 की कुल धनराशि न्यायालय आदेशनुसार जमा कराई गई।
उक्त अभियान मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में 03 उपनिरीक्षक 15 कांस्टेबल, 06 महिला कॉन्स्टेबल, व चीता मोबाइल नियुक्त की गई।
अभियान से पूर्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा समस्त टीमों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नाबालिग के यौन उत्पीड़न करने व उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोपी यूसुफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार



नाबालिग के यौन उत्पीड़न करने व उसे जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को  बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

बीते 5 मार्च को पीडि़त के पिता ने  हरिद्वार के थाना क्षेत्र थाना बहादराबाद में यूसुफ पुत्र नूर हसन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मरगूबपुर बहादराबाद के खिलाफ अपने नाबालिग पुत्र के साथ यौन उत्पीडन कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी यूसुफ की गिरफ्तरी के बहादराबाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद जिला न्यायालय से यूसुफ के विरुद्व गैर जमानती वारन्ट जारी किए। जिसको आरोपी के घर पर पुलिस ने चस्पा भी किया था।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी को बहादराबाद रुडकी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नीतेश शर्मा ने बताया कि आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

झाड़फुंक के बहाने तांत्रिक बाबा ने किया कई वर्षों तक महिला के साथ दुष्कर्म, अब महिला की बेटियों के साथ भी की गलत हरकतें, तांत्रिक की पत्नी भी गलत कार्य में देती थी साथ, दोनों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज



एक महिला ने झाड़फुंक के बहाने कथित बाबा पर दुष्कर्म के आरोप मेे पुलिस मेे शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि कथित बाबा कई वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। पीड़िता की शिकायत पर देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी तहरीर में उक्त महिला ने बताया कि वह आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है और उक्त कथित बाबा परमानंद पुरी उर्फ प्रवीण गुजराल का उसके घर पर आना जाना था। उस वक्त वह करीब 14 साल की थी। इस बीच उसने मौका देख कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसने भूत-प्रेत का डर पैदा कर दिया, ऐसे में वह डर गई। जिसके बाद कथित बाबा ने उसके माता-पिता को झांसे में लेकर एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति से उसकी शादी करा दी। शादी के बाद उसकी दो बेटियां हुई हैं।

महिला के अनुसार, अब उसने उसकी बेटियों के साथ भी गलत हरकत की है। पीड़िता ने बताया कि इस काम में परमानंद (कथित बाबा का नाम) की पत्नी भी उसके इस गलत कम मेे उसका साथ देती थी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने बाबा और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

झगड़े की वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार



ऋषिकेश ,29 अप्रैल ।  ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र मेंएम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के सामने दो पक्षों में टेंपो खड़ा करने को लेकर हुए ‌‌विवाद के उपरांत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी सड़क पर खुलेआम झगड़ा कर रहे थे ,जिससे आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हुई थी, इस विवाद का किसी अज्ञात के द्वारा मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर वायरल किए पर ऋषिकेश पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए विवाद करने वाले दोनों पक्षों के संबंध में जानकारी जुटाकर नाम पता मालूम कर दोनों पक्षों पर धारा-151 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया|

जिनके नाम कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश, सदानंद पांडे पुत्र सत्य प्रकाश पांडे निवासी गली नंबर 38 शिवाजी नगर ऋषिकेश बताए गए हैं।

रायवाला मे 5 करोड़ की लागत से बन रहे वृद्ध आश्रम‌ का निर्माण का कार्य रुकवाया पुलिस ने  – समाज कल्याण विभाग की एक एकड़ भूमि पर बन रहा है आश्रम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बीती छह जनवरी को किया था शिलान्यास रायवाला में गंगा के समीप स्थित करीब 43.59 एकड़ जमीन पर कई बड़े भू माफियाओं की नजर



ऋषिकेश 28 अप्रैल ‌‌ । ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रायवाला में समाज कल्याण विभाग की भूमि पर निर्माणाधीन पांच करोड़ की लागत से वृद्ध आश्रम के कार्य को अचानक पुलिस द्वारा रुकवा दी जाने के बाद क्षेत्र में पुलिस के प्रति रोष उत्पन्न हो गया। जबकि वृद्ध आश्रम की नींव और पीलर बनाने तक का काम हो चुका है, लेकिन मंगलवार को पुलिस इसे रुकवाने पहुंच गई, जिसे रुक जाने का कारण किसी के गले नहीं उतर रहा है।

कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग (आरडब्लूडी) के अवर अभियंता बृजपाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम आयी और काम बंद करने को कहा। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई लिखित आदेश उपलब्ध नहीं कराया गया। पूछने पर सिर्फ इतना बताया कि ऊपर से आदेश हैं। आरडब्लूडी के एक्शन तेजपाल सिंह ने भी पुलिस की तरफ से काम रुकवाने की बात बताई लेकिन कारण नहीं बताया। वहीं सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप ने बताया कि वृद्ध आश्रम का निर्माण समाज कल्याण विभाग की भूमि पर हो रहा है। आश्रम जनता के हित के लिए बन रहा है। निर्माण कार्य बंद करने का कोई आदेश नहीं है। पुलिस किस आधार पर काम रोकने को कह रही है, बताया जाना चाहिए।

वहीं ग्राम प्रधान सागर गिरि का कहना है कि जमीन पर भूमाफियाओं की नजर है, वह सीलिंग भूमि को खुर्द-बुर्द करना चाहते हैं। इसके लिए वह तमाम हथकंडे अपना रहे हैं ताकि आश्रम का काम रोका जा सके। सरकार को चाहिए कि आश्रम के साथ ही शेष बची भूमि पर डिग्री कालेज और बड़े स्तर का स्टेडियम बनाए ताकि जमीन भूमाफियाओं के हाथों में जाने से बच सके। आखिर पुलिस किसके आदेश पर काम रुकवा रही है, सम्बंधित आदेश सबको दिखाया जाना चाहिए।

एक बड़े आश्रम पर अटक रही शक की सुंई

रायवाला में गंगा के समीप स्थित करीब 43.59 एकड़ (17.639) हैक्टेयर सिलिंग भूमि है। इस महत्वपूर्ण भूमि पर कई बड़े माफियाओं की नजर रही है। पूर्व में जमीन के एक बड़े हिस्से पर एक आश्रम ने कब्जा कर लिया था, जिसे हाईकोर्ट के आदेश पर मुक्त कराया गया। इसी भूमि के 0.4050 हैक्टेयर (1.00 एकड़) हिस्से को जुलाई 2014 में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग के नाम कर दिया जिसमें वर्तमान में वृद्ध आश्रम बनाया जा रहा है,।

लेकिन जमीन पर गिद्ध नजर गड़ाए भूमाफियाओं को यह आश्रम खटक रहा है। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य रुकवाने के लिए उच्च स्तर तक सिफारिश पहुंचाई गई हैं। वहीं से मिले मौखिक निर्देश के बाद पुलिस काम रुकवाने पहुंची और कुछ दिन काम बंद रखने को कहा।

करोड़ों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव के दौरान हुई फायरिंग में 1 युवक की मौत, 3 लोग हुए घायल, दोनो पक्षों ने कराए मुकदमे दर्ज



27अप्रैल। करोड़ों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गयी जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना बाजपुर की है। जहा बुधवार दो पक्षों में टकराव के दौरान हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह उर्फ जंटू का पिपलिया गांव निवासी नेत्र प्रकाश शर्मा के साथ पाल ग्रिड स्टोन क्रशर को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर बीती शाम नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच चेक देने के लिए बुलाए जाने पर तजिंदर अपने साथी कुलवंत सिंह, हरप्रीत, सिंह और मोहित अग्रवाल के साथ आधी रात नेत्र प्रकाश शर्मा के घर पहुंचे। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने डोरबेल बजाई घर के अंदर से गोलियां चलनी शुरू कर दी गईं। जिसमें गोली लगने से कुलवंत सिंह की मौत हो गई। जबकि कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह, मोहित अग्रवाल और हरप्रीत सिंह घायल हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सरकारी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने कुलवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि तजिंदर सिंह, मोहित व हरप्रीत सिंह को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर तजिंदर पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया है। आधी रात को ही सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सूचना मिलते ही एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह सरकारी अस्पताल पहुंचे। मामले में तजिंदर की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने नेत्र प्रकाश के खिलाफ धारा 302 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि नेत्र प्रकाश ने भी तंजिदर के खिलाफ धारा 395 के तहत डकैती का मुकदमा दर्ज कराया है।

सीओ ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से भी तहरीर दी गई है। जिसमें उनके साथी को गोली लगने की बात कही गई है। दोनों पक्षों की तरफ से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना में कुलवंत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की विवेचना की जा रही है।