ब्रेकिंग न्यूज़ : दोपहर तक देहरादून जनपद कि कुल 10 विधानसभाओं में 34.94% और ऋषिकेश विधानसभा में 31.3% मतदान हुआ, अभी तक चकराता विधानसभा में 47.83% मतदान के साथ सबसे ऊंचे पायदान पर



ऋषिकेश 14 फरवरी। विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत दूसरे चरण के मतदान के दिन 14 फरवरी को उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभाओं पर आज मतदान हो रहा है।

जिसमें अभी तक देहरादून जनपद की सभी 10 सीटों पर अभी तक 34.94% मतदान के साथ ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भी 31. 3% मतदान हो गया है।

बताते चलें देहरादून जनपद के अंतर्गत 10 विधानसभाओं में से अभी तक हुए मतदान मैं चकराता में 47.8 प्रतिशत के साथ सबसे मतदान की सूची में सबसे उचित स्थान पर है।

नरेंद्र नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत के द्वारा स्थानीय विधायक पर पालिकाध्यक्ष की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप पर भड़के रोशन रतूड़ी, माफी न मांगने पर मानहानि का ठोकेंगे दावा , मातृ शक्ति का अपमान करने का लगाया आरोप



ऋषिकेश 7 फरवरी। नरेंद्रनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने एक न्यूज पोर्टल में स्थानीय विधायक पर मुनिकीरेती पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने का आरोप लगाया। जिस पर सोमवार को पालिकाध्यक्ष रतूड़ी भड़क गए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पर व्यक्तिगत राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने मातृ शक्ति का अपमान किया है।

सोमवार देर शाम मुनिकीरेती नगर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मुनिकीरेती  में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी ओमगोपाल रावत ने एक न्यूज पोर्टल स्थानीय विधायक पर उनकी पत्नी को नौकरी दिलाने का बेतुका बयान दिया। कहा कि उनकी पत्नी एक प्राइवेट संस्था में काम करती है।

फिलहाल वे व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी पर है। इस तरह के बयान से कांग्रेस प्रत्याशी की ओछी राजनीति का पता चलता है। इसके अलावा मनीष डिमरी ने भी अपना पक्ष रखा। कहा योग्यता के आधार पर उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिली।

उन्होंने ओमगोपाल पर मातृ शक्ति का अपमान करने का आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो वे मानहानि का केस दर्ज करेंगे। मौके सभासद वीरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।

बड़ी खबर : भाजपा मंडल पदाधिकारी के घर से 20 शराब की पेटी सहित स्मैक और कोकीन हुई बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाया गया था नशीले पदार्थों का जखीरा



ऋषिकेश /हरिद्वार 5 फरवरी ।शुक्रवार की देर रात चुनावों को प्रभावित करने के लिए  एक बंद पड़े मकान में अवैध शराब और स्मैक व कोकीन का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के हनुमानगढ़ी में गुलाब बाग कॉलोनी के पास एक फ्लैट मकान मैं यह जखीरा पाया गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार स्मैक और कोकीन सहित 20 पेटी शराब चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए लाई गई थी, ।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार  जिस मकान में नशीले पदार्थों का जखीरा पाया गई है वह मकान /फ्लैट भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा का बताया जा रहा है जहां पर दिनेश कालरा की एक गाड़ी भी मिली है जिसका नंबर uk07 बी एफ 6038 बताया गया है।
जब इसकी सूचना वहां पर रह रही बागांबरी शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी  और पुलिस को मिली तो उन्होंने इस फ्लैट पर छापा डलवा कर पुलिस को करीब यहां से 20 पेटी शराब बरामद करवाई । साथ ही वहां से एक पॉलिथीन में कुछ सफेद पाउडर भी मिला जिसे स्मैक बताया जा रहा है और एक डिब्बे में लिक्विड रूप में कोकीन जैसा कुछ पदार्थ भी मिला जिसे कोकिंन बताया जा रहा है दोनों चीजों को जांच के लिए लेब भिजवा दिया गया है।
यह पूरी शराब रॉयल स्टेज ब्रांड की है ,अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ,वहीं दूसरी ओर इस मामले से शहर भर में आरोप-प्रत्यारोप के का दौर भी चल पड़ा है,  

ब्रेकिंग न्यूज़ : ऋषिकेश: शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद भाई ने भाई की चाकू मारकर की हत्या



ऋषिकेश ,05 फरवरी  ।शराब के नशे में हुई कहासुनी के बाद भाई ने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार की रात चंद्रेश्वर नगर निवासी शिवा 18 वर्ष पुत्र कल्लू अपने दो भाइयों छोटू और अपनचाचा के लड़के के साथ घर पर ही शराब पी रहा था शराब के नशे में आपस में कहासुनी हो गई।

जिसके बाद उसके चाचा के लड़के ने उसकी छाती में सब्जी काटने वाला चाकू घोंप दिया ,जिसे घायल अवस्था में राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद चाकू मारने वाला उसके चाचा का लड़का फरार हो गया है पुलिस ने मृतक शिवा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा मामले की जांच कर रही है ।

उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक स्कूल खोलने के लिए किए आदेश जारी, इससे पूर्व कक्षा 10 से 12 तक के स्कूल पहले ही खुल चुके



ऋषिकेश देहरादून 4 फरवरी। उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी क्लासों की पढ़ाई के लिए स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तराखंड में करोना कॉल की महामारी से प्रभावित हुए स्कूल के बच्चों की पढ़ाई को आखिरकार स्कूलों के खोले जाने के आदेश से राहत मिल गई है। उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।

अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बताते चलें इससे पूर्व 31 जनवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं  शुरू कर दी गई थीं

डैमेज कंट्रोल के चलते कांग्रेस ने राजपाल खरोला को कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष के साथ समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया



ऋषिकेश,03 फरवरी  ।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व में ऋषिकेश विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे ,राजपाल खरोला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन पद पर.नियुक्त कर कांग्रेस मे डैमेज कंट्रोल किए जाने का प्रयास किया है । इसी साथ ही खरोला को प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है।

यहां यह भी बता दें कि पहले यह पद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के पास था, लेकिन पार्टी छोड़ दिए जाने के बाद इस पद पर नियुक्ति की गई है । इस समिति में सदस्य के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , प्रदीप टम्टा , काजी निजामुद्दीन , करण मेहरा , प्रकाश जोशी , नव प्रभात , आयेंद्र शर्मा , विजय सारस्वत , धीरेंद्र प्रताप , राजीव महर्षि इस कमेटी के सदस्य हैं।

इस कमेटी के स्थाई सदस्यों में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी हैं। बताते चलें राजपाल खरोला लगातार तीन बार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष पार कर चुके बुजुर्ग और दिव्यांगजन वोटर 4 एवं 5 फरवरी को अपने घरों पर रहकर करेंगे मतदान- अपूर्व पांडे



 

ऋषिकेश,0 2 फरवरी ।निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 4 एवं 5 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा 24 के अंतर्गत 179 बूथो पर 80 प्लस एवं (पीडब्ल्यूडी)  दिव्यांग जनों का वोटों का मतदान करवाया जाएगा ।

यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने देते हुए बताया कि 4 एवं 5 फरवरी को ऋषिकेश विधानसभा के समस्त प्रत्याशियों से निवेदन किया गया।कि वह अपने अभिकर्ता को चिन्हित कर रिटर्निग ऑफिसर कार्यालय में उनकी सूची उपलब्ध करा दें।

जिससे 80 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोटर के मतदान के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर ,वीडियो ग्राफर की टीम गठित की जाएगी ।अपूर्वा पांडे ने बताया कि 24 विधानसभा में जितने भी 80 प्लस बुजुर्ग एवं पीडब्ल्यूडी वोटरों को व्यक्तिगत दूरभाष एवं बीएलओ के माध्यम से सूचित किया जा रहा है ।जिससे सभी 80 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी वोट को 4 जून 5 फरवरी को उनके घर पर ही जाकर मतदान कर सकेंगे ।अपूर्वा पांडे ने यह भी बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में 179 पोलिंग बूथों के अंतर्गत 80 प्लस बुजुर्गों के अतिरिक्त 6 पीडब्ल्यूडी वोटर है ,मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से सभी टीमें उपलब्ध रहेंगीं।

चुनावी मतदाताओं को लुभाने के लिए तस्करी कर लाई गई 115 पेटी अंग्रेजी शराब हुई बरामद – एसओजी और पुलिस टीम ने की बड़ी कार्यवाही



 

ऋषिकेश,30 जनवरी  । विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई जा रही, अंग्रेजी शराब की 115 पेटी जनपद टिहरी गढ़वाल के एसओजी और पुलिस की टीम ने फकोट थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक प्लाट में खड़े ट्रक से बरामद की है। मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। शनिवार की देर रात एसओजी और पुलिस की टीम आरोपित से पूछताछ कर रही थी। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में इस शराब को बांटने के लिए लाया गया था।

जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में एसओजी टीम को इस बात की सूचना मिली थी कि क्षेत्र में शराब का जखीरा पहुंचाया गया है। जिस का दुरुपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चुनाव में किया जा सकता है। एसओजी प्रभारी देवराज शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने नरेंद्र नगर पुलिस की मदद से देर रात कार्यवाही करते हुए शराब का जखीरा बरामद किया है।

नरेंद्र नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि शनिवार देर रात को नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के फकोट में यह शराब पकड़ी गई है। एक ट्रक में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। जिसको गिनती करने में करीब दो घंटा लग गया। यह ट्रक मौके पर एक प्लाट में खड़ा था। ट्रक में सवार एक व्यक्ति शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने मनोज निवासी कंचु रानीचौरी टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। चुनाव आयोग की ओर से गठित टीम भी मामले पर नजर रखे हैं।

किशोर उपाध्याय कांग्रेस छोड़ थामा बीजेपी का दामन, टिहरी विधानसभा से कल करेंगे नामांकन, कांग्रेस पार्टी ने किया 6 वर्ष के लिए निष्कासित



ऋषिकेश देहरादून 27 जनवरी। उत्तराखंड विधानसभा 2022 के मद्देनजर कांग्रेसी वा भाजपा नेता अपने-अपने दलों को छोड़कर एक दूसरे दलों में जा रहे हैं उसी कड़ी में किशोर उपाध्याय के कई दिनों से कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अटकलों को आज पाटापेक्ष हो गया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा  कार्रवाई करते हुए किशोर उपाध्याय को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है बताते चलें कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थामा है जिसको मदन कौशिक वा पहलाद जोशी द्वारा बीजेपी ज्वाइन करा कर अपने अंजाम तक पहुंचाया है भाजपा द्वारा किशोर उपाध्याय को टिहरी विधानसभा से टिकट दिया जा रहा है जिसके लिए वह कल अपना नामांकन पत्र भरेंगे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने की 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, रितु खंडूरी को दिया कोटद्वार से टिकट



ऋषिकेश देहरादून 26 जनवरी ।आज भाजपा ने उत्तराखंड 2022 के होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करते हुए  9 प्रत्याशियों की सूची  और जारी कर दी है जिसमें से मुख्यतः रितु खंडूरी को कोटद्वार से प्रत्याशी घोषित किया गया है बताते चलें रितु खंडूरी  इससे पूर्व यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक थी जिनका टिकट काटकर वहां पर रेनू बिष्ट को टिकट दिया गया था।

परंतु अब भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रितु खंडूरी को कोटद्वार से प्रत्याशी बना दिया गया वहीं दूसरी ओर आज ही कांग्रेस से आए राजपाल सिंह जो कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं जिनको झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस तरह कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने 9 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

देखिए किसको कहां से मिला टिकट