हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव होने से उत्तराखंड भी हिंसा से अछूता नहीं रहा, उपद्रवियों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ की आगजनी



ऋषिकेश 17 अप्रैल। कल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देश में निकाली गई विभिन्न शोभायात्राओं के दौरान जहां दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव होने से हिंसा हो गई वहीं उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हरिद्वार जिले के कोतवाली भगवानपुर क्षेत्र में निकाली जा रही शोभायात्रा पर देर शाम समुदाय विशेष के व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। इसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया।

उपद्रवियों ने एक दूध के वाहन में तोड़फोड़ की और दो वाहनों में आग लगा दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर लगभग 800 ग्रामीण जमा हो गए।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है।

शोभायात्रा में समुदाय विशेष के व्यक्तियों शोभायात्रा पर पथराव करने का आरोप है जिससे वहां भगदड़ मच गई। इसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी के अलावा 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए।  इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बताया गया कि एक दूध के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। इसके अलावा उपद्रवियों ने दो और वाहन आग के हवाले कर दिए। सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया।

 

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म ओर उसकी गला दबाकर हत्या के मामले ने देवभूमि को फिर से किया शर्मसार, मौसी का बेटा ही निकला आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



ऋषिकेश 15 अप्रैल  । देवभूमि उत्तराखंड को शर्मसार करने वाला एक मामला फिर से आया है। यह मामला साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या के मामले ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी पीड़ित का रिश्ते का भाई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर जिले के किच्छा के बखपुर गांव निवासी पीडि़त पिता ने किच्छा पुलिस को बीती शाम तहरीर देकर बताया कि उसकी साढ़े तीन साल की बेटी को उसके साढ़ू का बेटा अजय निवासी बरी पुलभट्टा अपनी मोटर साइकिल पर बैठा कर कहीं ले गया। काफी खोजबीन के बाद ना ही आरोपी अजय मिला और ना ही उसकी मासूम बेटी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी बताया कि उसने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बखपुर के पास राय फॉर्म से बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किच्छा कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बच्ची के अपहरण की तहरीर मिली थी। जिस पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गला दबा कर हत्या करना बताया है। देर रात ही बच्ची के शव को बरामद कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

ऋषिकेश मैं होटल आश्रम और गुरुद्वारे में कमरा बुक किए जाने के नाम पर हो रही है ‌आनलाइन ठगी, गूगल पे के द्वारा यात्रियों को लगाई लाखों रुपए की चपत – ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में चार दिन तक सभी होटल, लाज, धर्मशालाएं पैक



ऋषिकेश,15 अप्रैल ‌‌। ऋषिकेश तीर्थ नगरी में के आस पास सप्ताहांत और त्योहारी छुट्टी को देखते हुए चार दिन तक सभी होटल, धर्मशाला, लाज फुल हो गए हैं। मौके का फायदा उठाकर यहां आने वाले लोगों से आनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी के मामले भी बढ़ गए हैं। गुरुद्वारा और आश्रम के नाम पर आनलाइन ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंबेडकर जयंती ,बैसाखी पर्व और उसके बाद सप्ताहांत के अवकाश को देखते हुए ऋषिकेश,मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मण झूला और आसपास क्षेत्र में चार दिन तक सभी होटल, धर्मशाला, लाज पूरी तरह से पैक है।यहां घूमने के अतिरिक्त राफ्टिंग और कैंपिंग का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच गए हैं।इस मौके का फायदा कुछ लोग आनलाइन बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

श्री जयराम आश्रम के प्रमुख सेवादार प्रदीप शर्मा ने बताया कि आश्रम की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की कोई सुविधा नहीं दी गई है। अन्य प्रांत से कई लोगों के फोन आ रहे हैं जो यह बता रहे हैं कि उन्होंने यहां पर कमरा बुकिंग करने के नाम पर 50 प्रतिशत 5500 रुपया जमा कराया है। आश्रम के नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर कुछ लोग ने बड़ी संख्या में आनलाइन बुकिंग की है। आश्रम के संज्ञान में यह मामला तब आया जब बुकिंग कराने वालों ने अपनी बुकिंग को फोन करके कंफर्म किया। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना त्रिवेणी घाट चौकी को दे दी गई है। पुलिस को वेबसाइट में गूगल पे के क्यूआर कोड को भेजकर उसके जरिए भुगतान किए जा रहे हैं।  भुगतान किए गए नंबर की  जानकारी भी पुलिस को दी गई है।शुक्रवार को इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

आनलाइन ठगी से जुड़ा एक और मामला लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधन कमेटी के संज्ञान में भी आया है। गुरुद्वारा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 10 दिन पूर्व ऐसा ही एक मामला जब सामने आया तो पुलिस पुलिस के लिखित लिखित शिकायत कर दी गई थी। गुरुवार को फिर ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें आनलाइन बुकिंग के नाम से 12 हजार रुपया लिया गया।

उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा ट्रस्ट की किसी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया है। मोबाइल नंबर से गूगल पे के जरिए 50 प्रतिशत भुगतान लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से यहां बुकिंग की कोई भी आनलाइन सुविधा आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

एक सप्ताह पूर्व मुनिकीरेती स्थित स्वामी नारायण आश्रम की ओर से थाना मुनिकीरेती को ऐसे ही शिकायत पत्र दिया गया था। ऋषिकेश में भी इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से इस तरह की शिकायत की गई है। जिस मोबाइल नंबर के जरिए भुगतान हुआ है उसकी जांच कराई जा रही है ऐसे मामलों में जो पीड़ित पक्ष है उसकी ओर से भी शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए।

श्री जयराम आश्रम और श्री गुरुद्वारा हेमकुंड साहब ट्रस्ट की ओर से अपनी – अपनी वेबसाइट बनाई गई है। वेबसाइट में सिर्फ संस्था का लैंडलाइन फोन नंबर दिया गया है। इसमें कहीं भी किसी का मोबाइल नंबर का उल्लेख नहीं किया गया है। श्री जयराम आश्रम के सेवादार प्रदीप शर्मा ने बताया कि टेलीफोन नंबर भी इसलिए दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति आश्रम के नंबर पर फोन करके आवश्यक जानकारी हासिल कर सकता है। लेकिन आनलाइन बुकिंग नहीं करा सकता। साइबर ठगी के इस मामले में वेबसाइट से छेड़छाड़ की गई है और इसमें मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया है। इसी मोबाइल नंबर के जरिए गूगल पे के माध्यम से भुगतान लिया जा रहा है।

गेस्ट हाउस में एक युवती का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मचा, शव एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर की जांच पड़ताल शुरू



ऋषिकेश 14अप्रैल ।  गेस्ट हाउस में एक युवती का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। शव एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राजधानी  देहरादून के जाखन मेे बने एक गेस्ट हाउस के भीतर से एक महिला की सडी गली लाश मिली। महिला जिस कमरे में रुकी थी उसकी कमरे में बेड के नीचे महिला का शव को छिपा कर रखा गया है। जो कि हत्या की साजिश की ओर साफ इशारा कर रहा है। महिला के साथ उसका पति भी रुका था। परन्तु पति का कोई सुराग नहीं लग पा रहा। शव लगभग दो से ढाई माह पुराना लग रहा है,जिस कारण पता लगाना मुश्किल है हत्या कैसे हुई है।

बताया जा रहा है कि कमरे में से दुर्गंध आने से आस-पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कमरा खोल कर देखा तो कमरे में बैड के भीतर महिला का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनों वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे और महिला मसूरी में ही कार्यरत थी। मौके पर एसओ राजपुर सीओ डालनवाला एसपी सिटी देहरादून ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर अपनी कार्यवाही शुरू की। पुलिस लॉज मालिक से पूछताछ कर रही है।

 

ऋषिकेश की युवती को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाना वाला खलिल हुआ गिरफ्तार, युवती भी हुई सकुशल बरामद, 2 दिन पूर्व हुआ था अपरहण



ऋषिकेश 14 अप्रैल। 2 दिन पूर्व बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेकर गई युवती को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपहरण कर्ता को भी  पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताते चलें 2 दिन पूर्व  12 अप्रैल को पूजा (कल्पनिक नाम) के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में  एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री आज शाम लगभग 7:50 बजे मेरे घर से बगैर बताए कहीं चली गई है मुझे शक है कि उसे हमारे पड़ोस में रहने वाला खलील पुत्र नुरुद्दीन बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है हमने सब जगह तलाश कर लिया है आपसे निवेदन है कि आवश्यक कार्रवाई करें।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा युवती की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसके फलस्वरूप  गठित टीम के द्वारा युवती की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में जानकारी करते हुए युवती के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि खलील ही उक्त युवती को अपने साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। 

खलील पुत्र नूरुद्दीन निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 24 वर्ष की गिरफ्तारी एवं युवती की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सर्विलांस की सहायता ली गई ।

जिसके पश्चात आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को खलिल  को आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार किया गया तथा युवती को सकुशल बरामद किया गया। पलिस  द्वारा आरोपी खलील के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसके पुराने अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। 

गृहक्लेश के चलते युवक ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट , पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश  11अप्रैल।  गृहक्लेश के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि, रुड़की के डंढेरा निवासी अमन (36 वर्ष) की शादी करीब 16 साल पहले सोनिया (33 वर्ष) से हुई थी। अमन पहले चालक था, लेकिन फिलहाल वो मजदूरी करता था। अमन और सोनिया को एक बेटा और एक बेटी है। पिछले कुछ दिनों से अमन का पत्नी से विवाद चल रहा था। अमन का आरोप था कि सोनिया बच्चों की परवरिश ठीक तरीके से नहीं कर रही थी।

सोनिया पति के काम पर नहीं जाने से परेशान थी, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। रविवार को भी इनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अमन गुस्से में पत्नी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा और तैश में आकर रसोई में रखे चाकू से सोनिया के पेट पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

अमानत में खयानत डालते हुए एक ड्राइवर द्वारा अपनी दुकान मालिक के 4,80,000 ओर गाड़ी लेकर उड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल फोन भी किया बरामद



ऋषिकेश 11 अप्रैल । अमानत में खयानत करने वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए एक ड्राइवर द्वारा अपनी ही दुकान के मालिक के ₹480000 लेकर फरार हो गया जिसको आज ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और जिसके पास से कुछ नकदी और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है ।

 बताते चलें  10 अप्रैल 2022 को गुरविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि वह एक फर्म का मालिक है जो कि क्लासिक इंटीरियर एवं हार्डवेयर के नाम से गोविंद नगर ऋषिकेश में स्थित है यह उसने अपने यहां एक ड्राइवर सतीश चंद तायल अपने यहां नौकरी पर रखा हुआ था जो कि फर्म की गाड़ी में सामान को लेने जाने का कार्य करता था ड्राइवर सतीश चंद के द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2022 को प्रातः 6:00 बजे दुकान से मेरे द्वारा ₹480000 सामान हेतु दिए गए थे वह जाते समय कह गया कि फर्म की गाड़ी लेकर किसी सामान को लेने पंजाब जा रहा हूं इसके बाद से उक्त ड्राइवर का फोन स्विच ऑफ है तथा उससे किसी भी प्रकार का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है यह कि प्रार्थी ने उक्त गाड़ी को जो कि फर्म की है जीपीआरएस के द्वारा अंबाला रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक करके दूसरी चाबी से प्राप्त कर ली है परंतु ड्राइवर फरार ही है एवं गाड़ी से कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई है।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और विवेचना प्रारंभ कर दी गई। जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर सतीश चंद तायल को सत्कार लॉज के पास, केंपटी फॉल, टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया  गया। ओर उसके पास से 4,19,500 नकद
ओर एक मोबाइल फोन रियल मी कंपनी का बरामद भी कर लिया गया है।

पूछताछ करने पर सतीश ने  बताया गया कि 7 अप्रैल 2022 को वह फर्म से फर्म की गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14A3864 व ₹480000 लेकर अंबाला चला गया था| जहां पकड़े जाने के डर से उसने अंबाला केंट रेलवे स्टेशन के पास फर्म की गाड़ी को छोड़ दिया तथा अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर मोबाइल व सिम कार्ड तोड़ कर फेंक दिया उसके बाद  बस पकड़ कर वहां से हरिद्वार आ गया हरिद्वार आते हुए रास्ते में रुड़की से उसने उन रुपयों में से एक नया फोन व नया सिम कार्ड खरीद।  7 व 8 अप्रैल को वह हरिद्वार बस अड्डे के पास ही एक होटल में रुका तथा 9 अप्रैल को देहरादून जाकर एक होटल में रुका जिसके बाद 10 अप्रैल को वह देहरादून से केंपटी फॉल चला गया तथा वहां पर रुका हुआ था ₹480000 में से ₹7600 का उसने एक नया मोबाइल फोन ले लिया था कुछ रुपए होटलों के बिल व खाने-पीने में उड़ा दिए उन रुपयों में से इस समय यही ₹419000 बचे हैं जो उससे पुलिस द्वारा बरामद किए है।  पुलिस द्वारा सतीश के अन्य आपराधिक इतिहास की  भी जानकारी की जा रही है।

ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर 25 लाख ठगने वाले डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे, आरोपी को आखिरकार पुलिस ने किया गिरफ्तार



ऋषिकेश, 10 अप्रैल ‌‌ ।‌ ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने‌ एम्स हॉस्पिटल में नौकरी दिलाने के नाम पर पच्चीस लाख की धोखाधड़ी के आरोप में डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को मुरादाबाद उ0प्र0 से गिरफ्तार कर लिया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि विगत 29 अक्टूबर 2020 को मिलन सिंह चौहान पुत्र दर्शन सिंह चौहान निवासी आम बाग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली में एक लिखित तहरीर मोहम्मद यूसुफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मकान नंबर 181 बरबलान मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ने उनकी पत्नी सोनल एवं अन्य संध्या व कविता मरिया को ऐम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति दिलाने की एवज में 2500000 रुपए अपने खाते में धोखाधड़ी से ट्रांजैक्शन कराकर धन राशि हड़प लेने के संबंध में दिया गया था , तहरीर के आधार पर कोतवाली में ‌‌‌‌मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई|जिसके पश्चात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गई ,परंतु आरोपी ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ मोहम्मद यूसुफ पिछले डेढ़ वर्ष से लगातार फरार चलता रहा| जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयासरत टीम के द्वारा सर्विलांस की सहायता से आखिरकार 9 अप्रैल 2022 को डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे, वांछित आरोपी मोहम्मद यूसुफ को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार  कर लिया  गया।

एक क्लास अधिकारी बताकर 16 लाख की ठगी – रायवाला थाने में पांच लोग के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा



ऋषिकेश:, 8 अप्रैल । स्वयं को क्लास ए अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर रायवाला निवासी एक व्यक्ति से पांच लोग ने 16 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

रायवाला के थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि खुशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह निवासी रायवाला जिला देहरादून में शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि निकेश पुच पुटेपुत्र राम भाउनाथ निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडी हाउस नई दिल्ली और उसके चार अन्य साथियों ने स्वयं को क्लास ए अधिकारी बताया। इन्होंने पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर रुपए लिए। जब पेट्रोल पंप नहीं मिला तो उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे।

पीड़ित के मुताबिक आरोपितों ने उसे स्टील अथारिटी इंडिया लिमिटेड बुकारो में नौकरी दिलाने की बात कही। इन सभी ने उनसे कुल 16 लाख रुपए ले लिए, उसे वह लौटा नहीं रहे हैं।

पुलिस ने निकेश पुच पुटे उसके साथी आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कारपोरेशन लिमिटेड नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक निकेश पुचपुटे वर्तमान में फरीदाबाद में पंजीकृत एक मामले में जेल में है।
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

विजिलेंस टीम ने तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्‍वत लेते हुए किया रंगे हाथ गिरफ्तार , एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था कानूनगो



ऋषिकेश 8 अप्रैल । देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने  तहसील में तैनात कानूनगो को रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को आरोपित कानूनगो राजकुमार निवासी विकास नगर देहरादून को पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एक लाख रुपये की रिश्वत कानूनगो मांग रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की तहसील में  मुंडियाकी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी भूमि का उपयोग परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था, जिसकी एवज में कानूनगो एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। जिस पर शिकायतकर्ता ने असमर्थता जताई। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की है।

शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आज शिकायतकर्ता पंद्रह हजार रुपये लेकर कानूनगो राजकुमार को देने आया था। जैसे ही उसने रुपए लिए विजिलेंस टीम ने आरोपति को दबोच लिया। फिलहाल विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं तहसील के लेखपाल कक्ष के दरवाजे को बंद कर दिया गया है।