ब्रेकिंग न्यूज़ : नव वर्ष में घूमने आए सैलानियों पर भरे बाजार में नशे में धुत एसयूवी कार चालक ने बच्चे समेत 10 लोगों को रौंदा



ऋषिकेश/ नैनीताल 2 जनवरी। नव वर्ष के लिए नैनीताल घूमने आए सैलानियों के लिए रविवार की दोपहर उस समय एक सबब भरा हादसा घट गया जब एक शराबी कार चालक द्वारा भरे बाजार मे अपनी एसयूवी 300 कार से बच्चे सहित 10 लोगों को रौंद डाला।

सूत्रों के अनुसार यह हादसा नैनीताल के मल्लीताल उच्च न्यायालय के निकट छीना बाबा चौराहे के पास घटित हुआ जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पौड़ी निवासी चालक जोकि नोएडा से यहां घूमने आया था जो कि  नशे में धुत होकर अपनी लाल रंग की xuv300 कार संख्या यूपी 16 सी के 1456 को चला रहा था कि अचानक हड़बड़ाहट में वह कार की स्पीड तेज करते हुए बाजार में स्थित कुछ लोगों और मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए और रॉयल्स होटल कंपाउंड तक पहुंच गया।

जिससे वहां उपस्थित राहगीरों और सैलानियों ने में हड़कंप मच गया। इस हादसे से टक्कर में नैनीताल क्लब के एक कर्मचारी की पत्नी व इसके सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चे सहित 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जबकि इससे पहले ही कार चालक वहां से भाग खड़ा हुआ जिसे बाद में पुलिस द्वारा मशक्कत करने पर पकड़ लिया गया और कार को पुलिस सीज कर थाने ले आई।

घायलों का सभी घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाएगा जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई और आरोपी चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में चरस की बढ़ती मांग की सप्लाई करते चरस तस्कर 842 ग्राम चरस के साथ हुआ गिरफ्तार



ऋषिकेश 2 जनवरी। देहरादून जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध  उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात व  पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जिस पर गठित टीमों द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्षेत्र में तैनात थी तो इसी दौरान पुलिस को चेकिंग करते हुए  देहरादून रोड फ्लाईओवर के पास से कीर्ति सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम गेवाली पोस्ट भी गुण थाना घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 50 वर्ष को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 842 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया  कि यह चरस मैं अपने गांव से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेचने आया था इससे पूर्व भी मैं कई बार चरस लेकर बेचने आया हूं क्योंकि ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में चरस ऊंचे दामों पर बिक जाती है जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है ।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।

 

ऋषिकेश : मुनी की रेती पार्किंग में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला राफ्टिंग गाइड का शव -परिजनों ने हत्या की जताई आशंका



ऋषिकेश,0 1 जनवरी । मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन आश्रम क के निकट पार्किंग में राफ्टिंग गाइड की संदिग्ध परिस्थितियों में गाड़ी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

कैलाश गेट पुलिस चौकी प्रभारी योगेश पांडे ने बताया कि जयराम (25 वर्ष ) पुत्र जनार्दन गौड़ निवासी वार्ड संख्या एक चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश में  मृतक के भाई सुनील ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भाई जयराम गौड मैक्स वाहन के भीतर मृत अवस्था में मिला है। वह शीशम झाड़ी मुनिकीरेती निवासी लक्ष्मण संगर के यहां राफ्टिंग गाइड काम करता है। वह बीती रात घर नहीं लौटा।

वह शुक्रवार की सुबह घर से नाश्ता पानी कर गया था। शनिवार की सुबह जब पार्किंग में उसे ढूंढा तो सुबह वहां मृत अवस्था में गाड़ी के अंदर मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास मौजूद अन्य वाहनों के स्टाफ से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश लाया गया है। मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि युवक की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। जबकि मृतक के भाई सुनील का कहना है कि उन्हें लोगों ने बताया कि उनके भाई का शुक्रवार की रात को कुछ लोगों के साथ झगड़ा भी हुआ था जिन्होंने हत्या की आशंका भी जताई है पुलिस शिकायत के आधार पर इस एंगल पर भी काम कर रही है

ऋषिकेश : महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर ब्लैकमेल करने के आरोप में अभियुक्त को किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 31 दिसंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी फोटो या वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

ऋषिकेश सी ओ सिटी डीसी ढोंडलियाल और थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि में एक महिला द्वारा तहरीर दी गई जिसमें उसने बताया कि शिवम भूषण निवासी सोफीपुर मेरठ उत्तर प्रदेश के द्वारा उसके साथ मित्रता कर दो बार होटल में रूम बुक कर शारीरिक संबंध बनाकर फोटो व वीडियो बनाकर उसके पश्चात ब्लैकमेल करते हुए लगातार शारीरिक शोषण करने, फेक आईडी बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके परिवारजनों को अश्लील फोटो में वीडियो भेजने, कॉलेज के लड़कों को उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तथा शिवम व उसके घरवालों के द्वारा मेरे परिवारजनों को धमकाया गया।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर घटना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 563/21 धारा-376 384 504 आईपीसी एवं धारा-67 आईटी एक्ट बनाम शिवम भूषण अभियोग पंजीकृत विवेचना प्रारंभ की गई।

उच्च अधिकारी गणों के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में दौराने विवेचना तथ्यों की जांच करते हुए गठित टीम के द्वारा कल अभियोग उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शिवम भूषण पुत्र नागेंद्र भूषण निवासी मकान नंबर 652 सफीपुर थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया।

ऋषिकेश : पुलिस ने अंतर राज्य 2 मोबाइल चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹500000 कीमत के 13 मोबाइल किए बरामद



ऋषिकेश 31 दिसम्बर ।ऋषिकेश कोतवाली पुलिस द्वारा झारखंड के अंतर राज्य दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से महंगे करीब ₹500000 कीमत के 13 मोबाइल जो कि ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्रों में चोरी किए गए का पर्दाफाश किया है ।

चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम दिए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा जा रहा है यह खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल, और कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने शुक्रवार की दोपहर पत्रकारों के समक्ष करते हुए बताया।

कि विगत 30 दिसंबर को यशपाल अरोड़ा पुत्र स्वर्गीय ईश्वरदास अरोड़ा निवासी मन्नत रेजिडेंसी साकेत कॉलोनी ऋषिकेश द्वारा कोतवाली में दी गई। तहरीर में कहा था, वह दोपहर में झंडा चौक से अपने घर विस्थापित कॉलोनी जा रहा था ।रास्ते में देहरादून तिराहे के पास मेरा मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है ,जिसकी शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया, घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत 35 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस संदर्भ में जेल से छूटे ऐसे 12 अपराधियों से भी पूछताछ की गई ,जिसके बाद आज बस अड्डे से मिली सूचना के आधार पर जसपाल अरोड़ा के मोबाइल फोन सहित विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 मोबाइल फोन जिनकी कीमत ₹500000 है। बरामद किए गए पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम पप्पू मैहतो पुत्र बिंदु मैहतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड और संजय कुमार महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम महाराजपुर झारखंड बताया। जिनके पास से चार मोबाइल फोन सैमसंग ,एक मोबाइल ओप्पो ,कंपनी एक विवो कंपनी एक रेडमी कंपनी ,बरामद किये गये, 4 मोबाइल फोन संजय कुमार से बरामद किये गये। ।।

जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड के रहने वाले हैं 2 दिन पहले वह झारखंड से हरिद्वार आकर एक धर्मशाला में रहने लगे थे ,जिसके बाद हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में घूम कर उन्होंने तेरा फोन चोरी कर लिए ढोडियाल ने बताया कि चोरी का पता लगाने वाले पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम दिए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक को लिखा गया है।

ऋषिकेश: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने व उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को किया सकुशल बरामद



ऋषिकेश 30 दिसंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक नाबालिक 10 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने व दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार कर और उसके पास से नाबालिक लडकी को सकुशल बरामद  कर लिया गया है।

ऋषिकेश थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया  के एक महिला द्वारा  लिखित तहरीर दी थी जिसमें उसने अपनी पुत्री उम्र 10 वर्ष को एक युवक के द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का हवाला दिया गया था।

लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर नाबालिक की तलाश जारी की गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारी गणो की निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक की तलाश एवं बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले अभियुक्त के संबंध में नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त नाबालिक को साहिल पुत्र जयनारायण निवासी मकान नंबर 517 ग्राम गढ़ी सिसाना थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं नाबालिका की सकुशल बरामदगी हेतु गठित टीम के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया सर्विलांस की सहायता ली गई जिसके पश्चात दिनांक 29 दिसंबर 2021 को अभियुक्त उपरोक्त को नटराज चौक के पास से गिरफ्तार किया गया है तथा नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं नाबालिक के बयान के आधार पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त उपरोक्त के द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया गया है।

ऋषिकेश : दो दिन पूर्व हुई मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर की मोटरसाइकिल वा मोबाइल बरामद



ऋषिकेश 30 दिसंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व  मोटरसाइकिल व मोबाइल लूटने के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई मोटरसाइकिल व मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।

बताते चलें 28 दिसंबर को राजेश कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गली नंबर 14 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत निर्मल आश्रम के पास से दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर लेने के दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या-603/2021 धारा-392 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

29 दिसंबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों सुजल जाटव पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र जाटव निवासी मकान नंबर 5 गली नंबर 2 जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून उम्र 21 वर्ष, ऋषि प्रसाद पुत्र भुलाई प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 2 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 20 वर्ष को लूट की गई मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14H9235 व एक मोबाइल फोन आईटेल कंपनी के साथ जयराम आश्रम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के पुराने इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

ऋषिकेश: प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधने आए आये प्रेमी की संदिग्ध अवस्था में मौत – शादी करने के लिए ऋषिकेश के तपोवन स्थित होटल में आया था गुजरात का युवक



ऋषिके,29 दिसम्बर  । गुजरात से प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधने ऋषिकेश मे आए एक प्रेमी की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद गुजरात निवासी धावल शाह (40 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार अपनी मंगेतर मनीषा तेजावत अपने एक अन्य साथी के बुलावे पर शादी करने के लिए ऋषिकेश आया था। वह दोनों मंगलवार को ऋषिकेश पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने तपोवन स्थित एक होटल में कमरा लिया। रात को अचानक धावल शाह की तबीयत बिगड़ गई। उसकी मंगेतर मनीषा तेजावत ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद 108 आपात सेवा के माध्यम से धावल शाह को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक धावल शाह के परिवारजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिससे पता चला कि धावल शाह और उसके साथ यहां आई महिला मनीषा तेजावत दोनों मंगेतर थे और अपने एक दोस्त के कहने पर यहां शादी करने आए थे। मनीषा तेजावत ने बताया कि वह दोनों तलाकशुदा हैं। दोनों शादी करना चाहते थे और उनके परिवार वाले भी उनकी शादी के लिए सहमत थे। मृतक धावल शाह फाइनेंस का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऋषिकेश : ऋषिकेश न्यायालय ला रहे चरस तस्कर पुलिस को गच्चा दे थाने से भागा, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही देर में लिया शिकंजे में , pसोमवार को एसटीएफ की टीम ने रानीपोखरी पुलिस के साथ 4 किलो चरस के साथ किया था गिरफ्तार



ऋषिकेश 29 दिसम्बर। : नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड में तस्करी करने का आरोपित नेपाली मूल के तस्कर अर्जुन चंद्र उर्फ कालू मंगलवार की दोपहर रानीपोखरी थाने में न्यायालय में ले जाते वक्त अचानक पुलिस हिरासत से भाग खड़ा हुआ।

कालू यहां से भाग कर सड़क तक पहुंच गया था। इस घटना से पुलिस के होश उड़ गए, किसी तरह से पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। उसे ऋषिकेश रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बीते सोमवार को एसटीएफ उत्तराखंड की टीम ने चरस तस्कर अर्जुन चंद्र उर्फ कालू निवासी कोहलपुर बांकी नेपाल को रानीपोखरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अर्जुन अपनी एक महिला साथी कमला के साथ नेपाल से चरस लाकर बहराइच के रास्ते इस चरस को भारत तक लाता है। विशेष रुप से उत्तराखंड के ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में वह लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहा था।
एसटीएफ को जानकारी मिली कि अर्जुन की महिला साथी कमला रानीपोखरी में एक मकान में किराए के कमरे में रहती है। सूचना के आधार पर बीते सोमवार को एसटीएफ की टीम ने रानीपोखरी पुलिस के साथ अर्जुन चंद्र उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से चार किलो चरस बरामद की गई थी। उसकी महिला साथी कमला को एसटीएफ और पुलिस की टीम तलाश रही है।

अर्जुन के खिलाफ रानी पोखरी थाने में मामला दर्ज कराने के बाद उसे वही हवालात में रखा गया था। मंगलवार की दोपहर उसे पुलिसकर्मियों ने हवालात से बाहर निकाला। उसे ऋषिकेश न्यायालय में ले जाए जाने की तैयारी थी। तब तक उसे हथकड़ी नहीं लगाई गई थी। मौका पाकर अर्जुन उर्फ कालू पुलिस हिरासत से थाने के गेट की तरफ भाग गया। तस्कर कालू को इस तरह भागता देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उस वक्त थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल सिंह राणा बाहर बैठे थे। उन्होंने तत्काल अर्जुन के पीछे दौड़ लगा दी, अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उसका पीछा किया। तब तक अर्जुन थाने का गेट पार करके रानीपोखरी चौक तक पहुंच गया था। पुलिस ने उसे तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया और उसे थाने ले आए।
पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढोंडियाल ने बताया कि अर्जुन उर्फ कालू को रिमांड मजिस्ट्रेट ऋषिकेश की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उसकी महिला साथी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। यह महिला रानी पोखरी में किसके यहां किराए पर रहती थी इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है।