एक होटल में देह व्यापार करते हुए तीन युवक और युवतियां हुए गिरफ्तार, होटल संचालक हुआ फरार



ऋषिकेश/ हरिद्वार ।  12 जनवरी। पुलिस द्वारा एक होटल में चल रहे देह व्यापार करते हुए तीन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी मेे बने प्रिंस नामक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर वहा चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। यहां से पुलिस ने 3 युवक ,युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही होटल संचालक फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर प्रिंस होटल से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही होटल मैनेजर अफजाल और होटल कर्मचारी वीरेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि होटल मालिक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने कार्रवाई में होटल प्रिंस को सील कर दिया है और होटल मालिक व गिरफ्तार तीनों जोड़ों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार होटल मालिक को भी पुलिस तलाश कर रही है।

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को होटल में इस तरह के अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज पुख्ता तौर पर मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार होटल संचालक (मलिक) की भी तलाश पुलिस कर रही है।उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ऋषिकेश में भू माफियाओं के हौसले हुए बुलंद, आचार संहिता की आड़ में आधी रात को आधे दर्जन से ज्यादा पेड़ों को किया धाराशाई



ऋषिकेश 10 जनवरी। -चुनाव आचार संहिता लागू होते ही भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है। भू माफियाओं ने रात लगभग 2 बजे बगीचे के हरे भरे आधा दर्जन से अधिक आम के पेड़ों को धराशायी कर दिया। सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ने भू स्वामी के खिलाफ जुर्म दर्जकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर हरे भरे आम के पेड़ काटने के मामले का उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने संज्ञान ले लिया है।
चुनाव अधिसूचना जारी होने पर अधिकारियों के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी में व्यस्तता का फायदा उठाकर देर रात के लगभग 2 बजे भूमाफियाओं ने ग्राम सभा श्यामपुर में गढ़ी रोड से लगते हुए आम के बगीचे में गुपचुप तरीके से आधा दर्जन से अधिक आम के हरे भरे पेड़ो को आरी चलाकर धराशायी कर दिया। जानकारी देने वाले स्थानीय जागरूक युवाओं की नजर प्रातः काटे गए भारी भरकम आम के पेड़ों पर गई।

जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी ऋषिकेश आई ए एस अपूर्वा पांडेय को दी गई। उनके द्वारा जनाकारी साझा किये जाने को कहा गया। वंही मामले के बातत वनक्षेत्राधिकारी ऋषिकेश ललित मोहन नेगी से आम के पेड़ों को काटने की अनुमति के बारे में जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि मौके पर वन विभाग की टीम को निरीक्षण के लिए भेज गया है बिना अनुमति आम के पेड़ काटने पर भूस्वामी के खिलाफ आम के पेड़ों को अनुमति के बिना काटने का जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

16 वर्षीय छात्र की लाश गंगा में मिली, परिजनों का छात्र के क्लासमेट लड़की से संबंध होने के कारण उसके भाई और उसके दोस्तों पर हत्या का शक, पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं



ऋषिकेश 9 जनवरी। आज पिछले 9 दिन से लापता  नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र वंश पाल का शव रुड़की गंग नहर मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में रुड़की के बेल्डे गांव में रहने वाले सत्यपाल के बेटे वंश पाल जो कि पिछले 9 दिन पहले 31 दिसंबर को लापता हो गया था उसकी लाश आज थाना पुलिस को मोहम्मदपुर झाल से बरामद की गई है।

जिस पर वंश पाल के परिजनों और उनके पिता सत्यपाल का कहना है कि वंश पाल 31 दिसंबर से लापता था।जिसके बाद पिछले 31 दिसंबर को वंश को उसके स्कूल से साथ आए चार दोस्तों ने उसका बैग घर पर रखा कर उसको अपने साथ कलियर के लिए ले गए जहां पर धनोरी नहर के किनारे उसके साथ हाथापाई कर उसको नहर में धक्का दे दिया और वहां से धक्का देने वाला लड़का भाग खड़ा हुआ  दो लड़के वहां पर मौजूद थे जिस पर एक लड़के ने एक लड़के ने उनको फोन करके बताया कि उसके साथ इस प्रकार की घटना घटित हुई है।

लड़के के पिता सत्यपाल का यह भी कहना है कि जब लड़के के संबंधों के बारे में  छानबीन की गई तो पता चला कि के करीब पिछले डेढ़ महीने पहले उसकी क्लासमेट की लड़की से संबंध होने की बात सामने आई थी जिस पर लड़की के पिता द्वारा मार पिटाई भी की गई थी।  तथा पिछली 31 दिसंबर को भी लड़की के चाचा के लड़के और उसके दोस्तों ने मिलकर उस यह प्लान बनाया था। जिसके तहत वंश पाल को  घर से धनोरी नहर के किनारे पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई।

परिजनों का यह भी आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस वालों को दी है परंतु पुलिस जनों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। और वह पुलिस वालों की कार्रवाई से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं थे।

जबकि इस मामले में पुलिस का कहना यह है उन्हें वंश पाल की हत्या के कोई भी अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे और वह वंश पाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगी। जबकि आज वंश पाल के शव को बाहर निकालने पर उसके सिर पर चोट के निशान देखे गए। जिससे उसकी हत्या की पुष्टि आशंकित की जा रही है। तथा पुलिस वालों के इस तरह के व्यवहार से परिजन बिल्कुल संतुष्ट नहीं है।

 

 

 

अब्बा ने बेटी की आबरू लूट पिता पुत्री के रिश्ते को किया कलंकित, 3 महीने तक पिता ही करता रहा अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



ऋषिकेश /रुड़की 8  जनवरी । पुलिस ने 15 वर्षीय किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रुड़की में स्थित मुसलमानों के धर्मस्थल पिरान कलियर में 15 वर्षीय किशोरी के साथ उसका पिता पिछले तीन महीने से घर में बंधक बनाकर बार् बार दुष्कर्म कर रहा, और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़िता के अनुसार कुछ समय पूर्व उसकी मां ने आरोपी पिता के साथ निकाह किया था लेकिन तीन माह से पीड़िता की मां भी लापता है, तभी से ही उसका सौतेला पिता उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा है, तथा उसे घर में बंधक बनाकर रखता है।

देवभूमि केसरी एप्लीकेशन के द्वारा क्रिकेट, राशिफल, रेडियो ओर सभी नवीनतम समाचारों को देखने के लिए डाउनलोड करें

“Download our app from play store https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app”]

 गत दिवस आरोपी पीड़िता को घर में बंद करके चला गया, पीड़िता ने मौका देखकर शोर मचा दिया, जिससे पड़ोसी इकट्ठा हो गए, पीड़िता ने फिर पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

देवभूमि केसरी एप्लीकेशन के द्वारा क्रिकेट, राशिफल, रेडियो ओर सभी नवीनतम समाचारों को देखने के लिए डाउनलोड करें

“Download our app from play store https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app”]

कलियर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी पिता को मुखबिर की सूचना पर राही गेस्ट हाउस सामने वाली कबाड़ी की दुकान से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया आरोपी पिता खुर्सीद निवासी नई बस्ती पिरान कलियर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया।

टीम में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, एसआई संदीपा भंडारी, संजय पाल, देव प्रसाद उप्रेती शामिल रहे।

ऋषिकेश ओर आसपास के क्षेत्रों में चरस की बढ़ती हुईं मांग की सप्लाई करने जा रहे तस्कर को ढाई सौ ग्राम चरस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार



 

ऋषिकेश 8 जनवरी।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक चरस तस्कर को ढाई सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडीटीएफ टीम ऋषिकेश के प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण त्यागी ने बताया कि उन्हें ऋषिकेश बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 250 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम और पता विक्रम सिंह रावत पुत्र शिव सिंह रावत ग्राम धुरमा पोस्ट मोख घाट जिला चमोली है।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि की यह चरस मैं अपने गांव से ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में अच्छे दामों पर बेचने आया था इससे पूर्व भी मैं कई बार चरस लेकर बेचने आया हूं क्योंकि ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र में चरस ऊंचे दामों पर बिक जाती है जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।



ऋषिकेश 7 जनवरी। नरेंद्र नगर कोषागार में 2 करोड़ 48 लाख 46 हजार 829 रुपए का फर्जीवाड़ा किए जाने का घोटाला सामने आया है। जिसमे पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। जबकि इसी मामले में अभियुक्त 12 और लोगों की तलाश की जा रही है पुलिस का कहना है कि जल्दी वह पकड़ में आएंगे।

उपरोक्त पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा इस धोखाधड़ी को अंजाम देने वालों में कोषाधिकारी,लेखाकार व कोषागार में तैनात पीआरडी का जवान के अलावा नरेंद्रनगर स्थित पशुपालन विभाग का लिपिक तथा एक अन्य बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है जो यहां ठेकेदारी ,दिहाड़ी-मजदूरी करता है।बताते चलें कि नरेंद्रनगर के कोषागार में फर्जीवाड़े का घोटाला पकड़े जाने के तुरंत बाद कोषागार अधिकारी नई टिहरी के माध्यम से नरेंद्रनगर थाने में 6 जनवरी को मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

संगीन जुर्म के इस मामले का संज्ञान लेते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के आदेश पर नरेंद्रनगर की पुलिस ने एस एच ओ प्रदीप पंत की अगुवाई में तत्काल कार्रवाई कर अभियुक्तों को पकड़ने में शानदार पुलिस कार्रवाई की मिसाल पेश की,पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए गठित टीम को एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने 2500 का नगद पुरष्कार देकर सम्मानित किया।

इस घोटाले में संलिप्त कोषागार के पकड़े गए अभियुक्त विगत कुछ वर्षों से घोटाले के इस कार्य को अंजाम देते रहे हैं।
दरअसल वे बेझिझक ई-कोष पोर्टल पर लॉगइन कर पेंशनर्स के डाटा में छेड़छाड़ कर कूट रचना करते हुए पेंशनर के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में फर्जी तरीके पेंशन एरियर का भुगतान कर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया करते थे।
पुलिस ने कहा कि उक्त बात अभियुक्तों ने पूछताछ में बताते हुए खुलासा किया कि वे ज्यादातर उन पेंसिल फाइलों को छंटनी किया करते थे,जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी होती थी। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों का यह भी कहना था कि वे मृतकों के ई-पोर्टल में उनके जीआरडी नंबर पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खाता और नाम को कूच रचित कर अपना या अन्य अपने परिचितों के नम्बर/नाम डालते हुए धनराशि को खातों में डाल दिया करते थे।
पुलिस ने बताया कि इसके अलावा ये अभियुक्त गण जिन परिचितों/सह अभियुक्तों के खातों में पैसा डाला करते थे,उन्हें कमीशन के रूप में कुछ धनराशि देकर बाकी धनराशि वापस ले लेते थे।
आखिर अनैतिक तरीके से लाभ कमाने वालों के इस धंधे का पर्दाफाश होते ही,वे पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह का कहना है कि इस फर्जीवाड़ा के धंधे में 12 लोगों की संलिप्त होने की खबर मिल रही है।
उन्होंने बताया कि बाकी अभियुक्तों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी। अभियुक्तों को पकड़ने वाली गठित टीम में एस एच ओ प्रदीप पंत, एसएसआई शमशेर अली,एस आई शांति प्रसाद डिमरी,कांस्टेबल सुभाष रयाल,सचिन रावत, वीरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप खंडूरी व तेजवीर सिंह शामिल

कंस्ट्रक्शन साइटस से चोरी करने वाले गैंग का हुआ खुलासा, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन समेत 02 घटनाओं से संबंधित माल बरामद, 1 हुआ गिरफ्तार जबकि 3 अन्य अभियुक्त अभी भी फरार



ऋषिकेश 6 दिसंबर। कल बुधवार को राम सिंह सजवान पुत्र  सोना सिंह सजवान निवासी ढाल वाला टिहरी गढ़वाल के द्वारा पुलिस में एक रिपोर्ट लिखाई गई थी जिसमे बताया कि खाण्ड गांव (लाल पानी) में मेरे मकान का कार्य चल रहा है साइट पर प्लाट के अंदर मकान के लिए बनाई गई खिड़की लोहे की चौखट, रोशनदान लोहे के, एडजेस्ट फैन के गोले, कटी हुई सरिया, ठेकेदार की शटरिंग की लोहे की प्लेटें व अन्य लोहे का सामान गेट का ताला तोड़कर रात में चोरी हो गए है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

जिस पर आज पुलिस द्वारा  श्यामपुर में पंजाब एंड सिंध बैंक के पास से राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम बेल्डी सल्हापुर थाना रुड़की सिविल लाइन जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को चोरियों की घटनाओं में प्रयुक्त किए गए वाहन महिंद्रा पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर UK08CA4666 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 25 दिसंबर 2021 को खांड गांव ऋषिकेश में की गई चोरी से संबंधित माल तथा दिनांक 4 जनवरी 2022 की रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग पर व्यासी कौड़ियाला के मध्य से चोरी किया गया लोहे का अन्य सामान बरामद किया गया । जबकि  चोरी में शामिल अन्य तीन वांछित अभियुक्त अभी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाए हैं।

पूछताछ करने पर अभियुक्त राहुल के द्वारा बताया गया कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर वह गलत तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में पड़ गया| गाड़ी में रखा सामान उसने व उसके साथियों ने एक साथ मिलकर खांड गांव ऋषिकेश में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर से करीब 10 दिन पहले रात्रि के समय चोरी किया था जब चोरी किया गया सामान हम लेकर अपने घर की ओर जाने लगे तो श्यामपुर फाटक में पुलिस चेकिंग के डर से पकड़े जाने से बचने के लिए भट्टोवाला से छिदरवाला सड़क मार्ग से नेपाली तिराहा होते हुए रुड़की चले गए| इससे पहले चोरी का सामान ज्यादा होने पर हमने उसमें कुछ सामान मनसा देवी से पहले जंगल में छुपा दिया था शेष माल को रुड़की जाकर कबाड़ी को अच्छी कीमत पर बेच दिया था कुछ दिनों तक उस पैसे से काम चलता रहा पैसे हम तीनों ने आपस में बराबर बांट लिए थे पैसे खत्म होने पर फिर से चोरी करने के इरादे से हम तीनों मेरी गाड़ी से व्यासी व कोडियाला के बीच जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग थी यह लोहे के पैराफिट चोरी कर लाए तथा उस दिन खाण्ड गांव में चोरी किए गए बाकी सामान जो जंगल में छुपाया गया था उसको भी लेकर हम रुड़की जा रहे थे|

अभियुक्त के अन्य आपराधिक जांच की जानकारी की जा रही है।

करोड़ों की संपत्ति धोखाधड़ी से बेचने और महिला को जान से मारने की धमकी के मामले में पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पर एफआईआर दर्ज – नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर रायवाला थाने में दर्ज हुआ मामला



 

ऋषिकेश 6 जनवरी। : करोड़ों की संपत्ति धोखाधड़ी से बेचने और एक महिला साध्वी को जान से मारने की धमकी देने को लेकर पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बैंच के आदेश से रायवाला थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

रायवाला के थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि हरिपुर कलां स्थित सहजयोग आश्रम की संचालिक और दिवंगत सहजप्रकाश की शिष्या साध्वी तृप्ता सरस्वती की तरफ से एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्वामी चिन्मयानंद समेत हरिद्वार निवासी अनुज सिंह, सागरमुनी, अंशुल श्रीकुंज पर केस दर्ज किया गया है।

उनके मुताबिक स्वामी चिन्मयानंद पूर्व गृह राज्य मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि मामला हरिद्वार में लक्सर रोड स्थित एक आश्रम की करीब 36 बीघा कृषि भूमि से जुड़ा है। इस सम्बंध में साध्वी तृप्ता सरस्वती की याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने 29 दिसम्बर 2021 को आदेश जारी किए थे। जिसमें पुलिस को एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं साध्वी तृप्ता सरस्वती का कहना है कि उनके गुरु के आश्रम के स्वामित्व वाली जमीन को चिन्मयानंद व उनके सहयोगियों ने धोखाधड़ी कर बेच दिया। इसका पता चलने पर जब उन्होंने विरोध किया तो सम्बन्धित व्यक्तियों की ओर से जान से मारने व देख लेने की धमकी दी गयी। बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद पहले भी कई मामलों में आरोप लगने पर चर्चित रहे हैं।

तालाब में युवक का शव तेरते देख क्षेत्र में फैली दहशत, पिछले 1 सप्ताह से लापता था युवक



ऋषिकेश /हरिद्वार 05जनवरी। हरिद्वार थाना लक्सर क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

युवक का शव तालाब में तैरता हुआ देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोर्स्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव की पहचान अनिल उर्फ नीटू पुत्र रतनलाल निवासी बहादरपुर खादर गांव के रूप में हुई।

लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया मृतक अनिल उर्फ पुत्र रतनलाल 28 दिसंबर से लापता था, जिसकी परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। पुलिस को सीसीटीवी के आधार गांव के तालाब के पास उसके होने के संकेत मिले थे।

जिस पर ग्रामीणों और जल पलिस ने उस समय तालाब को बारीकी से खंगाला था पर कोई ठोश सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। वही आज सुबह 9 बजे गांव के उसी तालाब में व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने तैरता हुआ देखा।पुलिस शव का पंचनामा भरकर आगे की जांच में जुट गई।

 

ऋषिकेश पुलिस द्वारा 8 घंटे में ऋषिकेश क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर चोर को किया गिरफ्तार



ऋषिकेश 3 जनवरी। ऋषिकेश पुलिस द्वारा एक महिला की चोरी की गई स्कूटी को मात्र 8 घंटे में बरामद कर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल 2 जनवरी को ऋषिकेश कोतवाली को महिला शिकायतकर्ता रेखा देवी पत्नी  सोरन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल, आईडीपीएल ऋषिकेश ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 2 जनवरी की प्रात 5:00 बजे जब मैंने घर से बाहर आकर देखा तो मेरी स्कूटी जो घर के बाहर खड़ी हुई थी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है।

उक्त विषय पर शिकायतकर्ता की शिकायत पर तत्काल *मुकदमा अपराध संख्या 05/ 2022, धारा 379 आईपीसी* पंजीकृत किया गया| अभियोग पंजीकृत करने के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए *गठित पुलिस टीम के द्वारा वादी एवं स्थानीय लोगों की सहायता से कल दिनांक 2 जनवरी 2022 को मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मकान नंबर 490/1, मसूरी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश  को  चोरी की गई स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK08-AT- 3416 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में समीर ने  बताया गया कि वह गाजियाबाद लोनी का निवासी है जो कि चिनाई का कार्य करता है। घर में लड़ाई झगड़ा होने के कारण मैं 8 दिन पहले ऋषिकेश आ गया था। कोई काम ना होने के कारण मेरे द्वारा यह स्कूटी चुराई थी।