बाइक सवार बदमाशों ने मारी युवक को गोली, क्षेत्र में फैली सनसनी



ऋषिकेश/हरिद्वार,31जनवरी। आज सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने रोडवेज बस चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायलवस्था मेे चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश हायर सेंटर भेज दिया गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार कनखल निवासी रोडवेज बस चालक सोनू उपाध्याय पुत्र महेंद्र उपाध्याय (35 वर्ष) उत्तराखंड परिवहन में हरिद्वार डिपो में चालक पद पर तैनात है। चालक सोनू को आज बस लेकर दिल्ली जाना था।

वह स्कूटी से अपने परिचालक के साथ बस लेने के लिए कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित रोडवेज वर्कशाप जा रहे थे कि तभी पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे से गोली मार कर चालक को घायल कर दिया। आनन फानन में चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया,जहा से उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया। फिलहाल चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राजेंद्र कठैत का कहना कि प्रथम दृष्टया यह मामला रंजिश का लग रहा है। घायल को हायर सेंटर भेज दिया गया है। अब पुलिस इस मामले के आरोपियों की तलाश कर रही है। 

चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने पकड़े लाखो रुपए की नगदी



ऋषिकेश,31जनवरी  । उत्तराखंड में हो रहे चुनाव को देखते हुए एसएसटी की टीम ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एसएसटी एक कार से 3 लाख रुपए नगदी पकड़ी है।

यह कार्रवाई सोमवार तड़के की गई है । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन की टीम विभिन्न स्थानों पर सख्त चेकिंग अभियान चला रही है। डोईवाला के बाद एसएसटी की टीम ने रानीपोखरी में भी अवैध रूप से ले जा रहे लाखों की रकम को बरामद किया है।

रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यह  एलआईसी का पैसा है, लिहाजा मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। मामले में रुपयों का ब्योरा न देने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

सड़क किनारे युवक का शव बरामद, शहर में फैली सनसनी



ऋषिकेश,27 जनवरी ।ऋषिकेश कोतवाली के मायाकुंड क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद होने से शहर में सनसनी फैल गई । मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गुरुवार को मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के समीप सड़क के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके पास पहचान संबंधी कोई वस्तु नहीं मिल पाई।

आसपास के नागरिकों से भी युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है ।

ऋषिकेश में हुई महिला की हत्या को पति ने ही दिया था अंजाम , पुलिस ने किया पति को गिरफ्तार



नौ दिसंबर आइडीपीएल के जंगल से बरामद हुआ था महिला का शव

– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई थी गला घोट कर हत्या की पुष्टि

ऋषिकेश: 26 जनवरी  ।ऋषिकेश कोतवाली के आइडीपीएल चौकी अंतर्गत नौ दिसंबर को पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने वालै पति को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोट कर हत्या करने की पुष्टि के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला के पति संजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि पहले से शादीशुदा संजय भारद्वाज ने अपनी दूसरी पत्नी आरती को रास्ते से हटाने के लिए एक दिसंबर को उसकी हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक युवती की गला घोटकर हत्या की गई थी।

बीते वर्ष नौ दिसंबर गुरुवार की दोपहर आइडीपीएल गोल चक्कर के समीप स्थित जंगल में कुछ लोग लकड़ी बिनने गए थे। जहां उन्हें एक युवती का शव पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को युवती के शव के पास ही उसके चप्पल तथा कुछ दूरी पर एक लाल रंग का बैग पड़ा मिला था। पुलिस ने बैग की जांच की तो उसमें नौ नवम्बर का ट्रेन का टिकट और कुछ अन्य सामान मिला। एक कागज में मिले नाम पते के आधार पर मृतक की शिनाख्त आरती भोई (28 वर्ष) पुत्री रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरडी जिला जगतसिंह पुर ओडिसा के रूप में हुई थी।

उसके पास जो कागज मिला उसमें रेलवे टिकट बुकिंग की डिटेल लिखी हुई थी। जिसमें पुरी एक्सप्रेस में हरिद्वार से कटक तक स्लीपर टिकट था। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह टिकट कैंसिल हो गया था। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं मिले थे। इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरती हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी।

उसकी शादी बलिया उत्तर प्रदेश निवासी संजय भारद्वाज के साथ हुई थी, जो उसे कुछ दिन पहले ही छोड़कर जा चुका था। आरती भोई हरिद्वार सिडकुल में एक फैक्ट्री में काम करती है। पुलिस के मुताबिक संजय भारद्वाज की आरती से दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी कृष्णा नगर कालोनी आइडीपीएल निवासी है। करीब 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी हो गई थी, उसके दो बच्चे भी हैं।

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली में इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में गहन जांच के बाद पता चला कि आरती को पता चल गया था कि उसके पति की पहले से दूसरी पत्नी है। इस बात को लेकर संजय भारद्वाज का पहली पत्नी से भी विवाद होता था। उधर दूसरी पत्नी भी उसके साथ अलग रहने पर दबाव बना रही थी। जिस कारण संजय भारद्वाज ने आरती को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई। एक दिसंबर को वह उसे हरिद्वार से ऋषिकेश लेकर आया। उसी रोज सुबह करीब 7:30 बजे उसने आइडीपीएल के जंगल में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के मुताबिक गहन जांच के बाद इस बात की तस्दीक हो गई थी कि संजय भारद्वाज ने ही यह हत्या की है। संजय को पुलिस टीम ने बीती शाम हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया।

हत्या कर आइडीपीएल के जंगल में फेंका था युवती का शव – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई गला घोट कर हत्या की पुष्टि



ऋषिकेश  25 जनवरी।ऋषिकेश कोतवाली के आइडीपीएल चौकी अंतर्गत नौ दिसंबर को जंगल में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया था। एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की हत्या की पुष्टि हुई है, हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को युवती के पति संजय भारद्वाज की तलाश है।

नौ दिसंबर गुरुवार दोपहर आइडीपीएल गोल चक्कर के समीप स्थित जंगल में कुछ लोग लकड़ी मिलने गए थे। जहां उन्हें एक युवती का शव पड़ा मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क्षेत्र में जांच की। युवती के शव के पास ही उसके चप्पल तथा कुछ दूरी पर एक लाल रंग का बैग पड़ा मिला था। पुलिस ने बैग की जांच की तो उसमें नौ नवम्बर का ट्रेन का टिकट और कुछ अन्य सामान मिला। एक कागज में मिले नाम पते के आधार पर मृतक की शिनाख्त आरती भोई (28 वर्ष) के रूप में की गई। उसके पास जो कागज मिला उसमें रेलवे टिकट बुकिंग की डिटेल लिखी हुई थी।

जिसमें पुरी एक्सप्रेस में हरिद्वार से कटक तक स्लीपर टिकट था। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह टिकट कैंसिल हो गया था। मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट आदि के निशान नहीं मिले थे। इस मामले में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि आरती हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। उसकी शादी बलिया उत्तर प्रदेश निवासी संजय भारद्वाज के साथ हुई थी, जो उसे कुछ दिन पहले ही छोड़कर जा चुका था। आरती के पिता और परिवार वालों ने बेटी के साथ किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार कर दिया था। पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि संजय भारद्वाज की युवती से दूसरी शादी हुई थी। उसकी पहली पत्नी कृष्णा नगर कालोनी आइडीपीएल निवासी है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया था। जिसकी रिपोर्ट आ गई है, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। इस मामले में दर्ज मुकदमे में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या की धारा और जोड़ दी गई है। उन्होंने बताया कि आरती के पति संजय भारद्वाज का पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद अब उसके पति व अन्य लोग से पूछताछ की जाएगी।

कोर्ट के आदेश पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश की उपस्थिति में पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के कुल 4092 लीटर के अवैध जखीरे को किया नष्ट



ऋषिकेश 23 जनवरी। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कोतवाली ऋषिकेश माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया, कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया। 

ऋषिकेश थाना  के अंतर्गत मादक पदार्थों व शराब की तस्करी को रोकते हुए अवैध शराब के जखीरे  लगातार पकड़े जा रहे थे।  जिनकी बरामदगी से जिसमें देशी और विदेशी शराब सम्मिलित थी। उसको आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के आदेशानुसार  अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश के समक्ष प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रवि कुमार सैनी की उपस्थिति में कोतवाली ऋषिकेश के माल खाना से अवैध शराब के कुल 147 माल का निस्तारण किया गया। जिसमें
1- अंग्रेजी शराब-3127 लीटर
2- देसी शराब-805 लीटर
3- कच्ची शराब- 160 लीटर
सहित कुल 4092 लीटर शराब को नष्ट किया गया। 

ऋषिकेश : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ऑटो चालक की मौत, उत्तेजित परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़



ऋषिकेश,17 जनवरी । थाना मुनिकीरेती के शीशम झाड़ी क्षेत्र में स्थित पेट में दर्द होने के बाद एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ समय बाद ही ऑटो चालक की मौत हो गई। पेट में दर्द की शिकायत लेकर यह ऑटो चालक क्लीनिक में गया था।

 

सूचना पाकर मौके पर परिजनों के साथ पहुंची भीड़ ने क्लीनिक में तोड़फोड़ की। झोलाछाप चिकित्सक मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। मृतक के घर जमा भीड़ ने ऐसे झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

शीशम झाड़ी मुख्य मार्ग गली नम्बर 12 निवासी सुनील पाल (35 वर्ष ) पुत्र घसीटू पाल को सोमवार की सुबह पेट में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद वह बगल में स्थित एक क्लिनिक में गया। जहां स्वयं को डाक्टर बता कर श्री हरि मेडिकल एंड क्लीनिक के नाम से क्लीनिक का संचालन कर रहे ,मृत्युंजय ने उनका इलाज किया। स्वजन के मुताबिक मृत्युंजय ने सुनील को दो इंजेक्शन लगाए। उसके बाद जैसे ही सुनील 50 कदम की दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचा तो सड़क पर ही गिर गया। उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर भीड़ जमा हो गई, गुस्साए लोग ने झोलाछाप की क्लीनिक पर तोड़फोड़ की। झोलाछाप मृत्युंजय मौके से फरार हो गया। कैलाश गेट पुलिस चौकी को सूचना दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी योगेश पांडे मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता घसीटू पाल ने बताया कि सुनील शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, वह आटो चलाता है। गुस्साए लोग झोलाछाप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ऋषिकेश में शुरू हुआ चुनावी शराब परोसने का खेल, आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए चुनाव के लिए तस्करी कर लाई जा रही 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद



ऋषिकेश 17 जनवरी। :. विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब की तस्करी की आशंका को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लाई जा रही 12 पेटी अंग्रेजी शराब सहित एक व्यक्ति को कार सहित आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।

निर्वाचन आयोग की हिदायत और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के स्पष्ट निर्देश है कि चुनाव के दौरान शराब का वितरण नहीं होना चाहिए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार स्पष्ट कर चुके हैं कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब के वितरण को सख्ती के साथ रोका जाएगा। आपकारी विभाग शराब की तस्करी रोकने के लिए अपने स्तर पर अलग-अलग टीम का गठन किया है।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग को यह सूचना मिली थी कि देहरादून से ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रविवार को अंग्रेजी शराब आपूर्ति की जानी है। जिसके बाद विभाग की टीम सक्रिय हो गई।आबकारी निरीक्षक प्रेरणा डोईवाला टोल बैरियर के पास सूचना मिलने के बाद पहुंच गई। रविवार की शाम करीब 7:30 बजे देहरादून की ओर से आ रही एक मारुति कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर शराब की पेटियां भरी थी।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में प्रदीप भारद्वाज पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से वाहन में रखी गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब अलग अलग ब्रांड की बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब उसने श्यामपुर स्थित एक भूखंड में पहुंचाने थी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि चुनाव को देखते हुए इस शराब को लाए जाने की सूचना मिली थी। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

एसटीएफ टीम की छापेमारी में 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी हुई हरिद्वार से बरामद, 7 लोगों की हुई गिरफ्तारी



ऋषिकेश/ हरिद्वार,16जनवरी । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर संदिग्ध गतिविधियों, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चौकन्नी उत्तराखंड STF की टीम ने शनिवार देर शाम हरिद्वार से 5 सौ और 1 हजार के पुराने नोट की बड़ी खेप के साथ 7 लोगो को गिरफ्तार किया है।

 

शनिवार देर शाम उत्तराखंड STF टीम ने हरिद्वार में कई स्थानों पर छापेमारी की, इस दौरान 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की गई है, एसटीएफ ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह इन नोटों को नए नोट मेे बदलने के लिए सक्रिय थे।सभी आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ज्वालापुर लाया गया।

 

एसटीएफ के SSP अजय सिंह के मुताबिक अभी प्रारंभिक जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है।बताया गया कि पिछले काफी समय से पुराने नोट को नए नोट मेे बदलने की सूचना मिल रही।जिस पर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था। कल देर शाम एसटीएफ की कार्यवाही मेे 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद हुई है, जिसमें 1000 और 500 के नोट बरामद किए गए हैं, ये रुपए कहां से आए और इसका किससे संबंध है इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

पकड़े गए आरोपियों कि पहचान रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया (46 वर्ष) निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार,

राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री (45 वर्ष) निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश,सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल(57 वर्ष) निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद, यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह(39 वर्ष) निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून,अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा(61 वर्ष) निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश,विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ(58 वर्ष) निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून, आबिद पुत्र अजीज अहमद(40 वर्ष) निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश के रूप मेे की

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी अपराधियों की कराई थाने में परेड, दो अपराधी हुए फरार



ऋषिकेश 13 जनवरी । उत्तराखंड मे 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने की दृष्टि से टिहरी जनपद के सभी अपराधियों की कोतवाली थाने में परेड कराई गई है , जबकि दो अपराधी अभी भी फरार है।

यह जानकारी टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने देते हुए बताया कि चुनाव को देखते हुए टिहरी जनपद में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थानों को दिशा निर्देश देते हुए निर्देशित कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत सभी लाइसेंस शुदा हथियारों को भी माल खाने में जमा करा लिया गया है। और जनपद में लिस्टेड सभी अपराधियों को थाना कोतवाली में बुलाकर शांति बनाए रखने के लिए हिदायत दे दी गई है ।

उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में अभी दो अपराधी फरार है ।जिनकी तलाश की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भुलर का कहना था कि शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोई गाइडलाइन का पालन किए जाने के लिए पूरे जिले में चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ चिकित्सकों की टीम द्वारा कोविड-19 की जांच किए जाने के साथ बाहर से आने वाले पर्यटको के अलावा सभी वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है ।जिससे कोई भी अपराधी जनपद में प्रवेश नहीं कर पाएगा, उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर भी किसी भी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।