कोरोना के कब्जे में उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए संक्रमित, प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही



कोरोना के कब्जे में उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए संक्रमित, कल ही हो गए थे आइसोलेट, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही, इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ 14अप्रैल  । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें। बता दें कि तेजी से फैलते संक्रमण ने सीएम कार्यालय को भी चपेट में ले लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री के करीबी अफसरों अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, विशेष सचिव अमित कुमार सिंह, ओएसडी अभिषेक कौशिक के अलावा एक निजी सचिव व एक निजी सहायक में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। संक्रमण के मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच जाने से शासन में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री के साथ रहने वाले तीन अफसरों के साथ निजी सचिव जयशंकर व निजी सहायक प्रताप के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर उनके सरकारी आवास तक सतर्कता बरती जा रही है। शासन व सरकार में बेहद अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कई अन्य अफसर भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

डॉ अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया संविधान विश्व के लिए है एक मिसाल-अनिता ममगाई



 

ऋषिकेश 14अप्रैल – नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन पर पौधरोपण कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया। इससे पूर्व अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर महापौर ने पुष्पांजलि अर्पित की।

महापौर ने जयंती पर पौधारोपण कर बाबासाहेब को किया नमन

बुधवार को देश के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस नगर निगम में बेहद श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महापौर ने निगम प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोंप पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि जिस प्रकार बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान से देश आगे बड़ रहा है उसी प्रकार आज रोंपे गये पौधे भी एक दिन वृक्ष बनकर लोगों को अपनी छांव द्वारा राहत पहुंचाने का काम करेंगे।

         महापौर ने कहा कि उन्होंने देश से जाति प्रथा और समाज में कुव्यवस्था को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई । उनका मानना था कि सभी जाति के लोगों को एक जैसा अधिकार मिलना चाहिए ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार भेदभाव नाहो। एक दलित परिवार से आने वाले डा बीआर अंबेडकर ने अपने जीवन में बहुत यातनाएं झेलीं लेकिन कभी किसी कमजोर का साथ नहीं छोड़ा।यही वजह है कि वे आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।इस अवसर पर विजेंदर मोघा,कमलेश जैन,विजय बडोनी,प्रकान्त कुमार,अक्षय खैरवाल,आनंद,अनुज,उपकार,गौरव कैंथोला आदि मोजूद रहे।

बाबासाहेब आंबेडकर के 130 वें जन्मदिन पर शांति नगर में दलित महासभा ने लगाया चिकित्सा शिविर



ऋषिकेश 14 अप्रैल । भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 130 वें जन्मदिवस के अवसर पर एम्स के सभी चिकित्सकों स्टाफ एवं दलित महासभा ऋषिकेश के द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दो सौ से अधिक मरीजों ने अपना चिकित्सीय परीक्षण करवाया। बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन डिपार्टमेंट शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शांति नगर मैं नगर निगम महापौर अनीता ममगांंई ने दलित महासभा ऋषिकेश के अध्यक्ष दीपक जाटव की अध्यक्षता में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इस दौरान नगर निगम की महापौर अनीता मंमगाई ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों के दौरान गरीब व असहाय लोगों को अपना उपचार कराने में जहां मदद मिलती है, वही समय पर उनका चिकित्सा परीक्षण किए जाने पर वह अपनी बीमारी से भी अवगत हो जाते हैं। जिसके कारण उनका समय व धन भी बचता है, उन्होंने कहा कि बाबा अंबेडकर साहब का भी सपना था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने समाज को जागृत किए जाने का भी कार्य किया है। इस दौरान कैंप के संयोजक दीपक जाटव ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में समय-समय पर गरीबों का सारे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता रहा है ।जिससे गरीबों को काफी लाभ मिलता है ।उन्होंने बताया कि इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉक्टर संतोष कुमार को उत्तराखंड अंबेडकर रत्न से भी सम्मानित किया गया ।इसी के साथ शिविर के दौरान संतोष कुमार वरिष्ठ फिजीशियन, डॉ विनोद सहायक प्रोफेसर बाल रोग विशेषज्ञ ,शिवानी रावत असिस्टेंट प्रोफेसर कुमाउं यूनिवर्सिटी को अंबेडकर गौरव रत्न भी दिया गया। इस अवसर पर अनुराग समिति के संरक्षक मदन जाटव, नवीन दीवान एकांत गोयल , कमलेश जैन ,सुधा सैनी ,सत्यवीर पाल, सुमित त्यागी , सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

बैशाखी के अवसर पर प्रात: 8.30 बजे गौरामाई मंदिर गौरीकुंड के कपाट खुले,चारधाम यात्रा 2021



ऋषिकेश/गौरीकुंड( रुद्रप्रयाग): 14 अप्रैल।बैशाखी के अवसर पर आज प्रात: साढे़ आठ बजे मां गौरामाई के कपाट खुल गये है। इस तरह अब चारधाम में कपाट खुलने की भी शुरूआत हो गयी है। केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मां गौरादेवी का प्राचीन मंदिर है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले प्रत्येक वर्ष बैशाखी के पावन अवसर पर गौरामाई मंदिर के कपाट खुलते है।

इस अवसर पर मठाधिपति संपूर्णानंद गोस्वामी,प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी, हेली सेवा प्रबंधक भरत कुर्मांचली,प्रधान गौरीकुंड सोनी देवी,अंशुमान तिवारु,आनंद तिवारी,देवी गोस्वामी,महादेव गोस्वामी आदि
मौजूद रहे।

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती विधानसभा अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी



ऋषिकेश, 14 अप्रैल ।संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती विधानसभा अध्यक्ष के वैराज स्थित कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे।भारतीय संविधान के निर्माता डा भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये ऐसे संविधान का निर्माण किया जो विश्व के लिये मिसाल बन गया।
अग्रवाल ने कहा कि राष्‍ट्र के प्रति उनका योगदान बहुमूल्‍य और उल्‍लेखनीय है। वे ऐसे व्‍यक्‍ति थे जो समय से आगे चला करते थे। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के उनके प्रयासों और उनके द्वारा शिक्षा को दिये गये महत्‍व का हम स्मरण करते हैं। डॉ अम्‍बेडकर दलितों और शोषितों की आवाज बन गये थे। उनकी सोच और आदर्श हमें समानता पर आधारित समाज बनाने में मार्ग दर्शक बने रहेंगे। इस अवसर पर बंशीधर पोखरियाल, संजय शास्त्री, नगर निगम पार्षद विपिन पंत, सुंदरी कंडवाल, जयेश राणा, मंडल महामंत्री रवि शर्मा, रजनी बिष्ट, अभिनव चौहान, जसवंत रावत, सुनील यादव, सुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, सदानंद यादव, प्रधान रविंद्र कश्यप, नरेंद्र रावत, शौकत अली, दिनेश बिष्ट, जयेश राणा, अनीता प्रधान, रविंद्र राणा, सुमित पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

17 मई को खुलेंगे तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट, चारधाम यात्रा 2021



 

मक्कूमठ( रूद्रप्रयाग): तृतीय केदार तुंगनाथ जी कपाट इस यात्रा वर्ष 17 मई मध्यान 12 बजे खुलेंगे।
शीतकालीन गद्दी स्थल से 16 मई को डोली तुंगनाथ जी के लिए रवाना होगी। चोपता रात्रि प्रवास करेगी।
तिथि तय होने के अवसर पर श्री मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ के पुजारी गण, तुंगनाथ मंदिर के मैठाणी पुजारीगण हकहकूकधारी, मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, देवस्थानम बोर्ड प्रबंधक प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगी मौजूद रहे।

 

24 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट।,चारधाम यात्रा 2021



 

22 मई को उत्सव डोली प्रस्थान करेगी‌
ऋषिकेश/उखीमठ 14 अप्रैल। द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट इस यात्रा वर्ष 24 मई को प्रात: बजे खुलेंगे। जबकि मदमहेश्वर जी की डोली 22 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से मदमहेश्वर जी के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को रांसी पहुंचेगी,23 को गोंडार, 24 मई को सिंह लग्न में पूर्वाह्न 11 बजे लगभग कपाट खुलेंगे।
बैशाखी के अवसर पर पंचगाई आचार्य, देवस्थानम बोर्ड, आचार्यों वेदपाठियों की उपस्थिति में भगवान मदमहेश्वर जी के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। इस अवसर पर कार्याधिकारी केदारनाथ एनपी जमलोकी, पूर्व विधायक आशानौटियाल, एलपी भट्ट, पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, लेखाकार आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर सुपरवाईजर /प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहित वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्व मोहन जमलोकी, पुजारी शिवशंकर, बागेश लिंग, मनोज शुक्ला, प्रेमसिंह रावत,पुष्कर रावत, मदन पंवार,विशंभर पंवार,भगवती शैव,विदेश शैव आदि मौजूद रहे।

दलित शोषित विकास मंच ने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण



ऋषिकेश,14 अप्रैल।भारत रतन संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी 130 वींं जयंती उत्तराखंड दलित शोषित विकास मंच द्वारा श्रद्धा व उल्लास पूर्वक मनाई गई ।कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए अनुयायियों ने सुबह 2 घंटे की प्रभात फेरी निकाल की बाबा साहेब की जय जयकार , बुधवार को प्रभात फेरी के पश्चात रेलवे रोड स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब प्रतिमा को फूल माला पहनाकर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष जयपाल जाटव ने कहा कि आज हम यह प्रतिज्ञा करें, कि हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर समाज के दबे कुचले तबके को ऊपर लाने के लिए कार्य करेंगे। और हर सुख दुख में गरीब का साथ देंगे ।तभी हमारी बाबासाहेब को सच्ची पुष्पांजलि होगी। जाटव ने कहा कि बाबासाहेब ने पैसे को बढावा न देकर समाज के दबे कुचले तबके को महत्व दिया। और आज उन्हीं की देन है ,कि समाज का दबा कुचला तबका कामयाबी की राह पर है ।हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए, कि हमें अगर समाज की कदम से कदम मिलाकर चलना है। तो अपने आने वाली पीढ़ी को शिक्षित करना होगा ।अच्छे संस्कार देने होंगे ।तभी हमारी सच्ची पुष्पांजलि बाबासाहेब को होगी ।पुष्पांजलि देने वालों में सुनील गोस्वामी, जतिन जाटव, कुन कुन साहनी ,रमेश राम ,बालचंद ,सरदार त्रिलोक सिंह, नरसिंह चौहान ,सुलेख चंद ,विजेंदर जाटव ,विनय कुमार, ओमप्रकाश धीमान ,अनिल धीमान, विनोद चौहान, प्रवीनजाटव, अनिल प्रजापति, मुन्ना शाह ,आदि थे।

 

हिंदू नव वर्ष के मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने प्राचार्य और प्रोफेसर का किया सम्मान



ऋषिकेश 13 अप्रैल।आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2078 को ऋषिकेश वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने नूतन वर्ष के उपलक्ष में भारत के मूर्धन्य विद्वानों का सम्मान किया जिसमें प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं एसपी खाली शिक्षा निदेशक उत्तराखंड का सम्मान किया एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य का सम्मान किया । वहां पर उपस्थित सभी सम्मानित महानुभव ने संकल्प किया कि हम हिंदू धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे ।

कार्यक्रम का संचालन  सुनिल  ने किया। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद पांडे, पुरुषोत्तम  ,श्री खूब सिंह चौहान ,डॉक्टर भूषण पांडे ,आचार्य माया राम  ,जय राम कुशवाहा  ,कृष्ण प्रसाद उनियाल  अनिल चंद्र नौटियाल  ,गिरीश चंद पांडे ,शिवपाल सिंह रावत ,आचार्य संतोष ,डॉ०ओमप्रकाश पुर्वाल  ,सुनील दत्त थपलियाल ,आचार्य संदीप  को अंग एवं वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में डीपीएस रावत ‘नवल कपूर , राजीव मोहन अग्रवाल , सुनील उनियाल  ,मदन कोठारी , कपिल कुमार , सौरभ अग्रवाल,  सौरभ राणाकोटी, पुरुषोत्तम , एवं मनोज कालडा  आदि उपस्थित थे

मेयर ने व्यापारियों को हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें नवसंवत्सर के पत्रांक वितरित किए



 

हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर महापौर ने व्यापारियों को वितरित किए पत्रांक

ऋषिकेश 13 अप्रैल-आज नव वर्ष प्रतिपदा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में शहर के बाजारों में महापौर अनिता ममगाई ने व्यापारियों को हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देकर उन्हें नवसंवत्सर के पत्रांक वितरित किए।

मंगलवार की शांम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के विभिन्न बाजारों में भ्रमण कर महापौर ने व्यापारी भाईयों को हिंदू नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस. अवसर पर नगर को भगवा करने के लिए जनमत संग्रह भी किया गया।जिसमें अधिकांश व्यापारी धार्मिक आस्था के मद्देनजर शहर को भगवा रंग में रगंने के पक्ष में नजर आये।नगर निगम महापौर ने बताया कि चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के पहले दिन से ही हिन्दू नववर्ष आरंभ हो जाता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्मा जी ने चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को ही सृष्टि की रचना की थी। यही कारण है कि इस दिन से हिंदू नव वर्ष और नए संवत्सर की शुरुआत मानी जाती है। इस दौरानविनोद शर्मा ,विजय बडोनी, बिजेंद्र मोघा, कमलेश जैन,रोमा सहगल, सुनीता नौटियाल, अजय कालरा, राजपाल ठाकुर, सुभाष जायसवाल, रणवीर सिंह, अक्षय खैरवाल, प्रकांत कुमार, गोविंद चौहान, पंकज शर्मा, ज्योति सहगल, गौरव कैन्थोला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।