ऋषिकेश: नरेंद्र नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने 1668 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को मात देते हुए की जीत दर्ज



ऋषिकेश 10 मार्च नरेंद्र नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुबोध उनियाल ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी ओम गोपाल रावत को 1668 मतों से पछाड़कर इंदरगढ़ विधानसभा पर जीत प्राप्त की है।

बीजेपी के सुबोध उनियाल ने 26823 मत प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी ओम गोपाल रावत ने 25155 मत प्राप्त हुए।
इस तरह नरेंद्र नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी 1668 मतों से कृषि मंत्री सुबोध उनियाल चुनाव जीते।

ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल 19068 मत पाकर चौथी बार बने ऋषिकेश विधायक



ऋषिकेश 10मार्च। ऋषिकेश विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी प्रत्याशी को मात देते हुए ऋषिकेश विधानसभा से चौथी बार  विधायक बन गए हैं।

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ला वालों को 19068 वोटों से मात दी है।

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को 52125 और उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को 33057  को वोट पड़े। जबकि तीसरे नंबर पर रहे ऊजपा प्रत्याशी कनक घने को करीब 13000 वोट पड़े।

ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल 11 राउंड में 13598 वोटों से आगे



ऋषिकेश 10 मार्च। ऋषिकेश विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद को 11 वे राउंड में 43905 और कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को 30367 मत मिले भाजपा प्रत्याशी कुल 13598 वोटों से आगे चल रहे हैं

ऋषिकेश चीला शक्ति नहर में डूबे दिल्ली के दो युवकों में से हुआ प्रमोद का शव हुआ बरामद – रेस्क्यू अभियान में जुटी एसडीआरएफ की टीम को मिली सफलता , अभी भी दूसरे युवक पंकज का पता नहीं चला



ऋषिकेश 10 मार्च । ऋषिकेश घूमने आए दिल्ली के दो युवक चीला शक्ति नहर में डूब गए। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर शाम तक भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया।

बताते चलें बीते सोमवार को  दिल्ली से चार युवक उत्तरप्रदेश के मेरठ स्थित शिक्षण संस्थान में परीक्षा देने के ल‌िए आए थे। चारों युवक मेरठ से घूमने के ल‌िए ऋषिकेश चले आए थे सोमवार शाम को करीब 4.40 चीला बैराज से कुछ दूरी पर प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, थाना नजफगढ़, दिल्ली नहर में पानी  किनारे पटरी पर उतरा।

इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया और डूबने लगा। प्रमोद को बचाने के प्रयास में पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, द्वारिका, बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्ली भी नहर के तेज बहाव की चपेट आ गया। कुछ ही देर में दोनों युवक नहर में ओझल हो गए। युवकों के साथी कमलजीत तेहलान और निशांत राणा ने घटना की सूचना लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को दी।

तभी से उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि पुलिस की सूचना एसडीआरएफ ने नहर में राफ्ट उतारकर रेस्क्यू अभियान शुरू लगातार चल रहा था जिसकी सफलता स्वरूप एक युवक प्रमोद (25) पुत्र विनोद कुमार निवासी नगली बिहार, थाना नजफगढ़, दिल्ली  का शव बरामद हो गया है। जबकि अभी भी दूसरे युवक पंकज (25) पुत्र अनूप सिंह निवासी सेक्टर 16 बी, द्वारिका, बीएसएफ फ्लैट नंबर 162, नई दिल्लीकी तलाश जारी है।

बीजेपी से ऋषिकेष से प्रत्याशी प्रेमचंद्र अग्रवाल 9000 वोटों से आगे , ऋषिकेश के सभी प्रत्याशियों की अब तक की पोजीशन देखे



ऋषिकेश 10मार्च ऋषिकेश से 9 राउंड के बाद ऋषिकेश के पूर्व विधायक प्रेमचंद अग्रवाल 9000 वोटों से आगे। बाकी सभी प्रत्याशियों का रिजल्ट देखें लिस्ट में

यमुनोत्री से कांग्रेस के दीपक बिजलवान में दी 2700 वोट की लीड

चकराता से प्रीतम सिंह 6250 वोट से आगे

कैंट विधानसभा सविता कपूर 9 हज़ार वोट से आगे

डोईवाला से बीजेपी की जीत लगभग तय

19 हज़ार से ज्यादा वोट से बृज भूषण गैरोला ने दी लीड

बीजेपी से ऋषिकेष से प्रत्याशी प्रेमचंद्र अग्रवाल 9000 वोटों से आगे

अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए घर से लापता हुए 15 वर्षीय बालक को ऋषिकेश पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा, हीरो बनने की चाहत के चलते मुंबई जाने की फिराक में था



ऋषिकेश 3 मार्च 2022।  ऋषिकेश पुलिस द्वारा  शूटिंग देखने के लिए घर से लापता 15 वर्षीय बालक को आज बरामद कर उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है। आज श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र चीता मोबाइल को दौरान गस्त पर एक बालक संदिग्ध/लावारिस अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। चीता मोबाइल के द्वारा उक्त बालक से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ।

उक्त बालक का नाम वैभव नौटियाल पुत्र नत्थू लाल नौटियाल निवासी किशनपुर जाखन थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 15 वर्ष है जो कि 3 दिन पूर्व अपने घर से अक्षय कुमार की शूटिंग देखने के लिए मसूरी निकला था जिसके मन में हीरो बनने का भूत सवार हो चुका है। चूंकि यह लोग पहले श्यामपुर में रहते थे यह बालक मसूरी से श्यामपुर आ गया तथा यहां से ₹500 लेकर मुंबई जाना चाह रहा था। जिसके पश्चात चीता पुलिस द्वारा उक्त बालक को चौकी  पर लाया गया तथा उक्त बालक के परिजनों से संपर्क किया गया जिसके पश्चात उक्त बालक के परिजन चौकी  में आए तथा उक्त बालक वैभव को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।  परिजनों के द्वारा बालक की सकुशल प्राप्त होने पर  ऋषिकेश पुलिस का धन्यवाद करते हुए प्रशंसा की गई।

यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश विधानसभा के 6 छात्र को भारत लाने की कवायद हुई तेज, भारत सरकार द्वारा आज रात दो फ्लाइटों के जरिए यूक्रेन से छात्रों को लाएगी भारत



ऋषिकेश 25 फरवरी।  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को स्वदेश लाने की कवायत तेजी से चल रही है वही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 6 छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं ।

बताते चलें यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत से बहुत संख्या में छात्र  जाते हैं ।

भारत सरकार द्वारा आज रात्रि को दो फ्लाइटों के द्वारा यूक्रेन से  कुछ छात्रों का दस्ता भारत में लाया जाएगा।

जिसमें संभावना की जा रही है कि ऋषिकेश के छात्र भी शामिल हो सकते हैं। 

यूक्रेन में शिक्षा ले रहे ऋषिकेश विधानसभा के छात्रों के लिऐ राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है एवं भारत सरकार सहित राज्य सरकार यूक्रेन में रह रहे लोगों को सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

 यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के परिजनों से राज्य सरकार के प्रतिनिधि दूरभाष पर संपर्क में है।

ऋषिकेश विधानसभा से यूक्रेन में फंसे छात्रों के नाम इस प्रकार है

 1 मधुलता रयाल पुत्री मधुसूदन रयाल निवासी श्यामपुर,

2 तमन्ना त्यागी पुत्री अतुल त्यागी निवासी गंगानगर गली नंबर 9

3 जिया बलूनी पुत्री राकेश बलूनी निवासी निकट सोमेश्वरनगर ,

4 प्रिया जोशी पुत्री प्रदीप चंद्र जोशी निवासी गंगानगर

5 मनोज चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर

6 एवं हरि सिंह पुंडीर पुत्र राम सिंह पुंडीर निवासी गौहरीमाफी रायवाला

 सभी छात्रों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद कर घर वापसी का आश्वासन दिया गया है।

ऋषिकेश वन विभाग की लाल पानी वीट में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, जेसीबी के आगे लेट कर किया विरोध, 1 दिन का समय देकर टीम लौटी वापस -मौके पर वन विभाग के साथ पुलिस टीम भी पहुंची, स्थिति बनी तनावपूर्ण



ऋषिकेश, 25 फरवरी । ऋषिकेश वन विभाग की लाल पानी वीट में वन विभाग की भूमि पर विभागिय कर्मचारियों की मिलीभगत से किए गए, कब्जे को हटाने पहुंची विभागीय टीम को स्थानीय नागरिकों के विरोध के चलते मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है ।

जिसे देखते हुए पुलिस फोर्स को भी बुलाना पड़ा। शुक्रवार की सुबह जेसीबी सहित पूरे तामझाम के साथ ऋषिकेश वन विभाग की लाल बीट में रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने पहुंची, टीम के पहुंचने की जैसे ही स्थानीय नागरिकों को सूचना मिली । तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, और उन्होंने अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया । और वह जेसीबी के आगे लेट गए ।

इस दौरान मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों का कहना था कि यह अतिक्रमण है, तो सब वन विभाग के मौजूद अधिकारीयों की मौजूदगी में हुआ है ।और उन्होंने इस अतिक्रमण को कराए जाने के लिए पैसे भी लिए है। जिसके लिए दोषी वह भी है।

मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला का कहना था कि अगर यह अतिक्रमण की परिधि में आता है, तो यह किस की मौजूदगी में किया गया है। उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, उसके बाद इस अतिक्रमण को हटाया जाए,।

काफी देर तक विभाग के अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों के बीच हुई झड़प के बाद वन विभाग के अधिकारी अपने आप को स्थानीय नागरिकों के आगे लाचार नजर आए और उन्होंने अतिक्रमणकारियों को 1 दिन की मोहलत देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देशित किया जिसके बाद टीम वापस लौट गई, इस दौरान वन विभाग के कई कर्मचारियों के हाथ में चोट भी लगी है।

ऋषिकेश में विधानसभा प्रत्याशी समेत कांग्रेस समर्थित व्यक्ति पर सोशल मीडिया द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने पर हुए मुकदमें दर्ज



ऋषिकेश 15 फरवरी।  ऋषिकेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 14 फरवरी 2022 कोहली मतदान मैं ऋषिकेश विधानसभा से एक प्रत्याशी समेत एक अन्य कांग्रेस समर्थित व्यक्ति द्वारा मतदान की गोपनीयता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भंग करने के विरुद्ध थाना कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज कर ली गई है।

डॉ वीरेंद्र नाथ गुप्ता प्रभारी उड़नदस्ता 24-ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन 2022 ने कोतवाली  आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा स्वयं को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर तथा ललित सक्सेना द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में VVPAT में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला व हाथ का पंजा के निशान का स्लीप फेसबुक पर फोटो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग करने संबंधित दिया गया।

क्योंकि मतदान केंद्र बूथ पर इस प्रकार फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।  अतः प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों कनक धनाई एवं ललित सक्सेना के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या-96/2022 धारा- 128 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है।

ब्रेकिंग न्यूज़: ऋषिकेश में हुआ 61.58% मतदान, तो वही देहरादून जनपद की 10 विधानसभा में कुल 62.24% हुआ मतदान, विकास नगर विधानसभा 75.28% मतदान के साथ सबसे ऊंचे पायदान पर



ऋषिकेश 14 फरवरी। विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत आज पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत दूसरे चरण के मतदान के दिन 14 फरवरी को उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभाओं पर आज मतदान हो रहा है।

जिसमें अभी तक देहरादून जनपद की सभी 10 सीटों पर अभी तक 62.24% मतदान के साथ ऋषिकेश विधानसभा सीट पर भी 61.58% प्रतिशत मतदान हो गया है।

 

बताते चलें देहरादून जनपद के अंतर्गत 10 विधानसभाओं में से अभी तक हुए मतदान मैं विकास नगर विधानसभा 75.28% प्रतिशत के साथ  मतदान की सूची में सबसे ऊपर स्थान पर है।