ऋषिकेश: भीम आर्मी पार्टी और अकाली दल ने राजस्थान सरकार का किया पुतला दहन, राजस्थान में हुई बच्चे की निर्मम मौत का किया विरोध प्रकट



ऋषिकेश, 19 अगस्त । भीम आर्मी पार्टी और अकाली दल ने संयुक्त रूप से राजस्थान में बच्चे की हुई निर्मम मौत के बाद राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया।

शुक्रवार की दोपहर भीम आर्मी पार्टी के टिहरी अध्यक्ष रितिश कुमार, अकाली दल के जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में अंबेडकर चौक पर राजस्थान सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया ।

जिन्होंने राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर सरकार को जनता के बीच जाना चाहिए इस दौरान सुलेखा देवी नीरज कुमार अंकुश कुमार आदि भी मौजूद थे।

UKSSSC में हुई भर्ती घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में यूकेडी बेरोजगारों की लड़ाई लड़ने के लिए 22 अगस्त से शुरू करेगा आंदोलन, आंदोलन की शुरुआत इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख धरने से होगी शुरु 



ऋषिकेश देहरादून 19 अगस्त। आज उत्तराखंड क्रांति दल निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि UKSSSC में हुई भर्ती घोटाले एवं अन्य भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तराखंड क्रांति दल बेरोजगारों की आर-पार की लड़ाई लड़ेगा । आंदोलन की शुरुआत इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख धरने से की जाएगी ।

पूरे आंदोलन का नेतृत्व दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार करेंगे और आंदोलन को निर्णायक बनाया जाएगा।पवार ने कल इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर लिए संकल्प को दोहराया कि जिन उद्देश्यों के लिए बडोनी जी ने संघर्ष किया उसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर प्रयासरत रहेगा ,उत्तराखंड में पनप रहे भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

इस आंदोलन को जन जन का आंदोलन बनाने के लिए हम युवाओं को लामबंद करेंगे और यह तय करेंगे कि कुछ लोग हैं जो अपने उत्तराखंड को बेचने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता के रूप में दलाली का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों को विभीषण की संज्ञा देकर पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता । अब वक्त आ गया है कि राष्ट्रीय पार्टियों की करतूतों और उनके अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उत्तराखंड को किस प्रकार नर्क बनाया जा रहा है यह उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति को समझाने की आवश्यकता है । उत्तराखंड भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, देवभूमि को राष्ट्रीय पार्टियों के नुमाइंदे बदनाम करने में लगे हुए हैं । हम देश की सर्वोच्च एजेंसियों से मांग करेंगे कि वह निष्पक्ष जांच करें और राष्ट्रीय पार्टियों के नेताओं को भी जेल में डालने के लिए सकारात्मक पहल करें ।

यदि राष्ट्र की एजेंसियां इस ओर सकारात्मक पहल नहीं करती हैं तो उत्तराखंड क्रांति दल ऐसे भ्रष्टाचारियों को स्वयं दोषी मानते हुए कड़ी सजा देगा । राज्य की जनता यह जानती है कि केवल एक जिला पंचायत सदस्य किसी भी परीक्षा को प्रभावित नहीं कर सकता है तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक और सेटिंग मंत्री और मुख्यमंत्री स्तर पर आयोजित की जाती रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।

अतः यूकेडी इस परिपेक्ष में आंदोलन की शुरुआत दिनांक 22-08-2022 स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी  की प्रतिमा देहरादून घंटाघर से धरने के माध्यम से शुरू करेंगे । उसके उपरांत राज्यपाल से मुलाकात और मुख्यमंत्री आवास घेराव तक के कार्यक्रम पार्टी द्वारा तय किए जाएंगे ।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी‌ की जांच‌‌ रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई



ऋषिकेश, 19 अगस्त ‌‌ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी‌ की जांच‌‌ रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई। उल्लेखनीय है।कि खण्डूरी को बृहस्पतिवार की पूर्वाह्न उनके पुत्र मनीष खण्डूरी रूटीन चैकअप के लिए एम्स ऋषिकेश लाए थे।

जहां उन्होंने चिकित्सकों से अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराई और परामर्श लिया। जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव मिली‌, जिन्हें होम कोरोनटाईन में रहने के साथ देहरादून के सैनिक हास्पिटैलिटी में रहने की सलाह दी गई है।

यह जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सामन्य जांचों से यह पाया गया कि खण्डूरी का स्वास्थ्य ठीक है, मगर एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया था।

तीर्थनगरी ऋषिकेश के लिए नासूर बन चुके ट्रेंचिंग ग्राऊंड का बजट अवमुक्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से महापौर ने की मुलाकात ऋषिकेश के विकास कार्य के लिए 1600 सौ करोड़ रुपए का बजट की स्वीकृति पर पी एम व सी एम का मेयर ने जताया आभार



ऋषिकेश 19 अगस्त।  ट्रेंचिंग ग्राऊंड के मामले को लेकर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से उनके कैम्प कार्यालय में मिली मेयर ने उन्हें तीर्थ नगरी के लिए नासूर बन चुके ट्रेंचिंग ग्राऊंड की यथा स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर स्थित ट्रेचिंग ग्राऊंड में कूड़ा निस्तारण (लिगेसी वेस्ट) का बजट अवमुक्त ना होने की वजह से यहां स्थापित किया गया प्लांट ठप्प हो गया है, जिससे एक बार फिर से ट्रेचिंग ग्राऊंड में कूड़े का पहाड़ खड़ा होना शुरू हो गया है।जबकि कूड़ा निस्तारण के लिए शुरू किए गये प्लांट के बाद चालीस फीसदी तक कूड़े के ढेर का निस्तारण हो गया था।

महापौर ने मुख्य मंत्री को अवगत कराया कि ट्रेचिंग ग्राऊंड गंगा से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित है जिसकी वजह से बारिश होते ही ट्रेंचिंग ग्राऊंड की गंदगी गंगा में मिलने के साथ शहर के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम मार्ग हरिद्वार रोड़ पर बहना शुरू हो जाता है जिससे यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह बाधित हो जाती है। इस गंभीर समस्या की वजह से हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।साथ ही इसकी वजह से शहर के प्रति गलत संदेश भी यहां आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्वालुओं में जा रहा है।

महापौर की तमाम बातें बेहद गौर से सुनने के बाद तुरंत मुख्यमंत्री ने शहरी विकास सचिव आंनद वर्धन को समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए।

 वही ऋषिकेश-अवस्थापना के लिए सौलह करोड़ रूपये का बजट रीलिज करने पर मेयर अनिता ममगाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान इस बाबत महापौर ने उनका आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार के सकारात्मक सहयोग की वजह से निगम के लिए 16 करोड़ रूपये का अवस्थापना बजट स्वीकृत हुआ है। इससे तीर्थ नगरी के विकास कार्यों को आपेक्षित गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार, ऋषिकेश के स्थानीय नागरिकों का व्यापारिक व आजीविका स्तर में होगा सुधार



ऋषिकेश 18 अगस्त। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा सम्पन्न बनाये जाने के उद्देश्य से ऋषिकेश के एकीकृत अवस्थापना विकास हेतु ₹1600 करोड़ की परियोजना प्रस्तावित करने हेतु प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का आभार जताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। ऋषिकेश में प्रस्तावित इस परियोजना से विश्व में योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश नगर में स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों को बेहतर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने पर नागरिक जीवनशैली व जीवन योग्यता मानकों (Urban Livability Standard) में वृद्धि होगी, स्थानीयों के व्यापारिक व आजीविका स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी स्वास्थ्य खराब के चलते एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती



ऋषिकेश 18 अगस्त। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवानिवृत) भुवन चंद्र खंडूरी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताते चलें  वर्तमान में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के पिता ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का पिछले दो-तीन दिन से स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिसके चलते उनको पहले देहरादून एमएच अस्पताल ले जाया गया था। वहा से उनकी स्वास्थ्य में सुधार आने पर उनको वापस घर ले जाया गया था परंतु आज सुबह दोबारा से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिस पर उनको आज उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स अस्पताल लाया गया है।

जहां पर उनको भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल की कुशल डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है,और उपचार जारी है। उन्हें काफी कमजोरी बताई जा रही है जिससे उनको चलने फिरने में दिक्कत हो रही है।

बताते चलें भुवन चंद खंडूरी की सुपुत्री उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी अभी दिल्ली में हैं इस कारण उनके सुपुत्र मनीष खंडूरी उनके साथ उनके स्वास्थ्य की निगरानी में हैं। 

अटल जी का राजनीतिक जीवन दर्शन सबके लिए प्रेरणास्रोत-अनिता ममगाई पंडित दीन दयाल पार्क में भाजपाइयों ने पुण्यतिथि पर अटल जी को अर्पित की श्रद्वांजलि



ऋषिकेश 16 अगस्त। – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर नगर निगम के पंडित दीन दयाल पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन में महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि अटल जी प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थे। यही वजह थी कि विपक्ष भी उनकी खूबियों को बिना किसी हिचक के स्वीकार करता था। तीन बार उन्होंने देश का नेतृत्व किया और हर बार उन्होंने नए कीर्तिमान स्थापित किए।

महापौर ने कहा कि अटल जी राजनीति के अजातशत्रु थे। उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के लिए कार्य किया। यही वजह रही कि उनकी लोकप्रियता सभी दलों में रही। कहा कि ,आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।

श्रद्वाजंंलि अर्पित करने वालोंं मेें विनोद शर्मा, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी,विपिन पंत,मनीष बनवाल,अनिता रैना, राजकुमारी जुगलान, रमेश अरोरा, सुजीत यादव,रोमा सहगल, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी,शैलेन्द्र रस्तोगी,दीनदयाल राजभर, राजीव गुप्ता, कुलदीप टण्डन, अनिता बिष्ट, हेमलता चौहान, सुमिता देवी, रेखा सजवाण, , विजय बिष्ट जोनी लाम्बा, सचिदानंद भट्ट, अख्तर साबरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून व ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण, सहित विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया



ऋषिकेश/ देहरादून 15 अगस्त।  स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम, ओर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। साथ ही बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सहित ग्रीष्मकालीन राजधानी, भराड़ीसैंण, गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करते हुए ध्वजारोहण किया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण नगर हेतु पेयजल योजना का निमार्ण कार्य, औषधीय व संगध पादप संस्थान औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय मेहलचौरी गैरसैंण में कार्यालय व सभागार का निर्माण, कर्णप्रयाग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का सुधारीकरण किए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री  धामी आजादी के संग्राम में योगदान देने वाले उत्तराखण्ड राज्य के सेनानियों का श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि यह अवसर देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर देने वाले सैन्य और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों की स्मृति के सम्मुख नतमस्तक होने का है। मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मनाया जा रहा #AmritMahotsav हमारे देश के समस्त महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को समर्पित है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर भी काम किया जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। चार धाम सड़क परियोजना द्वारा कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा। इस वर्ष अब तक 30 लाख पंजीकृत श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन कर लिये हैं।

परेड ग्राउंड देहरादून में ध्वजारोहण के कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया व फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री  धामी ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद वीर जवानों को समर्पित #AmritMahotsav नए भारत, आत्मनिर्भर भारत का भी संकल्प है। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। देश के घर-घर में फहराता तिरंगा दुनिया को एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश दे रहा है।

किसान का सम्मान हो, गरीब का कल्याण हो, युवा को अवसर हो, महिलाओं का उत्थान हो, तकनीक में नवाचार हो, विश्व पटल पर भारत की मजबूत पहचान हो, इतिहास की समस्याओं का स्थायी समाधान हो, ये सब प्रधानमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव किसी से छुपा नहीं है। पिछले आठ वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।इस दौरान मुख्यमंत्री  धामी ने राज्य में चल रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

 

पढ़िए उत्तराखंड में किस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने दिखाया किस नेता को पार्टी से बाहर का रास्ता



 

देहरादून 14 अगस्त । उत्तराखंड में अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तरकाशी  के जिला पंचायत सदस्य आरोपी हाकम सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर उन्हे 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। जिसकी जानकारी उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दी है। 

उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने किया रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग, आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर हर घर तिरंगा अभियान का किया आह्वान



ऋषिकेश/ देहरादून/ चंपावत. 13 अगस्त। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने आज गोरलचौड़ मैदान, चंपावत में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी एवं उनकी दीर्घायु की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी को रक्षाबन्धन की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आई बहनों को विशेष धन्यवाद अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा इस बार का यह पर्व हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है, आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश #AzadiKaAmritMahotsav मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में #AmritMahotsav के अंतर्गत #HarGharTiranga अभियान चलाया जा रहा है। यह समय देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले ज्ञात एवं अज्ञात सैनानियों के साहस एवं वीरता से परिचित होने एवं उनको स्मरण करने का भी है।

मुख्यमंत्री  धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति योजना, जन धन योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना जैसी तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका सीधा मकसद अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने का है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखण्ड को 25वें वर्ष तक प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाएं। राज्य के विकास की यात्रा अकेले सरकार की नहीं अपितु सामूहिक यात्रा है। हमारी सरकार चंपावत को एक मॉडल जिले के रूप में विकसित करने हेतु प्रतिबद्ध है।