रामनवमी पर रघुनाथ मंदिर की निकली भगवान श्री राम की शोभा यात्रा, नगर वासियों ने पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत



ऋषिकेश, 30 मार्च‌।  राम नवमी के अवसर पर त्रिवेणी घाट स्थित रघुनाथ मंदिर से भगवान श्री राम की बैंड बाजों के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई, जिसका नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

गुरुवार की सुबह रघुनाथ मंदिर से निकाली गई, भगवान श्री राम की शोभायात्रा मंदिर के प्रबंधक राहुल शर्मा के संचालन में आयोजित की गई ।जोकि त्रिवेणी घाट हरिद्वार मार्ग , लक्ष्मण झूला मार्ग , क्षेत्र बाजार से होकर त्रिवेणी घाट पर संपन्न हुई। जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

इस दौरान षड्दर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी, उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, मनोज गुप्ता, रघुनाथ मंदिर के ट्रस्टी विजय प्रकाश, विनित कुमार, योगेंद्र मोहन, ब्रह्म प्रकाश ,अमित कुमार ,अजय कुमार, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ऋषिकेश में 4 थानों की महिला हेल्प डेस्क का किया फीता काटकर उद्घाटन चार धाम यात्रा और जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार -दिलीप सिंह कुंवर 30 मार्च के बाद ऋषिकेश में सड़कों से हटेगा अतिक्रमण 



ऋषिकेश 26 मार्च । गढ़वाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं ‌देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने ऋषिकेश कोतवाली में डोईवाला , रानी पोखरी और रायवाला सहित चार थानों की महिला कोंसलिग सेंटर का उद्घाटन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय की मौजूदगी में फीता काटकर किया ।

रविवार को ऋषिकेश कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के उपरांत, दिलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी अप्रैल महा से प्रारंभ होने वाली चार धाम यात्रा को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृड किया जाएगा। जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, उन्होंने कहा कि अभी पूरे उत्तराखंड में पुलिस कर्मचारियों के किए गए प्रमोशन के कारण लगभग 4000 पुलिस बल की कमी हो गई है, जिसके लिए नई भर्ती किए ‌जाने की प्रक्रिया जारी है ,जिसके पूरा होते ही सभी थानों को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का मुख्य केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में चार धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या प्रतिदिन आती है। जिनकी सुरक्षा किए जाने की जिम्मेदारी पुलिस की है। जिसे देखते हुए यहां पुराने अनुभवी पुलिसअधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

इसी के साथ उन्होंने नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के लिए श्यामपुर बाईपास मार्ग से नटराज चौक तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा, ऋषिकेश नगर में जयराम आश्रम से चंद्रभागा तक यातायात को नियंत्रित किए जाने के लिए बनाया गया जीरो जोन के अंतर्गत किसी भी वाहन को सड़क पर रुकने नहीं दिया जाएगा, जो नियम का उल्लंघन करेगा। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी , इसी के साथ उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा और ऋषिकेश में होने वाले जी20 सम्मेलन के मध्य नजर एनएच ,पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस कार्रवाई को करने से पहले मॉनिटरिंग के लिए 30 मार्च के बाद नगर का जिलाधकारी के साथ निरीक्षण भी किया जाएगा। इसी के साथ नगर में चलने वाली ई-रिक्शा को भी नियमानुसार चलाए जाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। ई-रिक्शा और विक्रम टेंपो का रोड तय किया जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन अपराध बढ़े हैं, जिन पर नियंत्रित किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, इन अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी का कारण उन्होंने अब सभी प्रकार के अपराधों के मुकदमा दर्ज किया जाना भी बताया।

ऊर्जा निगम का 1.40 करोड़ का भुगतान न होने से ‌स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन कटने के कारण ऋषिकेश शहर में रातों को सड़के हुई अंधकारमय 



ऋषिकेश ,25 मार्च ।नगर निगम ऋषिकेश द्वारा ऊर्जा निगम के 1 . 40 करोड़ रुपए का बिजली का भुगतान न किए जाने पर ऊर्जा निगम ने नगर के अंतर्गत आने वाले त्रिवेणी घाट सहित सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए, जिसके कारण ऋषिकेश‌ सडको पर‌ रात को अंधेरा छा रहा है।

ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद का कहना है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के तहत सभी विभागों से बिजली के बिलों का भुगतान के जाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके लिए बड़े बकायेदारों को समय से भुगतान किए जाने के संबंध में नोटिस देते ‌‌‌‌‌हुए समय पर भुगतान नहीं करने की दशा में करेक्शन काट दिए जाने को लेकर चेतावनी भी दी गई थी, इसी  श्रृंखला में नगर निगम प्रशासन पर  उर्जा निगम का बिजली के  का ₹1.40 करोड़ का बकाया है, लंबे समय से नोटिस दिया गया उसके बावजूद भी निगम ने ऊर्जा निगम के बिल का भुगतान नहीं किया है। जिससे मजबूर ऊर्जा निगम को नगर निगम की बिजली का कनेक्शन काटने के लिए मजबूर होना पड़ा,  भुगतान होने के बाद ही निगम का कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

वही नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल का कहना है कि निगम की ओर से बिजली के बकाया को लेकर एक निवेदन किया गया है जिसमें उन्होंने कुछ समय दिए जाने की मांग की है उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में ऊर्जा निगम को ₹46 लाख का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन अब बजट के अभाव के कारण भुगतान करने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके बाद यह बकाया भुगतान भी कर दिया जाएगा।

ऋषिकेश: पुलिस दरोगा के बेटे की रोब दिखाकर कार चालक ने की लोगों से बदसलूकी, साथ आए अन्य एक युवक और दो महिला दोस्तों को भी दबंगई झाड़ने पर लोगो ने किया पुलिस के हवाले



ऋषिकेश 28 फरवरी। ऋषिकेश में घूमने आए दो युवक और युवतियों को खुलेआम पुलिस दरोगा के बेटे की दबंगई दिखा गुंडागर्दी करने के आरोप में लोगों ने पुलिस के हवाले किया।

आज दोपहर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर एम्स रोड के नजदीक कोयल घाटी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई लोगों से टकराने से बची। यह देख कर एक बाइक सवार ने कार चालक को कार को सही तरीके से चलाने के लिए कहा इस पर कार चालक का पारा हाई हो गया और उसने बाइक सवार के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी। और अपने को उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा का बेटा होने का रौब दिखाकर धमकाने लगा उसने कार के आगे शीशे के पास अपने पिता की खाकी रंग की पुलिस की टोपी भी रखी हुई दिखाई । और साथ ही पुलिस दरोगा के बेटे के साथ आए उसका मित्र और अन्य दो महिला दोस्तों ने भी वहां बदतमीजी कर लोगों को धमकाने  लगे। जिस पर वहां मौजूद लोगों मैं रोष उत्पन हो गया और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया । जिस पर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर चारों को पकड़कर थाने ले आई।

उपरोक्त घटना पर पुलिस उप निरीक्षक विनेश कुमार ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत प्राप्त ना होने की वजह से पुलिस ने कार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कोर्ट का चालान काट दिया गया और चारों को वार्निग देकर छोड़ दिया गया है।

प्रेस क्लब हास परिहास के साथ मनायेगा 4 मार्च को होली मिलन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचेगी धूम,परोसें जायेंंगे होली से जुड़े पारम्परिक व्यंजन



ऋषिकेश, 26 फरवरी ।ऋषिकेश प्रेस क्लब की बैठक में होली मिलन समारोह हास-परिहास के साथ 4 मार्च को देहरादून मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मनाया जाने का निर्णय लिया गया।

रविवार की दोपहर आई एस बी टी स्थित प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल की अध्यक्षता ‌और महामंत्री दुर्गा नौटियाल के संचालन ‌में आयोजित पत्रकारों से जुड़े सभी संगठनों की संयुक्त ‌बैठक में होली मिलन समारोह को लेकर हुए विचार विमर्श में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक कमेटी गठित की गई जिसमें सांस्कृतिक कमेटी के लिए रेखा भंडारी, खुशबू गौतम ,जय कुमार तिवारी, पंकज कौशल ,मनोज रौतेला, विनय पांडे को चयन किया गया। कार्यक्रम संयोजक कमेटी में विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, सुदीप पंच भैया, प्रमोद उनियाल, आशीष डोभाल ,राजेश शर्मा को चुना गया।

कमेटी ने तय किया कि शहर के गणमान्य नागरिकों सहित राजनैतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों की मोजूदगी में होली मिलन समारोह हास परिहास के साथ मनाया जायेगा जिसका मुख्य आर्कषण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे।इस दौरान अतिथियों का चंदन,वंदन और अभिनंदन के साथ उन्हें त्योहार से जुड़े लजीज व्यंजन भी परोसे जायेंगे। जिसके लिए एक आयोजन कमेटी भी गठित की गई ‌‌।

प्रैस क्लब की बैठक में हरीश तिवारी, विक्रम सिंह ,अनिल शर्मा, गणेश चंद्र रयाल ,नीरज गोयल , राजीव कुमार, मनोज रोतेला, रेखा भंडारी, खुशबू गौतम, प्रमोद उनियाल ,जय कुमार तिवारी, सुदीप पंच भैया, अमित कंडियाल , अमित सूरी , विनीता खुराना, दिनेश सुयाल ,पंकज कौशल, राजेंद्र भंडारी, हरीश भट्ट, महावीर सिंह ,राव शहजाद, सूरज मणि सिलस्वाल ,बसंत कश्यप, रणवीर सिंह, दीपेंद्र कंडारी,आदि मोजूद रहे।

रुड़की में पटाखे की फैक्ट्री में लगी आग के बाद ऋषिकेश में भी पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारियों ने किया संयुक्त निरीक्षण ,दुकानदारों को दी हिदायत



ऋषिकेश, 22 फरवरी । पिछले दिनों रुड़की में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के बाद ऋषिकेश तीर्थ नगरी के पटाखों की दुकानों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश में पटाखों का व्यवसाय करने वाले दुकानदार क्षेत्र रोड पर स्थित हाकम सिंह, मुखर्जी मार्ग पर रावल और बत्रा जनरल स्टोर पर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उनके सभी दस्तावेजों को भी देखा गया, यह संयुक्त निरीक्षण पिछले दिनों रुड़की में हुई पटाखा फैक्ट्री में आगजनी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया है।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे, अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई है, कि वह जहां उनके द्वारा गोदामों में पटाखों को स्टोर किया गया है। वहां सुरक्षा के पूरे प्रबंधन किए जाए यदि इन इंतजामों में खामी के चलते किसी प्रकार की घटना घटी तो उसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे, और उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर जायज निर्माणों पर ‌नही गरजेगी जेसीबी-प्रवीण कुमार व्यापारी नेताओं का होमवर्क लाया रंग,संतुष्ट दिखे एन एच अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता ने हरिद्वार रोड़ का किया मुआयना



ऋषिकेश, 13 फरवरी ।राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नही गरजेगी जे सी बी,एन अधिकारी अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार के साथ शहर के व्यापारियों की वार्ता में कुछ यही निष्कर्ष निकलकर सामने आया।

बैठक के उपरांत एन एच अधिकारी ने हरिद्वार रोड़ का स्थलीय निरीक्षण भी किया जिसमें विभिन्न स्थानों पर की गई नपाई में भी कहीं से भी कोई कमी नही पायी गई।

सोमवार को लोनिवि के अतिथि गृह में अधिशासी अभियंता खण्ड डोईवाला प्रवीण कुमार के साथ व्यापक मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र व महामंत्री प्रतीक कालिया के साथ व्यापारियों की बैठक सफल रही।व्यापारी नेताओं द्वारा किए गये जबरदस्त होमवर्क व तमाम रिकॉर्डो को एन एच अधिकारी के समक्ष प्रस्तूत किया गया।इसके अलावा अनेकों व्यापारियों ने भी अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के नक्शे एवं लोनिवि एवं अन्य विभागों द्वारा जारी किए गये एन ओ सी के दस्तावेज अधिशासी अभियंता के समक्ष रखे, जिन्हें देख वह पूरी तरह से संतुष्ट नजर आये।

उन्होंने व्यापारियों को स्पष्ट शब्दों में आश्वस्त किया कि सड़क चौड़ीकरण के आभियान में किसी भी व्यापारी के साथ नाजायज कारवाई नही की जायेगी।उन्होंने व्यापारियों द्वारा दिए गये अभिलेखों की जांच के बाद जल्द ही एक बैठक की बात कही।

बैडक में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, व्यापारी नेता नरेश अग्रवाल,पार्षद रीना शर्मा,रवि जैन,नवनीत नागलिया, विजेंद्र गौड, मधु जोशी ,सुनील गुप्ता, आशु डांग , नवल कपूर ,अभिषेक शर्मा, विनोद अग्रवाल ,बर सिंह बर्थवाल, कमल मल्होत्रा ,सरदार परमजीत सिंह डंग, राजेश बत्रा अनिल कुमार प्रदीप कुमार हिमांशु गुलाटी शैलेंद्र कुमार जैन, राजेश बंसल ,अश्वनी गुप्ता ,दीपक गुप्ता ,कपिल कुमार, शैलेंद्र चौहान ,अशोक गोस्वामी ,अतुल सरीन, बंटी जायसवाल ,मुकेश चौहान ,अखिल गुप्ता ,दिनेश सिंघल, ललित कुमार ,मनोहर लाल चावला, प्रवीण गुप्ता ,सत्य प्रकाश गुप्ता ,सुनील ग्रोवर आदि मोजूद रहे।

ऋषिकेश में अतिक्रमण पर मंगलवार से गरजेगी जेसीबी – नेशनल हाईवे डिवीजन ने कराई मुनादी, नोटिस जारी शहर के दुकानदारों में मचा हड़कंप



ऋषिकेश, 11 फरवरी । हाई कर्ट के निर्देश पर ऋषिकेश में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध नेशनल हाईवे विभाग ने ‌रोड साइड कंट्रोल एक्ट 1956 के अनुसार कार्रवाई किए जाने के लिए मुनादी करवा दी है। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा है।

बताया जा रहा है कि उक्त कार्रवाई के बाद ऋषिकेश में हरिद्वार रोड के‌ मध्य से दोनों और 60- 60 फीट चौड़ी हो जाएगी। नेशनल हाईवे डिविजन डोईवाला की ओर से संबंधित क्षेत्र में मुनादी करवाते हुए संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। मुरारी के दौरान कहा गया कि ‌जिस व्यक्ति के पास भू-स्वामित्व प्रपत्र होंगे वह सोमवार तक दिखा सकते हैं। मंगलवार 14 फरवरी ‌से यहां के अतिक्रमण पर जेसीबी का गरजना तय है।

ऋषिकेश निवासी अनिल गुप्ता की ओर से वर्ष 2008 में उच्च न्यायालय में अतिक्रमण को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसका निस्तारण 24 अगस्त 2018 में हुआ। उच्च न्यायालय ने संबंधित विभागों को अपने-अपने भूमि क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए थे। सभी विभागों ने आदेशों का अनुपालन नहीं किया था।

जिस पर अपीलकर्ता अनिल गुप्ता ‌ने न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज कराया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरी तरह अमल ना करने के मामले में नेशनल हाईवे डिविजन डोईवाला का नाम सबसे ऊपर था। नेपाली फार्म से लेकर ऋषिकेश के चंद्रभागा पुल तक सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्रालय की ओर से फोरलेन योजना को मंजूरी प्रदान करते हुए इसके लिए बजट भी अवमुक्त कर दिया गया था। घाट चौराहा से लेकर चंद्रभागा पुल तक ना ही अतिक्रमण हटाया गया, ना ही नोटिस जारी किए गए और ना ही अतिक्रमण चिन्हित किया गया। नेशनल हाईवे डिवीजन के अमित वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से सिर्फ घाट चौराहा तक फोरलेन निर्माण के टेंडर आमंत्रित किए गए थे।

नेशनल हाईवे डिवीजन की ओर से संबंधित क्षेत्र में अब चरणबद्ध तरीके से अतिक्रमण को हटाने की योजना तैयार की गई है। नेशनल हाईवे डिवीजन के सहायक अभियंता अमित वर्मा ने बताया कि रोडसाइड कंट्रोल एक्ट 1956 के अनुसार नेशनल हाईवे में सड़क के मध्य से दोनों और 60-60 फिट क्षेत्र हाईवे की सीमा में आता है। विभाग की ओर से प्रथम चरण में कोयल ग्रांट से लेकर हरिद्वार रोड मुखर्जी मार्ग तिराहा तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। यहां अतिक्रमण चिन्हित किया जा चुका है, सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं शहर भर में मुनादी करा दी गई है। जिसमें स्पष्ट कर दिया गया है कि संबंधित व्यक्ति जिसके पास भूमि संबंधी वैध दस्तावेज हैं वह सोमवार तक दिखा सकते हैं। मंगलवार से अतिक्रमण पर पुलिस और प्रशासन की मदद से जेसीबी चलाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार बीते मंगलवार को यहां आए थे। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने उन्हें पत्र देकर यात्रा मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क के चौड़ीकरण की मांग की थी। उन्होंने संबंधित पत्र में इस बात का उल्लेख किया था कि आयुक्त गढ़वाल उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएं।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को पूरी तरह आम आदमी के लिए बताया समर्पित



ऋषिकेश 2 फरवरी। कल संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश हुए आम बजट को लेकर पूरे देश में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और विकास को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म  रहा।

जिसमें सभी व्यापारी वर्ग, ग्रहणी, आम आदमी ,राजनीतिक ,नौकरी पेशा वर्ग के बुद्धिजीवियों द्वारा बजट पर अपना अपना आकलन किया जा रहा है।

उसी कड़ी में उत्तराखंड प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल देहरादून के जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा ने भी मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक बजट बताया है जिसमें उन्होंने यह बजट पूरी तरह आम आदमी को समर्पित बताया है उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति हमारे देश के किसानों की आय को 2047 में 3 गुना का लक्ष्य रखते हुए मोटे अनाज को बढ़ावा देने का भी जोर दिया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा यह बजट अमृतकाल में पेश किया गया बजट हमारे भविष्य का रोडमैप है इसमे पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने बोला कि आयकर की सीमा 500000 से बढ़ाकर 700000 किए जाने पर आम आदमी को इस प्रावधान के अंतर्गत आयकर से बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा पेश किए बजट से शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को लेकर छलांग लगा रहा है। जो कि इस बात का प्रतीक है कि इस बजट के आने से भारत का आने वाला भविष्य सुरक्षित हाथों में है।  कल संसद में पेश किए गए बजट को लेकर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी धन्यवाद और आभार प्रकट किया है।

राज्य के सूचना आयुक्त को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने दिया 9सूत्रीय मांग पत्र आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने की कि मांग



ऋषि केश ,23 जनवरी ।उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड के सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को 9 सूत्रीय मांग पत्र देकर राज्य निर्माण सैैैैनानियों को एक समान पेंशन पट्टा दिए जाने के साथ आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग की।

रविवार की दोपहर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल नगर निगम परिसर में पहुंचे सूचना आयुक्त योगेश भट्ट को वेद प्रकाश शर्माा, प्रदेश महामंत्री डीएस गुंसाई ,मोहन सिंह रावत , संजय शास्त्री ,गंभीर मेवाड़ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा कि राज्य निर्माण सैनानी पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है, सूचना आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आंदोलनकारियों की लंबित चिन्हित करण की प्रक्रिया का निस्तारण किया जाए, दस प्रतिशत,छैतिज आरक्षण को लागू किया जाए, समूह ग और घ की भर्तियों में राज्य के सभी लोगों को शत-प्रतिशत प्राथमिकता दी जाए ,राज्य हित में मूल निवासी को पुनर्जीवित कर उसकी कट ऑफ डेट 1950 मानी जाए ,यह व्यवस्था पूर्व में भी राज्य में लागू थी।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि उत्तराखंड में भी हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भूकानून बनाया जाए, इसी के साथ किया जाए, ज्ञापन देने के उपरांत सूचना आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

 इस दौरान रोशनी देवी, अंजू गैरोला, सीमा देवी ,सोमवती, उषा गुप्ता, रामा उनियाल, सीमा देवी उषा गुप्ता कमला रौतेला जयंती नेगी , नगर निगम पार्षद राकेश सिंह मियां ,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।