मतदान केंद्र में मतदाता ने ईवीएम मशीन तोड़ने का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी , पुलिस ने आरोपित को लिया हिरासत में



ऋषिकेश हरिद्वार 19 अप्रैल हरिद्वार क्षेत्र से सटे ज्वालापुर इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र में एक व्यक्ति ने मुक्का मारकर ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
वहीं ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुर्जुग है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। फिलहाल पुलिस को अभी तक किसी तरह से कोई तहरीर नहीं दी गई है। सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण स्थति है। पोलिंग बूथ पर सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में ले लिया।

घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। व्यक्ति ईवीएम से मतदान प्रक्रिया पर नाराज था। निर्वाचन टीम अब ईवीएम मशीन चेक कर रही है, यदि कोई खराबी आई होगी तो ईवीएम मशीन बदली जाएगी। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर बनाए हुए है।

भाजपा के चुनावी रैली में पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को जेब कतरों ने बनाया निशाना,



ऋषिकेश हल्द्वानी 18 अप्रैल। लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  बुधवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की एक चुनावी रैली में कई जेबकतरों ने घुसपैठ कर पदाधिकारियों सहित कई कार्यकर्ताओ की जेबों को निशाना बना डाला। जेबकतरों के शिकार हुए भाजपाइयों को इसका अहसास तब हुआ जब उनका ध्यान नेताजी से हटकर अपनी अपनी जेबों पर गया।

दरअसल बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी का एक बड़ा रोड शो था। जिसमे पार्टी के पदाधिकारियों सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। पार्टी कार्यकर्ताओं की इस भीड़ का कुछ जेबकतरों ने बेहद साफ सफाई से जमकर फायदा उठाया। नेताजी के जय जयकार व पार्टी के झंडे डंडे मेे मशगूल भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओ के मोबाइल व पर्स पर जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया। इसके अलावा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रदीप बिष्ट का मोबाइल और घड़ी भी चोर ले उड़े। इतना ही नहीं जेबकतरे लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भी जेब काट ले गए। उनकी जेब से करीब 2500 रुपए थे

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने सभी पीड़ितों की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में घटना की तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश मलिक का कहना है कि रैली मेे कई लोगों की जेब कटने व सामान चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर चोरों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

बंद घर में से जेवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने धरा, चोरी किए हुए जेवरात व नगदी भी हुई बरामद, पूर्व में भी हत्या व चोरी के मामलों को दे चुका है अंजाम



ऋषिकेश 15 अप्रैल ।  थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत 10 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चोर को मय माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि विगत 11 अप्रैल को थाना मुनिकीरेती पर भूपेंद्र कुकरेती निवासी- गुलाबराय थाना मुनि की रेती ने दी गई तहरीर में कहा कि विगत ‌9 अप्रैल को अज्ञात चोर ने उनके कमरे का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिए हैं। जिसके बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की गई। जिनके खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में कुल 05 टीमें गठित की गयी ।

गठित टीमों द्वारा उक्त मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी करने पर संदिग्ध व्यक्ति का नाम अजीत जुयाल पुत्र रामचन्द्र निवासी- ग्राम सिन्धी पो0 गैडखाल थाना यमकेश्वर पौडी गढवाल प्रकाश में आय़ा। जो पूर्व में हत्या व चोरी की घटनायें घटित कर चुका है।

अजीत जुयाल एक शातिर किस्म का चोर है जो दिन में बंद घरों की रैकी करता है और रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम देता है। संदिग्ध अजीत की तलाश हेतु उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गयी, लेकिन वह शातिर होने के कारण संभावित ठिकानों पर नहीं मिला और मोबाइल बंद कर लगातार छुपता रहा।

जिसे हाल निवासी- गली नं0 5 हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश उम्र 40 वर्ष को इन्द्रानगर तिराहा बाईपास रोड ऋषिकेश के पास से चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक लौंग पीली धातु, एक चेन पीली धातु, एक अंगूठी पीली धातु, 04 दाने पीली धातु,17000/-रूपये बरामद किये गये। साथ ही उसकी निशादेही पर एक आला नकब, पहचान छुपाने हेतु प्रयुक्त एक तकिये का कवर, घटना के समय पहनी टीशर्ट बरामद की गयी ।

17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे मे फांसी के फंदे से झूलती हुई मिली, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा



ऋषिकेश 11 अप्रैल। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीपीएल मालवीय नगर निवासी एक किशोरी अपने कमरे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली है। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गली नंबर आठ मालवीय नगर दुर्गा मंदिर आईडीपीएल ऋषिकेश में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रितू राजभर उम्र 17 वर्ष मूल निवासी ग्राम विकसुकिया, रतनपुरा, जिला मऊ, उत्तर प्रदेश अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में मालवीय नगर ऋषिकेश में रह रही थी। बृहस्पतिवार की शाम को वह अपने कमरे में फांसी से लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवती की मौत का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। 

भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग, क्षेत्र में फैला दहशत का माहौल



ऋषिकेश हरिद्वार 4 अप्रैल। भाजपा नेता के घर पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस सारे घटनाक्रम की जांच मेे जुटी हुई है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक शिक्षानगरी रूड़की में बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गंगनगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर इलाके में स्थित उद्योगपति व भाजपा नेता रॉबिन चौधरी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों की तरफ से चलाई गई एक गोली घर के गेट पर लगी तो दूसरी बाहर खड़ी कार में जा लगी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

गोलियों की आवाज सुनकर जब घरवाले और आसपास के लोग बाहर आए, तो बदमाश वहां से फरार हो चुके थे। बदमाशों के मुंह पर कपड़ा लपेटे होने के कारण सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान नहीं हो रही है।

इस घटना के बाद भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। भाजपा नेता रॉबिन चौधरी ने बताया कि जिस समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की उस दौरान वह फैक्ट्री में थे।

जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर देख रही है।

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यात्रा पर गए परिवार के बंद घर में से लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर हुआ गिरफ्तार, घटना में चोरी की गई लाखो रुपए की ज्वेलरी तथा नकदी हुई बरामद, पूर्व में भी लूट,चोरी व अन्य अपराधो के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज 



ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश थाना क्षेत्र के यात्रा पर गए परिवार के बंद पड़े घर में लाखों रुपए की ज्वेलरी वा नगदी की चोरी को अंजाम देने वाले चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि  दिनांक 29 मार्च 2024 को  सविता दुबे पुत्री  राम शरण दुबे निवासी लक्ष्मी नारायण निवासी अद्वैतानंद मार्ग ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि वह अपने परिवार के साथ दिनांक 23 मार्च 2024 को यात्रा करने के लिए द्वारका गुजरात गई थी, जब वापस अपने घर आयी तो देखा कि घर का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर रखी अलमारी का लॉक तोडकर अज्ञात चोर द्वारा उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण तथा नकदी चोरी कर ली।

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में  सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया । 

  पुलिस टीम को घटना में पूर्व में चोरी तथा लूट के मामलो में जेल में गये  सूरज पुत्र सुरेश के शामिल होने की जानकारी मिली।

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  दिनांक 30 मार्च 2024 को घटना में शामिल सूरज पुत्र सुरेश निवासी ग्राम हेवली थाना संडीला, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश, उम्र 27 वर्ष को चंद्रभागा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) तथा -₹ 9000/-  नकदी बरामद हुई।

गिरफ्तार सुरेश शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी, लूट व अन्य अपराधो में जेल जा चुका है।

पुलिस ने 5 हमलावरों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे, गुंडई दिखाने का शौक पड़ा भारी, उतरी खुमारी, 



ऋषिकेश 30 मार्च । होली के पर्व की रात्री दो पक्षों में हुए झगड़े के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए युवक के उपचार के समय सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में पुनः उसे पर हमला करने एवं सरकारी स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा और सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त पहुंचाने के आरोप में पुलिस द्वारा पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पप्पू पुत्र  सोरेन निवासी आईडीपीएल कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की उनका पुत्र शुभम दिनांक 25 मार्च 2024 को साय: लगभग 6:00 बजे अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था, अचानक नेहरू ग्राम के राजकुमार राजभर व उसके साथ अन्य कुछ लोगों ने उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से उसे बचाया गया। जब वह अपने पुत्र को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा तो थोड़ी देर में उक्त सभी लोगो ने सरकारी अस्पताल पहुंच कर भी उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की गई, जिनमे उनके पुत्र को गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

चूंकि अभियुक्तों के द्वारा पीड़ित पक्ष को सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के दौरान भी इमरजेंसी में जाकर उसके साथ पुनः मारपीट की गई तथा सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में सरकारी सामान को क्षतिग्रस्त कर अस्पताल स्टाफ के साथ धक्का मुक्की करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई, इसके पश्चात सभी लोग वहां से फरार हो गए। जिस संबंध में इमरजेंसी में ड्यूटी पर नियुक्त डॉक्टर शुभा के द्वारा एक तहरीर कोतवाली ऋषिकेश में दी गई, जिसके आधार पर आरोपीयों के विरूद्ध संबंधित धाराओ में एक और मुकदमा दर्ज किया गया।

 हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा  05 युवकों 1-राजकुमार राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी गली नंबर 12 नेहरू ग्राम, आईडीपीएल, ऋषिकेश
2-मनोज राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी उपरोक्त
3-मनीष राजभर पुत्र विजय कुमार निवासी उपरोक्त
4-गुलाब राजभर पुत्र जय राम राजभर निवासी उपरोक्त
5-दीपक उर्फ दीपू पुत्र स्वर्गीय राजेश निवासी उपरोक्त को आईडीपीएल पुराने गेस्ट हाउस के पास खंडहर से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की रोड, हॉकी, बेसबॉल डंडे आदि भी बरामद  किये गए है।

बुजुर्ग महिला के गले से चैन लूटने वाले दो युवक हुए गिरफ्तार, नशे की पूर्ति के लिए दिया घटना को अंजाम, 



ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र में  शुक्रवार की दोपहर बुजुर्ग महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले 02 युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटना में लूटी गई चैन हुई भी बरामद हुईं है 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि  ऋषिकेश कोतवाली में दिनांक 29 मार्च 2024 को  राकेश सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर 1 आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी जिसमे बताया गया कि दिनांक 29 मार्च 2024 को उनकी सास  गुड्डी देवी से बापू ग्राम गेट के पास दिन में लगभग 2 बजे विक्रम से उतरते समय दो लड़कों के द्वारा उनके गले की चैन छीन कर भाग गए हैं। । प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।

बुजुर्ग महिला के साथ हुई चैन लूट की घटना के दृष्टिगत गठित टीम के द्वारा 29 मार्च 2024 को मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से चेन स्नेचिंग की घटना से संबंधित 02 युवकों विवेक शर्मा पुत्र ज्योतिष शर्मा निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष और हेमंत शाक्य पुत्र जसबीर शाक्य निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से घटना में लूटी गई चेन भी बरामद की गई।

पूछताछ में दोनों युवको के द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा नशे की पूर्ति के लिए उन्हें पैसों की आवश्यकता थी, इस दौरान उन्होंने विक्रम में दो बुजुर्ग महिलाओ को बैठे हुए देखा, उनमे से एक के गले में सोने की चेन थी। वे दोनों भी ऋषिकेश से विक्रम में उक्त महिला के साथ बैठ गये जैसे ही उनमे से एक बुजुर्ग महिला विक्रम से उतरने लगी, अभियुक्तों द्वारा उसकी चैन खींच ली और मौके से फरार हो गये, अभियुक्त उक्त चैन को बेचने की फिराक में घूम रहे थे, पर इससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत, सिख समाज में आक्रोश



उत्तराखंड /उधम सिंह नगर 28 मार्च।  उधम सिंह नगर के नानकमत्ता गुरुद्वारा मे आज सुबह अचानक अज्ञात अपराधियों ने श्री नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी।

जिसके बाद आनन फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान बाबा तरसेम सिंह की मौत हो गयी। घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश बना हुआ है हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। 

दो पक्षों के बीच में उपजा खूनी संघर्ष सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचा, वार्ड में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ आया झगड़े की जद में, अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दे करी कड़ी कार्रवाई की मांग देखे विडियो



ऋषिकेश 26 मार्च। ऋषिकेश में देर रात दो पक्षों के बीच में हुए खूनी सघर्ष के दौरान घायल व्यक्ति का उपचार कराने पहुंचे दोनों पक्षो के बीच सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मारपीट हों गई। इस दौरान अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में कार्य कर रहे डाक्टर व स्टाफ भी इसकी जद में आ गए।

ऋषिकेश कोतवाली उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि आईडीपीएल क्षेत्र में हुए दो पक्षों के बीच में लड़ाई के बाद एक युवक को काफ़ी चोट आ गई, जिसको
उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहां पर उस लड़के को पीटने के लिए दुसरे पक्ष के लोगो ने सरकारी अस्पताल में घुसकर इमरजेंसी वार्ड में भी घुसकर मारपीट करने लगे इस दौरान वहां पर उपस्थित डॉक्टर सुधा गुप्ता और स्टाफ भी उन लोगों के झगड़े की जद में आ गए।
मारपीट करने वाले पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा वहां पर ड्यूटी कर रही
डॉक्टर सुभा गुप्ता और अस्पताल के
बाकी स्टाफ के साथ भी धक्का मुक्की करते हुए बदतमीजी की। अस्पताल के काफी कागज , फाइल और सामान को इधर-उधर बिखेर दिया। और सभी जगह खून के छींटे बिखर गए। जिस पर वहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ द्वारा रोष जताते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता करने को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है। उप निरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि फिलहाल अभी तक दोनों पक्ष की ओर से अभी तक कोई भी शिकायतप्राप्त नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।