पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी कलयुगी पिता को किया गिरफ्तार महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने लिया घटना का संज्ञान 



देहरादून 19 जनवरी। एक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर अपनी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

जिसको लेकर महिला आयोग  अध्यक्ष कुसुम कंडवाल  ने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत एसएसपी को फोन मिलाते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा , जिस पर एसएसपी द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में  एक हैवान पिता द्वारा पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए इस मामले में एसएसपी देहरादून से बात करते हुए कहा कि ऐसी हैवानियत भरे व्यक्ति के विरुद्ध कठोर से कठोर – कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

जिस पर एसएसपी ने महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस की टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को उसकी पत्नी द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक मामला है, यह अत्यंत चिंता का विषय है कि यदि बेटी अपने ही पिता से सुरक्षित नहीं रहेगी तो समाज में किस प्रकार वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी। शराब व नशा आज परिवारों के नाश का कारण बन रहा है, इंसानियत तार तार हो रही है। एक तरफ वह परिवार की बेटियों का शोषण कर रहा है वहीं दूसरी और वो आरोपी, अपनी पत्नी पर हाथ उठा रहा है उसके साथ मारपीट कर रहा है।

राज्य महिला आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है तथा आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित करता है ।साथ ही आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा है कि महिला आयोग पीड़िता व उसके परिवार से मुलाकात कर उक्त पीड़िता व उसकी मां की काउंसलिंग कराएगा तथा उसे जल्द न्याय मिले उसके लिए तत्परता से उसके साथ है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी महिलाओं को कहा है कि वो ऐसे मामलों से निपटने के लिए तैयार रहे और सरकार व प्रशासन द्वारा विभिन्न आवश्यक सेवा के नम्बर अपने फोन में सेव रखे तथा पुलिस विभाग के गौरा शक्ति ऐप, द्रुत ऐप तथा राज्य महिला आयोग के मोबाइल नंबर 8126774374, महिला हेल्पलाइन 1090/1091या 112 आदि पर शिकायत कर सकती है।

नाबालिग बालिका के संग दुष्कर्म कर गर्भपात करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, महिला आयोग  अध्यक्ष हुई सख्त 



 ऋषिकेश देहरादून 7 जनवरी। नाबालिक बालिका से दुष्कर्म कर गर्भपात करने के मामले में आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है ।

सहसपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म व गर्भपात के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया है। जानकारी मिलने पर आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसपी देहात देहरादून से फोन पर वार्ता करते मामले में आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया की उक्त आरोपी पहले से नाबालिग के संपर्क में पहले से था तथा उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसने उसे गर्भपात की दवा दी। दवा खाने के बाद 3 जनवरी को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पहुंचने पर जांच कर डॉक्टर ने बताया की किसी युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई थी तथा उसने नाबालिग को गर्भपात की दवा खिला दी। जिससे उनका गर्भपात हो गया तथा तबियत बिगड़ गयी है।मामले में जांच व जानकारी करने पर पता चला कि युवक ने डरा धमकाकर नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया था।

पुलिस द्वारा पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने, गर्भपात कराने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

मामले में आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी तथ्यों की गहनता व गंभीरता से जाँच के लिए किया है तथा उन्होंने कहा कि पुलिस सख्ताई से ऐसे क्षेत्रों में जहां बाहर से आकर लोग रह रहे है या काम कर रहे है उनकी जांच व सत्यापन समय समय पर लगातार करते रहना चाहिए ताकि ऐसे बाहरी लोगों के द्वारा कुकृत्य ना किये जाएँ।

नाबालिग को बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोपी युवक हुआ फरार , महिला आयोग अध्यक्ष ने लिया संज्ञान पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने किए प्रयास तेज



ऋषिकेश 3 नवंबर। ऋषिकेश कोतवाली के अंतर्गत श्यामपुर  क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ एक युवक द्वारा बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म करने के आरोपी युवक के फरार हो जाने की जानकारी मिली है।

मामले का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी पुलिस को शीघ्रता से कार्रवाई कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है।

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी के आर पांडे ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में नाबालिक बालिका को बहला- फुसलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस कड़ाई से जुट गई है । आरोपी नीरज कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 363, 366ए और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कोतवाली प्रभारी खुशीराम पांडेय ने  यह भी बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जल्द ही आरोपी की धरपकड़ कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश एसओ खुशीराम पाण्डेय को दुष्कर्म के आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देशित किया है। वहीं उन्होंने कहा की पुलिस को ऐसे प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि आरोपी के विरुद्ध जल्द कड़ी कार्यवाही की जा सके।