ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर जीजा साले ने दस लाख रुपए की करी ठगी, पहले भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में है मुकदमे दर्ज,



ऋषिकेश,02सितम्बर। ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है।

इस बार भी वर्ष 2018-19 में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जीजा साले ने ही हरिद्वार के युवकों को ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक हरिद्वार निवासी अमित कुमार ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि ऋषिकेश एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर देहरादून में रहने वाले जीजा साले ने 10 लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए हैं। रकम मिलने के बाद जीजा साले ने ना तो एम्स में नौकरी दिलाई ना ही उनसे ली गई रकम वापस दी। अमित कुमार ने बताया कि अपनी ऊंची पकड़ का हवाला देकर जीजा साले ने 10 युवकों को ठगी का शिकार बनाया है।

बताया कि वर्ष 2018 में उसका संपर्क कुश उनियाल निवासी सुभाष नगर और उसके साले अजय रावत निवासी क्लेमेंट टाउन देहरादून से हुआ था। अमित कुमार के मुताबिक जीजा साले ने एम्स में पीआरओ के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा दिया।

इसके एवरेज में उसे 10.50 लाख रुपए ले लिए। इसके अलावा नौ अन्य परिचितों से भी डाटा एंट्री ऑपरेटर वार्ड अटेंडेंट आदि पद पर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए लिए गए हैं।

क्लमेंट टाउन थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जीजा साले के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है।

आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने पर पता चला कि उनके खिलाफ वर्ष 2018-19 में ऋषिकेश कोतवाली में भी एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस हर पहलू पर गौर कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

अमृत भारत योजना में शामिल हुए रुड़की सहित उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प- प्रधानमंत्री ने किया वर्चुयली शिलान्यास 



ऋषिकेश हरिद्वार रुड़की 6 अगस्त। रुड़की रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल हो गया है जिसके चलते रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अमृत भारत योजना का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे हैं।

बता दे की केंद्र के भाजपा सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में देश का विकास किया जा रहा है इसी के चलते आज भारतीय रेलवे एक नया इतिहास लिखने जा रहा है देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज अमृत भारत योजना के तहत वर्चुयली 508 रेलवे स्टेशनों के  पुनर्विकास के लिए अमृत भारत योजना का शिलान्यास किया गया है इस योजना में उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं जिनमें रुड़की रेलवे स्टेशन भी शामिल है इसी के चलते आज रुड़की रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मध्यप्रदेश में 12 अगस्त को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के मंदिर का भी शिलान्यास किया जाएगा जिसकी लागत 100 करोड रुपए रखी गई है इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की गई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के द्वारा नए भारत का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने कहा की 21 वी सदी का जो स्वर्णिम भारत है उसकी आधारशिला नई शिक्षा नीति बनेगी ।

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता, हरिद्वार के पूर्व जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक लि0 ऋषिकेश की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का हुआ आयोजन , इस वित्तीय वर्ष में 2 नई बैंक की शाखाओं का होगा उद्घाटन: एस.एस. राणा



ऋषिकेश – 29 जुलाई । उत्तराखण्ड को-ऑपरेटिव बैंक लि0 ऋषिकेश की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक अध्यक्ष  चिन्तामणी सेमवाल की अध्यक्षता में होटल तुलसी में सम्पन्न हुई अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यगणों कर्मचारियों अधिकारियों व पत्रकार बन्धुओं का स्वागत किया, अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बैंक निरन्तर प्रगति कर रहा है और इस वर्ष बैंक के अंशधारकों को 8 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है, अध्यक्ष ने कहा कि कुछ अंशधारकों के बैंक में बचत खाते नहीं है जिससे बैंक को लाभांश भुगतान में कठिनाई हो रही है, जो सदस्य 3 वर्ष तक अपना लाभांश नहीं ले जाते हैं तो उनका लाभांश 3 वर्ष बाद वापस बैंक लाभ में समायोजित हो जाता है जो कि फिर नहीं दिया जा सकता है, अतः सभी सदस्य अपना बचत खाता बैंक में खोल दें, जिससे उन्हें नियमित प्रतिवर्ष लाभांश मिल सके।

उन्होंने सभी संचालकों एवं साधारण सभा के समस्त सदस्यों के बैंक संचालन में दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद व साधुवाद किया और भविष्य में अपनी ऊर्जा का कुछ अंश बैंक के व्यवसाय बढाने में लगाने का अनुरोध किया, बैंक बहुत ही आसान व त्वरित गति से ऋण प्रदान करता है, अतः सभी से अधिक से अधिक ऋण वितरण में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया। बैक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को अध्यक्ष द्वारा पुरुष्कृत किया गया है और कर्मचारियों को लग्न व मेहनत से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

बैंक सचिव एस.एस. राणा द्वारा सभा का संचालन करते हुऐ वर्ष 22-23 के वित्तीय आंकड़े सदन में रखे। सदन में बैंक की बैलेन्स सीट आय-व्यय लेखा परीक्षक प्रतिवेदन, लाभांश वितरण व अधिकतम दायित्व निर्धारण की स्वीकृति के प्रस्ताव पारित हुये एवं वित्तीय वर्ष 23-24 के लिए रू० 761.00 लाख का बजट पारित किया गया। बैंक के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 2 नई शाखायें अदूरवाला व बंजारावाला देहरादून में खोली जाएंगी जिनका लाईसेन्स भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा मिल चुका है। वर्ष 24-25 के लिए 2 नई शाखाओं की स्वीकृति और लेने का प्रयास किया जायेगा, सचिव ने बताया कि बैंक “वित्तीय सुदृढ़ व सुप्रबंधित (FSWM) बैंक के सभी मानक पूर्ण करता है। उन्होंने बताया कि बैंक का CAPITAL RISK ASSETS RATIO (CRAR) 18.80 प्रतिशत है व नेट एन.पी.ए. 0.58 प्रतिशत है। सचिव ने बताया कि बैंक पूर्ण CBS प्रणाली में कार्य कर रहा है। जिसमें एन.ई.एफ.टी/आर.टी.जी.एस., आई.एम.पी.एस. एस.एम.एस. अलर्ट, ए.टी.एम. कार्ड, पॉश मशीन सुविधा, लॉकर सुविधा, सी. टी.एस. चैक क्लेरिंग सुविधा, पेंशन खाते, प्रधानमंत्री बीमा खाते आदि की बैंकिंग सुविधा दी जा रही है। बैंक ने व्यक्तिगत चैक बुक (PERSONALISED CHEQUE BOOK) देना प्रारम्भ कर दिया है। बैंक भारतीय रिर्जव बैंक से मोबाईल बँकिंग लाईसेन्स लेने का भी प्रयास कर रहा है जिससे बैंक खाताधारकों को अधिक सुविधा मिल सके।सचिव ने बताया कि बैंक रू0 3 लाख तक के ऋणों की 24 घण्टे में स्वीकृति दे रहा है तथा शाखाओं में बुजुर्गों के लिए अलग से कॉउन्टर की व्यवस्था की गई है।

बैठक में बैंक उपाध्यक्ष  के.एस. कैन्तुरा, संचालक  वी.पी.एस. राणा, राजू लाल, मुकेश, शर्मा, महेश चिटकारिया, एस. के. पाण्डेय, एस.एल. वर्मा, वी.के. सक्सेना, पुष्पा पुन्डीर, मधुमति विन्जोला एवं  अक्षयराज कुमार, जसपाल भण्डारी, भगवती प्रसाद सकलानी, राजेन्द्र पयाल, शिव प्रसाद खंकरियाल, आनन्द सिंह सजवाण, कर्ण सिंह बर्तवाल, के.एस. नेगी, हेमलता बहन, दिनेश प्रसाद नौटियाल, प्यारे लाल जुगरान प्रकाश जोशी, प्रेम तिवाड़ी, रमेश उनियाल, यशपाल सिंह बैंक अधिकारी  आशीष संगर, बी.डी. बेलवाल, पुनीत मित्तल आदि उपस्थित रहे।

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने रोज़गार मेले के 7वें दौर में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में नई भर्ती के लिए वर्चुअल माध्यम से 111 नियुक्ति पत्र जारी किए, टीएचडीसी विद्युत क्षेत्र के विकास में युवा प्रतिभाओं को जुटाने के लिए प्रतिबद्ध : आर.के. विश्नोई



ऋषिकेश, 23 जुलाई।  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर.के. विश्नोई ने अवगत कराया है कि मिशन भर्ती अभियान के तहत संचालित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी रोजगार मेला के अंतर्गत 22 जुलाई, 2023 को 7वें दौर के रोजगार मेले के माध्यम से टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 111 नई भर्तियों के कर्मचारियों को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र जारी किए हैं।

टीएचडीसी प्रबंधकीय निर्देशक आर.के. विश्नोई ने कहा कि ये नियुक्तियां विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए की जा रही हैं जिनमें मानव संसाधन और जनसंपर्क के क्षेत्र में कार्यपालक प्रशिक्षु, विभिन्न तकनीकी संकायों में अभियंता प्रशिक्षु और कुशल कामगारों की नियुक्तियां शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य देश भर में प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी के आशाजनक अवसर प्रदान कराते हुए उन्हें सशक्त बनाना है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर बोलते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, आर.के. विश्नोई ने सफल भर्ती अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि वित्तीय वर्ष के शुरुआती महीनों के दौरान, जनवरी 2023 से जून 2023 तक, कंपनी ने नियमित आधार पर नियुक्ति के 14 प्रस्ताव और निश्चित अवधि के आधार पर अतिरिक्त 90 प्रस्ताव जारी किए थे।

कंपनी ने पिछले वर्ष, 2022 में नियमित और निश्चित अवधि के आधार पर 108 कार्यपालकों, अभियंताओं और कामगारों की सफलतापूर्वक भर्ती की है। इसके अलावा, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैन्टिसशिप प्रशिक्षण के लिए 375 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रस्ताव पत्र भी दिए हैं। कंपनी विद्युत क्षेत्र के विकास में युवा प्रतिभाओं को जुटाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने आगे कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए तत्पर है जिसके लिए वह स्वयं को कोयला संचयन के साथ-साथ जल विद्युत, ताप विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कर पूरी तरह तैयार कर रही है। तदनुसार, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के अपने दृष्टिकोण की दिशा में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

  विश्नोई ने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त वर्ष से पूर्व अपनी भावी अभिदृष्टि के साथ 325 से अधिक व्यक्तियों की भर्ती करते हुए अपने कार्यबल को और मजबूत करने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है। रोजगार मेला – मिशन भर्ती अभियान नौकरी प्लेसमेंट की सुविधा और देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक सुदृढ़ मंच प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को गर्व है कि वह देश की प्रगति और विकास में योगदान देने वाली इस पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।टीएचडीसीआईएल 1587 मेगावाट की संस्‍थापित क्षमता के साथ देश में प्रमुख विद्युत उत्‍पादक है, जिसमें उत्तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढुकवां लघु जल विद्युत परियोजना और केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की सफलतापूर्वक कमीशनिंग को इसका श्रेय जाता है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्साह एवं जोश के साथ धूमधाम से मनाया अपना 36वां स्थापना दिवस  अनेक संघर्षों एवं कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विजय एवं उपलब्धियों का मना रहा यह जश्न :आर.के.विश्नोई



ऋषिकेश, 12 जुलाई। : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय ऋषिकेश, परियोजनाओं तथा यूनिट कार्यालयों में निगम का 36वां स्थापना दिवस उत्साह एवं जोश के साथ धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर आर.के.विश्नोई, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का ध्वज फहराया और टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश के परिसर में स्थित रसमंजरी हॉल में बड़ी संख्या में उपस्थित कर्मचारियों और उनके परिजनों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ  आर.के.विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  शैलेन्द्र सिंह, निदेशक (कार्मिक),  भूपेन्द्र गुप्ता, निदेशक (तकनीकी), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  एम.एल.गुप्ता एवं  पी.गोवर्धनन, निदेशक (एनएचपीसी) द्वारा पावन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

उपस्थित जन को संबोधित करते हुए राजीव कुमार विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने निगम की विगत 35 वर्षों की उल्लेखनीय विकास यात्रा के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि इस गौरवशाली विकास यात्रा के दौरान निगम ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं तथा अनेक संघर्षों एवं कठिन चुनौतियों का सामना किया है जिसके परिणामस्वरूप संगठन आगे बढ़ने में सक्षम हुआ और इसी वजह से ही आज हम विजय एवं उपलब्धियों का यह जश्न मना रहे हैं । यह जश्न निगम के गौरवशाली इतिहास को महिमा मंडित करता है।उन्होंने विद्युत क्षेत्र में निगम के द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में साझा करते हुए विगत वर्षों में हुए महत्वपूर्ण रुपांतरणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख किया कि निगम द्वारा अपनाएं गए नवाचारी प्रयोगों एवं इसके कर्मचारियों के अथक प्रयासों से ही टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड विद्युत क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी की भूमिका में है। जिसका श्रेय निगम से जुड़े उन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाता है जिनके समर्पण एवं कड़ी मेहनत से निगम ने विभिन्न उपलब्धियां अर्जित की हैं।

वर्तमान निदेशक राजीव कुमार विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  एम.एल.गुप्ता को निगम की वर्तमान सफलता में उनके द्वारा दिए गए अतुल्य योगदान, दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता के लिए नमन अवार्ड से पुरस्कृत किया।अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक (कार्मिक) एवं निदेशक (तकनीकी) ने विभिन्न उपलब्धियां अर्जित करने वाले विजेताओं, मेधावी छात्र पुरस्कारों और कर्मचारियों के लिए निगम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। कारपोरेट कार्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम निगम के सभी यूनिटों एवं कार्यालयों में कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों के लिए लाइव स्ट्रीम किया गया था।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ देश में प्रमुख विद्युत उत्पादक है, इसमें उत्‍तराखंड में टिहरी बांध और एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट और द्वारका में 63 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट के ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना, केरल के कासरगोड में 50 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की।

ईश्वरदत्त तिग्गा, अपर महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशा.) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।इस अवसर पर निगम के सभी कर्मचारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित रहे।

गंगा में हो रही रीवर राफ्टिंग पर 31 अगस्त तक लगी रोक, पहाड़ों मे हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा का बढा जल स्तर



ऋषिकेश ,30 जून ।पहाड़ों मे हो रही लगातार वर्षा के कारण गंगा का जल स्तर बढ़ने के चलते शुक्रवार से आगामी 31 अगस्त तक रिवर राफ्टिंग पर टिहरी जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गई है।जिसके बाद अब 1 सितंबर को राफ्टिंग शुरू की जाएगी ।

गंगा नदी रिवर राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि पहाड़ों में लगातार हो रही वर्षा के चलते गंगा जी में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके कारण रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है, उन्होंने कहा कि इस वक्त रिवर राफ्टिंग करने वाले पर्यटकों के कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी फायदा पहुंचा है ।

परंतु अब 2 महीने तक राफ्टिंग करने वाले पर्यटको को इंतजार करना पड़ेगा। जिस का संचालन आगामी 1 सितंबर से किया जाएगा।

वही साहसिक पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगाई गई है। जिसके बाद यदि किसी भी राफ्टिंग सनियमों का पुराना जाएगा तो रिवर राफ्टिंग चालक कार्रवाई की जाएगी।

जी -20 की बैठक से विश्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई, लड़ने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा- अजय भट्ट, जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग का हुआ शुभारंभ 



ऋषिकेश 25 मई ‌।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक से निकले मंथन के बाद विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई से लड़ने के लिए मार्गदर्शन मिलेगा | जिसके लिए वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं एकजुटता अत्यंत आवश्यक है।|

यह बात उत्तराखंड के नरेंद्र नगर टिहरी में गुरुवार से होटल वेस्टिन में जी-20 की दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से अनौपचारिक संवाद के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन होना सौभाग्य का विषय है।

इस बैठक में वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार विमर्श एवं मंथन किया जाएगा, जो विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मार्गदर्शन करेगा । वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं एकजुटता अत्यंत आवश्यक है | भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई अकेले नहीं लड़ी जा सकती | भ्रष्टाचार अंतरराष्ट्रीय समस्या है, इसलिए इसकी समाप्ति हेतु समन्वित प्रयासों की जरूरत है| भ्रष्टाचार के दुष्प्रभाव भी व्यापक हैं, इसलिए भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में संस्थागत फ्रेमवर्क मजबूत करने की आवश्यकता है | सार्वजनिक क्षेत्र में भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए आईटी का उपयोग आवश्यक है | उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में अर्जेंटीना में आयोजित जी-20 की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नौ बिंदुओं पर चर्चा की गई थी । वर्तमान जी-20 तथा भविष्य में आयोजित होने वाले जी-20 में भी इन बिंदुओं पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा।उत्तराखंड के जनपद टिहरी के नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान, 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि एसीडब्ल्यूजी की पहली बैठक में चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।इस अवसर पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय, भारत सरकार से संयुक्त सचिव रजत कुमार भी उपस्थित थे ।

उत्तराखंड को देश की राजधानी से जोड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस: निशंक



ऋषिकेश 24 मई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन पर्वतीय राज्य के विकास लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

क्योंकि उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ एक बड़े पर्यटन क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है।इस ट्रेन के संचालन से देवभूमि में आने वाले चार धाम यात्रियों, पर्यटको, उद्योग जगत एवं स्थानीय निवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।आम जनमानस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की भूरी भूरी प्रशंसा कर आभार प्रकट कर रहे हैं।

डॉक्टर निशंक ने बताया कि रेलवे के क्षेत्र में जो काम लोकसभा हरिद्वार में पिछले 60 सालों में नहीं हुए वह मात्र 9 वर्षों में हुए हैं यह ऐतिहासिक है इस ट्रेन के संचालन से उद्योग जगत, पर्यटन क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।

भारत सरकार के द्वारा इस क्षेत्र तथा पूरे देश के अंदर लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया जा रहा है इसी क्रम में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन हम सबके बीच में इसका उदाहरण है जिसमें कई सुरंगे और पुल बना दिए गए हैं वर्ष 2014 से 2022 के बीच में लगभग 1411 किलोमीटर के लिए 6लाइन दोहरीकरण सर्वे का कार्य किया गया रायवाला, डोईवाला, हररावाला और देहरादून स्टेशनों पर 18 कोच वाली ट्रेनों के लिए परिचालन सुविधा का विस्तार किया गया योग नगरी ऋषिकेश का भव्य स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।योग नगरी ऋषिकेश को विश्व प्रथम श्रेणी की यात्री सुविधाओं के साथ स्वच्छ और हरित स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा का विस्तार करते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक्स-रे मशीन की स्थापना के साथ साथ 46 सीसीटीवी कैमरे एवं मेटल डिटेक्टर के साथ स्टेशन पर बेहतर प्रबंधन के लिए गर्मियों की भीड़ और त्योहारों के मौसम में विशेष व्यवस्था के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है हरिद्वार ,देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर लिफ्ट सुविधा के अलावा रायवाला, ढंडेरा ,ऐथल, पथरी, ज्वालापुर, ऋषिकेश में 9 नये फुट ओवर ब्रिज रुड़की रेलवे स्टेशन के लिए सौंदर्यकरण की घोषणा, पाडली गुज्जर अंडरपास का निर्माण संपन्न हुआ, लक्सर में ओवर ब्रिज का निर्माण संपन्न हुआ अंडरपास का कार्य तेज गति से जारी है, खानपुर विधानसभा में डओशनी फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण, चुड़ियाला फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी है, मोतीचूर में अंडर पास, आर्य नगर ज्वालापुर में रेलवे द्वारा अंडरपास, टीबड़ी फाटक हरिद्वार में रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण, बहुप्रतीक्षित रुड़की देवबंद रेलवे लाइन का कार्य जो बंद था वह गतिमान हो गया है।

लगभग 27 किलोमीटर का दोहरीकरण परियोजना 347 करोड की लक्सर हरिद्वार संपन्न हो चुका है। लक्सर हरिद्वार खंड पर सभी फाटक को मुक्त करने के लिए 6 एल एच एस का निर्माण किया गया। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए देहरादून ,हरिद्वार, रुड़की, इक्कड़, इकबालपुर, ज्वालापुर ,पथरी स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा प्रदान की गई है आज टिकट खिड़कियों से भीड़ ख़तम कर डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हुए टिकट काउंटर पर भीम रुपे, डेबिट कार्ड, ई वॉलेट आदि के माध्यम से कैशलेस लेनदेन किया जा रहा है एवं ऑनलाइन टिकटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है आज प्लेटफॉर्म ट्रैक और स्टेशन परिसर की सफाई के लिए आउटसोर्सिंग और अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती कर स्टेशनों को स्वच्छ रखा जा रहा है स्वैच्छिक संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से समय-समय पर स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाते हैं इसके अतिरिक्त समाचार पत्रों रेडियो टेलीविजन में विज्ञापनों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया जाता है हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड कई पर्यटन स्थल और प्रमुख तीर्थ स्थलों को समेटे हुए हैं रेलवे इस पहाड़ी राज्य में अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार कर रहा है।

डॉ निशंक ने कहा कि आने वाले समय में रेल यात्रा एवं स्थानीय स्तर पर सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तथा गोवा के पर्यटन मंत्री की उपस्थिति में (एम.ओ.यू.) पर हुए हस्ताक्षर, पर्यटन की दृष्टि से पूरा उत्तराखण्ड ही एक डेस्टिनेशन: पुष्कर सिंह धामी



देहरादून 23 मई। आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी तथा गोवा के पर्यटन मंत्री  रोहन खौंटे की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये गये।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह पहल अन्य राज्यों को भी प्रेरित करेगी आज गोवा से देहरादून की पहली डायरेक्ट उड़ान को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया इस सीधी उड़ान सेवा का लाभ दोनों राज्यों के नागरिक भी उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने डेवलपिंग टूरिज्म इन मिशन मोड की बात कही थी आज का यह एमओयू दोनों राज्यों के लिए इस दिशा में एक और कदम होगा। गोवा तथा देहरादून के बीच यह सीधी उड़ान दोनों राज्यों के लोगों को यात्रा के लिए प्रेरित करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पूरा उत्तराखण्ड ही एक डेस्टिनेशन है। पर्यटन के साथ एडवेंचर टूरिज्म व अन्य पर्यटन गतिविधियों में भी अनेक संभावनाएं हैं। पर्यटन की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों को विकसित करने की दिशा में भी ध्यान दिया जा रहा है।

ऋषिकेश हुआ जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह तैयार उत्तराखंड की संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और गंगा आरती रहेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे क्षेत्र को 5 जोन 10 सेक्टर में बांटा सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के एजेंडे पर करेंगे गंभीरता‌ पूर्वक मंथन -धामी



ऋषिकेश, 23 मई ।भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जा रही, जी‌-20 सम्मेलन की श्रृंखला में‌‌ उत्तराखंड के ‌टिहरी जिले के नरेंद्र नगर शहर में 24 से 25 मई तक चलने वाले दो दिवसीय सम्मेलन के लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तरह से तैयार कर ली है, सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र के एजेंडे पर जहां गंभीरता पूर्वक मंथन किया जाएगा, वही विदेशी मेहमान पहाड़ की संस्कृति और गंगा की विशेषता को भी नजदीक से महसूस करेंगे ।उल्लेखनीय है कि टिहरी जिले के नरेंद्र नगर के आनंदा और गॉडविन होटल में 24 और 25 मई को यह बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संघ को मजबूत करने पर गंभीर रूप से मंथन करेंगे, बैठक के बाद विदेशी मेहमानों को परमार्थ निकेतन की गंगा आरती से दिव्य और आध्यात्मिक अनुभव कराया जाएगा। इसी के साथ‌ विदेशी मेहमानों को नरेंद्र नगर के निकट ओणी गांव ले जाया जाएगा , जहां पहाड़ के गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को नजदीक से समझने का अवसर भी मिलेगा, 24 मई को सभी विदेशी मेहमान जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां उन्हें उत्तराखंड के कलाकार राज्य की पर्वतीय संस्कृति से रूबरू कराते हुए पारंपरिक नृत्य और वाद्य यंत्रों की टीम से उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दीवारों पर बनाई गई, पहाड़ की समृद्ध संस्कृति को दर्शाती आकृतियां भी मेहमानों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके बाद सभी मेहमान नरेंद्र नगर पहुंचेंगे, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा। उनका कहना था कि देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून उत्तराखंड राज्य में लागू किया गया है। इसके अंतर्गत जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए 1064 बेव ऐप लॉन्च किया गया है। अपणी सरकार पोर्टल, ईकैबिनेट, ईऑफिस, सीएम डैसबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था बनाकर राज्य में भ्रष्टाचार के समूल नाश का प्रयास भी उत्तराखंड की सरकार द्वारा किया जा रहा है।

मुनी की रेती पहुंचने पर विदेशी मेहमानों को आकर्षित करेगा जानकी पुल

मुनि की रेती क्षेत्र को बड़ी खूबसूरती और कलात्मक तरीके से सजाया गया है। यूं तो माँ गंगा के पावन तट पर आम दिनों में भी अलग अनूभूति का अहसास होता है लेकिन जी-20 में प्रतिभाग करने आ रहे, विदेशी मेहमानों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। जानकी सेतु पर जहां बजरंग बली जी की भव्य आकृति मेहमानों को आकर्षित करेगी, तो गंगा घाटों पर लगी रेलिंग इत्यादि की भी साज-सज्जा अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

-कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरे क्षेत्र को 5 जोन 10 सेक्टर में बांटा गया है-श्वेता चौबे

पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि‌‌ 24 मई को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के घाट पर जी 20 सम्मेलन के चलते आयोजित गंगा आरती में प्रतिभाग करने आ रहे, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था और स्वागत किया जाना अतिथि देवो भव की तरह हमारा कर्तव्य है। जिसके चलते 5 जोन, 12 सेक्टर, इसके अतिरिक्त दो कंपनी ,एक प्लाटून पीएसी एक बम निरोधक दस्ता, तीन टीमें जल पुलिस, 5 एएसपी, 8 सी ओ , 10 एस एच ओ, एसआई 47, 10 महिलाएं उप निरीक्षक 206 कांस्टेबल जिसमें महिलाएं भी शामिल रहेगी। उन्होंने कहा कि आरती के समय कुछ समय के लिए पुलों पर आवाजाही रोकने के साथ पुलों को सभी के लिए खोल दिया जाएगा, यह व्यवस्था की हुई और पौड़ी पुलिस के समन्वय के आधार पर की जाएगी
जिसे देखते हुए विदेशी मेहमानों को जानकी पुल से परमार्थ निकेतन लाया जाना सुनिश्चित किया गया।