मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोतीचूर वन क्षेत्र में छोडी बाघिन



ऋषिकेश, 20 मई  ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,और केंद्रीय पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव , प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को मोतीचूर रेंज में संयुक्त रूप से राजाजी नेशनल पार्क का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र से लाई गई, एक बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर वन क्षेत्र के बाड़े में छोड़ा गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राजाजी नेशनल पार्क का यह क्षेत्र पर्यटन हब बने, लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। आज राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज में एक बाघिन को छोड़ा गया है। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक समीर सिन्हा‌ भी उपस्थित थे।

होटल एंड रेस्टारेंट “मेलो” का हुआ भव्य उद्घाटन, लोकप्रिय गायक इंडियन आइडल फेम रहे पवनदीप राजन ने अपने गीतों से उपस्थित मेहमानों को किया थिरकने पर मजबूर



ऋषिकेश 14 मई। ऋषिकेश  देहरादून मार्ग पर इंद्रमणि बडोनी चौक के नजदीक होटल एंड रेस्टारेंट  “मेलो” का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन द्वारा किया गया।

शनिवार शाम को देहरादून रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर होटल एंड रेस्टारेंट  “मेलो” के उद्घाटन समारोह में एक संगीत कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें पंडवास बैंड ने वहा उपस्थित उद्घाटन अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों को अपनी धुनों पर थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। जिसमें लोकप्रिय गायक इंडियन आइडल फेम रहे पवनदीप राजन ने भी अपने  गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे पवनदीप राजन ने कहा कि यह होटल एंड रेस्टारेंट ऋषिकेश क्षेत्र के लोगों के लिए सुविधाओं का बड़ा स्थल साबित होगा। उन्होने होटल निदेशकों को रेस्टारेंट में खाने की क्वालिटी में समझौता नही करने की बात कही।

इस अवसर पर होटल एंड रेस्टारेंट “मेलो” के मालिक ज्योति प्रसाद बगवाड़ी व विक्रम सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश क्षेत्र में एक अच्छे रेस्टारेंट की कमी चली आ रही थी। अब ऋषिकेश शहर में होटल एंड रेस्टाेरेंट  “मेलो”  खुल जाने से लोगों को दूर नहीं जाना पडेगा। होटल में पूर्ण सुविधाओं के साथ लजीज खाना मिल पाएगा।

उद्घाटन अवसर पर डोईवाला उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश शहर के सीओ सिटी संदीप नेगी, राजीव राणा, राजपाल खरोला, डॉ हरिओम बेदी , डॉक्टर पांडे, पवन पांडेय, रामकुमार संगर सहित शहर के गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

स्वर्ग आश्रम क्षेत्र के 45 दुकानदारों को दुकान खाली किए जाने के निर्देश के‌ विरुध उच्च न्यायालय से मिली बड़ी राहत उच्च न्यायालय ने दुकानदारों को किराएदार मान कर ₹15000 महीने के हिसाब से जमा करने को कहा -न्यायालय से मिली राहत के बाद दुकानदारों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का किया इजहार



ऋषिकेश, 12 मई । जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में भारत साधु समाज की इमारत में‌ बनी 45 दुकानदारों के बीच न्यायालय में चल रहे, विवाद के चलते उच्च न्यायालय में दुकानदारों को, 6 माह का समय देते हुए किराएदार मान लिये जाने के बाद बड़ी राहत मिल गई है, जिसके चलते समस्त दुकानदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

जिन्होंने अनुष्ठान किए जाने के साथ गंगा जी में दूग्धाअभिषेक किया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार भी किया।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा स्वर्ग आश्रम स्थित भारत साधु समाज की भूमि पर वर्ष 1962 से किराए दार के रूप में व्यवसाय चला रहे, 45 दुकानदारों को भारत साधु समाज द्वारा लीज रिन्यूअल ना कराए जाने को लेकर खाली कराए जाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिये थे, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने विगत 9 मई तक सभी दुकानदारों को दुकान खाली कर कर कब्जा प्रशासन को सौंपें जाने के लिए निर्देशित करते हुए चेतावनी दी थी, कि यदि उनके द्वारा दुकानों को खाली नहीं किया गया तो बलपूर्वक दुकानें खाली खाली करवा ली जाएगी, इस बीच पीड़ित दुकानदारों ने सुप्रीम कोर्ट में राहत दिए जाने की गुहार लगाई थी, जिसकी सुनवाई आज 12 मई को होनी थी। इसी परिपेक्ष में सुप्रीम न्यायालय द्वारा दुकानदारों को किराएदार मानकर 6 माह का समय देते हुए बड़ी राहत दी‌ है।

यहां बताते चलें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था। जिसके चलते उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने ‌विगत मंगलवार की शाम तक दुकानदारों को दुकानें खाली किए जाने के निर्देश दिए थे। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा था। और वह अपनी दुकानों को बंद कर जिला प्रशासन से 3 दिन का समय मांग रहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनकी मांग को मान लिया था।

उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 1998 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में विचाराधीन था। जहां दुकानदार मुकदमे को हार गये थे। जिसके बाद सभी दुकानदारों को 22 फरवरी 2023 को यम्केश्वर के तहसीलदार द्वारा 10 दिन के अंदर अपना कब्जा हटा लिए जाने के लिए आदेश देते हुए कहा था, कि यदि उनके द्वारा अपना कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध उचित बल प्रयोग कर निर्माण को हटा दिया जाएगा , जिसका खर्चा दुकानदार को देना होगा, यहां यह भी बताते चले कि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 19 जून 2010 को भारत साधु समाज के पट्टे के नवीकरण की जांच के संबंध में कार्रवाई भी की गई थी, जांच में कहा गया था कि भारत साधू समाज के द्वारा मूल पट्टे की शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया है, तथा पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है ।भूमि का उपयोग निवास गृह निर्माण से विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन में दुकानों का निर्माण कर किराए पर दुकानों को देकर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भारत साधु समाज के द्वारा खसरा संख्या 63 के कुछ भूमि पर अतिक्रमण का निर्माण भी किया गया है ।

जबकि दुकानदारों का कहना है कि यह खसरा 63 नहीं 65 है। मौके पर उपस्थित दुकानदार संजय अग्रवाल का कहना था, कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई भी की जानी थी, परंतु प्रशासन अपनी जिद पर अडा हुआ था। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी का कहना है कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर कई बार स्टे भी लिया गया था । जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है। इसी श्रृंखला में उच्च न्यायालय में भी जनहित याचिका डाली गई थी।नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में डाली गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे, अधिवक्ता एचएन शुक्ला ,लक्ष्मी सिंघानिया ने बहस करते हुए दुकानदारों का पक्ष रखा ।

जिस पर ‌माननीय न्यायालय ने दुकानदारों को किराएदार मानते हुए₹15000 मासिक के रूप में जमा किए जाने के लिए निर्देशित किया है। अग्रवाल का कहना था कि इस मामले में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।जिसके बाद दुकानदारों ने बड़ी राहत महसूस करते हुए खुशियां मनाई ।

इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र नेगी, पंचायत सदस्य आरती गौड , पूर्व सभासद गजेंद्र नागर, संजय अग्रवाल, मनोज राजपूत , आदेश चौहान के नेतृत्व लड्डू बांटकर खुशियां मनाई।

साइबर जालसाजी द्वारा 28,000 केसों में 100 करोड़ की ठगी का हुआ खुलासा, पेंसिल पैकेजिंग और रोजगार संबंधित वर्क फ्रॉम होम के बहाने लोगों को बनाते थे साइबर ठगी का शिकार 



चंडीगढ़,11 मई। हरियाणा पुलिस के जिला नूंह में साइबर जालसाजों के ठिकानों पर एक साथ की गई छापेमारी के बाद जांच में अब तक देशभर में लगभग एक सौ करोड़ रुपये की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। यह ठग सोशल मीडिया पर पैंसिल पैकिंग और रोजगार के कई बहाने देशभर के लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।

नूंह पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने नूंह में पत्रकार वार्ता में बताया कि 27 व 28 अप्रैल की मध्यरात्रि को पांच हजार पुलिस कर्मियों की 102 टीमों ने जिले के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 125 संदिग्ध हैकर्स को हिरासत में लिया गया था। इनमें से 66 आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी को कोर्ट में पेशकर 7 से 11 दिन की रिमांड पर लिया गया।

उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि यह जालसाज अब तक हरियाणा से ही दिल्ली, यूपी, अंडमान निकोबार तक लोगों को निशाना बना चुके हैं। इनके पकड़े जाने से देशभर में साइबर ठगी के लगभग 28 हजार केस ट्रेस हुए हैं।

गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने इन साइबर अपराधियों से पूछताछ के लिए पूरे हरियाणा से 40 साइबर विशेषज्ञों की एक टीम तैयार की। इस प्रकार साइबर विशेषज्ञों की मदद से पकड़े गए साइबर अपराधियों से कड़ी पूछताछ की गई और साइबर धोखाधड़ी कह अपनाई जा रही कार्यप्रणाली के साथ-साथ फर्जी सिम और बैंक खातों के स्रोतों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

विश्लेषण के दौरान यह बात सामने आई है कि साइबर ठगों ने अब तक देशभर के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 28 हजार भोले-भाले लोगों से एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। पकड़े गए इन साइबर जालसाजों के खिलाफ देशभर में पहले से ही 1346 प्राथमिकी दर्ज हुई थीं। जांच में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 219 खातों और 140 यूपीआई खातों की जानकारी सामने आई।

Nइनके पास से हरियाणा, पश्चिम बंगाल, असम, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, नोर्थ ईस्ट, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सर्किल से एक्टिवेट 347 सिम कार्ड का भी पता चला था। जांच के दौरान फर्जी सिम और बैंक खातों का स्रोत मुख्य रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले से जुड़ा पाया गया है।

यह जालसाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्य रूप से नटराज पेंसिल की पैकेजिंग से संबंधित वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन पोस्ट करते थे, प्रति माह 30 हजार रुपये की कमाई का वादा करते थे और पंजीकरण शुल्क, पैकिंग सामग्री, कूरियर शुल्क आदि के बहाने भोले-भाले लोगों को ठगते थे।

सीमा डेंटल कॉलेज में भ्रष्टाचार के विरुद्ध कर्मचारियों ने तहसील में किया प्रदर्शन



ऋषिकेश, 10 मई ।  सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कर्मचारियों यूनियन ने सीमा डेंटल कॉलेज में चल रहे, भ्रष्टाचार की ई डी से जांच करवाए जाने की मांग को लेकर सीमा डेंटल कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए तहसील में प्रदर्शन किया।

बुधवार की सुबह कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के उपरांत उप जिलाधिकारी के नम दिए गए ज्ञापन में कहा कि सीमा डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों का मानसिक रूप से उत्पीड़न कर आशीष शोषण किया जा रहा है जहां कर्मचारियों से 5 वर्ष बाद त्यागपत्र लिया जाता है और 5 वर्ष की ग्रेच्युटी का चेक कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा करवाए जाने के उपरांत पुनः कर्मचारी से नगद केस के रूप में उसको वापस लिया जाता है।

3 मार्च तक डेली वेज पर रखकर फिर से नई नियुक्ति की जा रही है, कर्मचारियों का शोषण कर सीमा डेंटल प्रशासन भ्रष्टाचार कर रहा है क्योंकि इस प्रकार की कार्रवाई कर गरीबों का हक छीन रहा है उसका विरोध किया जाने पर कर्मचारियों को झूठे मुकदमों में फंसाया जाने की धमकी दी जा रही है इस कार्रवाई वहां कार्यरत कर्मचारी मानसिक रूप से उत्पीड़ित हो रहे हैं।

प्रदर्शन करने वालों में यूनियन के उपाध्यक्ष लंकेश रयाल, सचिव रघुवीर सिंह रावत, संयुक्त सचिव ऋषि गैरोला, कोषाध्यक्ष सुनील उनियाल, अशोक राणा, दीपक कुमार, पंकज कुमार ,अमित कुमार, राजेश कुमार, जय सिंह राणा, उषा शर्मा, विद्या देवी ,उमा देवी, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

एम्स ऋषिकेश से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करते हुए पुलिस ने रोका



ऋषिकेश, 10 मई ‌। आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों की पुनः नियुक्ति की मांग को लेकर अकाली दल मान के उत्तराखंड प्रदेश युवा इकाई के अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा को उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर कूच करते हुए जंगलात चौकी के पास रोक दिया।

उल्लेखनीय है कि ऐम्स से निकाले गए आउटसोर्स कर्मचारियों को एम्स प्रशासन द्वारा निकाले जाने के बाद से सुरक्षा कर्मचारी एम्स के बाहर पिछली 22 फरवरी से लगातार धरना दे रहे हैं, जिन्हें पिछले महीने भी पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास की और कूच करते हुए रोक लिया था। इसी के चलते बुधवार को फिर आउटसोर्स कर्मचारी जगजीत सिंह जग्गा के नेतृत्व में देहरादून की ओर कूच कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया है।

देहरादून कूच करने वालों में अंकेश चौहान, मुकेश मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, अरविंद कुमार, निरंजन कुमार, आशीष भट्ट, संतोषी देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी, हुकुमा देवी, दर्शना मेहता ,सबल सिंह, अजय मेहता ,संजीव चौधरी ,अरुण कुमार, अंकित चौहान सहित काफी संख्या में लोग थे।

स्वर्गआश्रम क्षेत्र में 40 दुकानों को खाली किए जाने के निर्देश के बाद दुकानदारों में मचा हड़कंप मंगलवार की शाम तक दुकानें खाली के जाने के लिए निर्देश, खाली न करने पर गरजेगी जेसीबी -आशीष जोशी



ऋषिकेश,0 9 मई ।  जनपद पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में भारत साधु समाज की इमारत में‌ बनी 40 दुकानदारों के बीच न्यायालय में चल रहे, विवाद के चलते उच्च न्यायालय के दुकानदारों को खाली किए जाने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।

जिसने मंगलवार की शाम 6:00 बजे तक दुकानदारों को दुकानों को खाली किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा है। जिन्होंने अपनी दुकानों को बंद कर जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर 3 दिन का समय मांगा है।परंतु प्रशासन समय ना देने के लिए अपनी ज़िद पर अड़ गया है।

उल्लेखनीय है कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था। जहां दुकानदार मुकदमे को हार गये हैं। जिसके बाद सभी दुकानदारों को 22 फरवरी 2023 को यम्केश्वर के तहसीलदार द्वारा 10 दिन के अंदर अपना कब्जा हटा ले जाने के लिए आदेश देते हुए कहा था, कि यदि उनके द्वारा अपना कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध उचित बल प्रयोग कर निर्माण को हटा दिया जाएगा ,जिसके खर्चा दुकानदार को देना होगा, यहां यह भी बताते चले कि जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 19 जून 2010 को भारत साधु समाज के पट्टे के नवीकरण की जांच के संबंध में कार्रवाई भी की गई थी, जांच में कहा गया था कि जिसमें भारत समाज के द्वारा मूल पट्टे की शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया है, तथा पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है ।भूमि का उपयोग निवास गृह निर्माण से विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन में दुकानों का निर्माण कर किराए पर दुकानों को देकर किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भारत साधु समाज के द्वारा खसरा संख्या 63 के कुछ भूमि पर अतिक्रमण का निर्माण भी किया गया है।

जबकि दुकानदारों का कहना है कि यह खसरा 63 नहीं 65 है। मौके पर उपस्थित दुकानदार संजय अग्रवाल का कहना है कि इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 मई को सुनवाई भी की जानी है, परंतु प्रशासन अपनी जिद पर अडा हुआ है। उपजिलाधिकारी आशीष जोशी का कहना है कि यह मामला वर्ष 1998 से न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर कई बार स्टे भी लिया गया था । जिसकी अवधि समाप्त हो चुकी है।

टीएचडीसी ‌ के प्रबंध निदेशक ‌आर. के. विश्नोई, ने ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष का पदभार संभाला



ऋषिकेश, 04 मई । टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीके चेयरमैन का कार्यभार संभाला ।

यह उपलब्धि उनके असाधारण उद्यमी कौशल, अटूट समर्पण और उल्लेखनीय नेतृत्व के फलस्वरूप है ।ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक संगठन है, जिसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देना है । ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीकी स्थापना 2012 प्रतिष्ठित पेशेवरों और उद्यमियों के एक समूह द्वारागैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन के रूप में हुई ।

यह नीति आयोग के पैनल में शामिल है, और यह संयुक्तराष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है।विश्नोई वर्तमान में एनएचपीसी और नीपको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं ।

विश्नोई भारत के पावर सेक्टर में एक प्रसिद्ध अभियंता हैं, जो वैश्विक क्षेत्र में भी व्यापक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव रखते हैं। वर्तमान में इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डैम की भारतीय समिति के अध्यक्ष भी हैं और बांधों की भूकम्पीय सुरक्षा की तकनिकी समिति के लिए इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डैम में भारत का प्रतिनिधित्व भी करते हैं ।विश्नोई वर्ल्ड बैंक एक्सपर्ट ग्रुप के सदस्य भी हैं ।

ऋषिकेश को‌ मिली पहले एफ एम की सौगात विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन



ऋषिकेश,07 अप्रैल ।ऋषिकेश को मिली पहले कम्युनिटी रेडियो एफएम स्टेशन की सौगात जिसका‌ दीप प्रज्वलित कर ऋतु खंडूरी भूषण ने उद्घाटन किया।

शुक्रवार को ऋषिकेश वासियों को पहले एफएम रेडियो की सौगात मिल गई है। ढालवाला के भारतीय ग्रामोत्थान संस्था से प्रसारण होने वाले पहले एफएम चैनल रेडियो ऋषिकेश 90 एफएम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने‌ करते हुए कहा की यहां से रेडियो पर होने वाले प्रसारण को अब दुनियाभर में सुना जा सकता है। उन्होंने आशा व्यक्त की‌‌ है कि यह रेडियो स्टेशन अपने कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाएगा और लोगों के दुख, दर्द के साथ ही समस्याओं को उजागर भी करेगा।संचार क्रांति के दौर में अब भले ही मनोरंजन के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं, लेकिन रेडियो की जगह कोई नहीं ले पाया है।

मोबाइल फोन पर रेडियो सुनने की सुविधा उपलब्ध होने से श्रोताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसकी पहुंच गांव-गांव घर-घर तक है ,तभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मन की बात रेडियो का सहारा लेते हैं। एफ एम के कार्यक्रम शुरू किए जाने की वजह से युवा पीढ़ी भी रेडियो से जुड़ रही है।रेडियो के माध्यम से भी स्थानीय प्रतिभाओं, कलाकारों, शिक्षाविदों एवं बुद्धिजीवियों को मंच उपलब्ध होगा।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय ग्रामोत्थान संस्था का स्थलीय निरक्षण कर वहां बन रहे घरेलू उत्पादों की जानकारी ली।

उन्होंने ग्रामोत्थान संस्था की सराहना करते हुए कहा की भारतीय ग्रामोत्थान संस्था महिलाओं को रोजगार देने के साथ साथ पहाड़ी उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। संस्था द्वारा तैयार किए गए तरह-तरह के उत्पाद बाजार में अपनी खास पहचान बना रहे हैं।

उच्च गुणवत्ता वाले इन उत्पादों की मांग देश के विभिन्न प्रदेशों के साथ ही विदेशों में भी बढ़ रही है।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मुनी की रेती रोशन रतूड़ी, अतुल चंदोला,उनियाल चंदोला मौजूद रहे।

ऋषिकेश को लगेंगे विकास के नए पंख, मुख्यमंत्री धामी ने काशी और उज्जैन की तर्ज पर ऋषिकेश हरिद्वार कॉरिडोर निर्माण की योजना प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखी, प्रधानमंत्री ने किया योजना को बेहद पसंद



ऋषिकेश 4 अप्रैल।  ऋषिकेश हरिद्वार में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अब सजग हो उठे है।

अपने दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर की पेड़ी और ऋषिकेश में काशी और उज्जैन की तर्ज पर कॉरिडोर निर्माण की योजना बताई है जिसे प्रधानमंत्री ने भी पसंद किया है।

गौरतलब है कि ऋषिकेश और हरिद्वार साल भर धार्मिक यात्राओं और पर्यटकों के गंगा स्नान के लिए सजे रहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पहुंचने वाले यात्रियों को जाम और भीड़भाड़ की देखने में नजर आती है खासकर ऋषिकेश एक ऐसी जगह है जहां विश्व भर का पर्यटक योग अध्यात्म और भारतीय संस्कृति को जानने के लिए पहुंचता है लेकिन बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने के चलते प्रेरकों को घंटों जाम की मुसीबत का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार आने वाले दिनों में ऋषिकेश में काशी और उज्जैन की तर्ज पर एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण करने जा रही है जिससे यात्रियों को गंगा घाटों पर आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी साथ ही अतिक्रमण पर भी लगाम लगेगी ।

लंबे समय से ऋषिकेश वासी सरकार से हरिद्वार की तर्ज पर ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम का विकास करने की मांग कर रहे हैं लेकिन मामला हर बार फाइलों में अटका रहता है लेकिन प्रधानमंत्री के सामने पुष्कर सिंह धामी ने अपनी योजना को जब रखा तो यहां के त्रिवेणी घाट के हालात भी सुधरने की उम्मीद बनने लगी है।

उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने ऋषिकेश में काशी उज्जैन की तर्ज पर बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वागत करते हुए इसे ऋषिकेश के पर्यटन में मील का पत्थर बताया ।

ऋषिकेश के संत समाज में भी लंबे समय से त्रिवेणी संगम पर हर की पेड़ी के तर्ज पर विकास की मांग कर रहे हैं मुख्यमंत्री के इस प्रोजेक्ट में हर की पेड़ी की तर्ज पर ऋषिकेश के विकास होने की उम्मीद थी जो कि अब साकार होती नजर आएगी जिस का संत समाज ने दिल से आभार जताया है।

ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता मंमंगाई का कहना है कि मुख्यमंत्री की ऋषिकेश में कॉरिडोर बनाने का प्रोजेक्ट यहां आने वाले देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक अनमोल तोहफा होगा , जिससे ऋषिकेश में भी पर्यटकों को घूमने के लिए एक नया अनुभव मिलेगा पूरा नगर निगम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करता है।