ऋषिकेश 11 अप्रेल। कल देर रात देहरादून निवासी एक युवक गंगा में बहने की आशंका के बाद लापता हो गया था जिसको एस डी आर एफ टीम द्वारा गंगा में सर्च अभियान चलाने के बाद उसके शव को बरामद कर लिया गया है।
बताते चले कल देर शाम लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मालकुंठी में संदीप नवानी पुत्र राकेश नवानी उम्र 31 वर्ष ,टीचर्स कॉलोनी डोईवाला,जल संस्थान नेहरू कॉलोनी देहरादून गंगा के नजदीकी एक कैंप में अकेले रुका था। कैंप कर्मियों के अनुसार वह किसी काम का बहाना बनाकर बाहर गया था। काफी देर तक लौटकर न आने पर तलाशी शुरू की गई तो गंगा नदी किनारे उसका सामान पड़ा मिला।
घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और SDRF की टीम गंगा में युवक की तलाश में जुटी गई। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया था।
कल डूबे युवक की तलाशी हेतु आज सुबह से एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर तलाश कर रहे थे। , परिजन भी घटनास्थल पर ही मौजूद थे।
एस डी आर एफ टीम के डीप डाइवर मातबर सिंग द्वारा नदी डीप डाइविंग इक्यूपमेंट के साथ 15 से 25 फीट गहराई में जाकर युवक के शव को बरामद किया गया है। मृतक युवक के शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply