चार धाम जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण का 3000 की जगह 5000 का स्लाट किया जारी , पंजीकरण कराने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए टोकन सिस्टम लागू किया चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का अतिथि देवो भव के अनुसार होगा स्वागत – डॉ आर राजेश


ऋषिकेश ,02 जून । जिलाधकारी डॉ.आर राजेश ने बताया कि चार धाम यात्रा के दौरान पंजीकरण करवाने वाले यात्रियों का स्लाट 3000 से बढ़ाकर 5000 कर दिये जाने के ‌साथ आज से यात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण के लिए टोकन सिस्टम प्रारंभ कर दिया गया है। यात्रियों का ऋषिकेश में अतिथि देवो भव के साथ ‌किया जाएगा स्वागत।

जिला अधिकारी डॉ आर राजेश ने गुरुवार को ऋषिकेश आईएसबीटी पर यात्रियों को हो रही पंजीकरण के दौरान असुविधाओं को सुधारे जाने की दिशा में किए गए, निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने के बाद कुछ अव्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त हुई थी ।

जिसे शासन ने गंभीरता से लिया है। स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद बस टर्मिनल कंपाउंड में सो रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 4 मोबाइल शौचालय ,पीने के पानी के लिए टैंकरों की व्यवस्था के अतिरिक्त पंजीकरण कार्यालय के बाहर यात्रियों को धूप से बचाने के लिए लगाए गए टेंट को बढा दिया गया है।

उन्होंने बताया किआईएसबीटी पर पीने के पानी के टैंकर और यात्रियों की सुविधा के लिए दो और कूलर लगाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी के साथ आज से पंजीकरण के लिए टोकन सिस्टमिक प्रारंभ कर दिया गया है , उनके बैठने के लिए सीसीआर के माध्यम से बेंचे भी लगाई जा रही है।उन्होंने आईएसबीटी पर पंजीकरण कार्यालय सहित तमाम व्यवस्थाओं का मौके पर निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में पहले यात्रियों का पंजीकरण स्लाट 3000 था, जिसे अब बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है यदि आवश्यकता पड़ी तो इसे और बढ़ा दिया जाएगा ।इसके बाद यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में पेयजल और विद्युत व्यवस्था को 24 घंटे जारी रखा जाएगा ।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बस टर्मिनल कंपाउंड में सो रहे हैं ।उनके लिए प्रशासन द्वारा नगर के पास वेडिंग पॉइंट में ठहरने की व्यवस्था की गई है ।जिससे किसी को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

इसी के साथ उन्होंने पंजीकरण की लाइन में लगे यात्रियों के बेहोश होने की घटना को भी गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश में पर्याप्त बसों की संख्या भी है ।जिनके माध्यम से यात्रियों को पंजीकरण के उपरांत ही चार धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। जिला अधिकारी स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी यात्रियों से आग्रह किया है ।कि वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें।

धर्मशाला और आश्रम में ठहरे यात्रियों तो वहीं पर पंजीकरण के लिए टोकन उपलब्ध कराए जाएंगे।जिला अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान आरटीओ अरविंद पांडे ,उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अमृता शर्मा, ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता अरविंद नेगी ,नगर निगम आयुक्त गिरीश चंद्र गुणवंत, सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *