ऋषिकेश: भर्ती घोटाले को लेकर बेरोजगार युवा और छात्रों का फूटा गुस्सा रैली निकाल नारेबाजी करते हुए डिग्रियों की प्रतिलिपि जलाकर सरकार का किया विरोध


ऋषिकेश 5 सितंबर। उत्तराखंड भर्ती घोटालो में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आज ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए अपनी डिग्रियों की प्रतिलिपि जलाकर सरकार का विरोध किया।

 जहां एक और नियुक्ति घोटाले को लेकर विपक्ष लामबंद होकर भाजपा सरकार पर हमलावर है तो वही बेरोजगार छात्र-छात्राओं का भी गुस्सा फूटने लगा है बेरोजगार छात्र छात्राएं अपनी मांगों को लेकर मुखर होने लगे हैं आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बाजार तक बेरोजगार छात्र छात्राओं ने सरकार के खिलाफ रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए अपनी डिग्रियों की प्रतिलिपि जलाकर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का गुब्बार निकाला।

इस अवसर पर प्रदर्शन कर रहे हिमांशु रावत का कहना है कि सभी छात्र छात्रों की मांग है कि विधानसभा भर्तियों मैं हुए भ्रष्टाचार से अवैध भर्तियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाए और पारदर्शिता से नई भर्तियां कराई जाए।

साथ ही अधीनस्थ चयन आयोग की संदिग्ध भर्तियों को निरस्त की जाए,उन्होंने uksssc पेपर लीक वन दरोगा भर्ती ,विधानसभा भर्ती जैसे मामलों पर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए  उसमें संलिप्त व्यक्तियों को कठोरतम दंड देने की मांग की।

इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग की तरह उत्तराखंड में भी  परीक्षाओं की एक निर्धारित प्रणाली लागू की जाए , और इसके साथ साथ राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा दिए गए आज संवेदनशील बयानों के लिए भी माफी मांगी।

इस अवसर पर संजय सीलस्वाल ,अभिषेक पाल ,मोनिका रावत,बीरबल राजवार आदि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *