रोटरी क्लब और रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने शिक्षक दिवस को सम्मान दिवस के रुप में मनाया शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा स्कूल को फर्नीचर वितरण कर शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से किया सम्मानित,  रोटरी क्लब ऋषिकेश ने भी शिक्षक दिवस पर 15 शिक्षिकाओं को किया सम्मानित


ऋषिकेश 05 सितंबर। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के द्वारा चलो गांव की ओर अभियान के तहत रानीपोखरी स्थित राजेंद्र साह इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय प्रशासन को फर्नीचर वितरण किया गया वहीं शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से भी नवाजा गया ।  वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब ऋषिकेश ने राज़ा हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर‌‌ 15 शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा आयोजित कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रोटेरियन अनिरुद्ध राय चौधरी रहे, उनकी  उपस्थिति में विद्यालय प्रशासन को 40 सेट फर्नीचर जो कि 80 छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए पर्याप्त है दिया गया ।

रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रोटेरियन अनिरुद्ध राय चौधरी ने  बच्चों के साथ संवाद भी स्थापित किया गया उनको रोटरी के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों से तथा वह किस तरह विद्यालय के लिए और शिक्षा के उत्थान में कैसे लाभदायक हो सकते हैं अवगत कराया।विद्यालय के प्रधानाचार्य और क्लब सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि को मानसरोवर से लाया हुआ जल उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के 4 शिक्षक  हरेंद्र सिंह बिष्ट , धीरेंद्र सिंह गुसाईं , जोध सिंह रावत एवं  जगदीश ग्रामीण  को नेशनल बिल्डर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।क्लब के द्वारा आज सात ऐसे अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया जो किसी सरकारी या प्राइवेट विद्यालय में ना पढ़ा कर स्वतंत्र संस्थान के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे इसी कड़ी में  हिमांशु रावत,  बृजेश पवार , गोविंद सिंह नेगी , अभिषेक त्रिपाठी , अभिषेक काला , अभिषेक पाल तथा  अमित देव को भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विकास गर्ग के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हैप्पी स्कूल की टीम को ध्यान में रखते हुए सन 2026 तक निरक्षरता का समूल नाश करने के उद्देश्य के साथ कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया गया ।

कार्यक्रम के दौरान असिस्टेंट गवर्नर  प्रफुल्ल त्यागी ,चार्टर्ड अध्यक्ष रोटेरियन दीपक कुमार तायल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सीए हरी रतूड़ी, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन पंकज पांडे, सीए सुमित शर्मा मानवेंद्र सिंह कंडारी,  ग्राम प्रधान  सुधीर रतूड़ी,  नकुल त्यागी , पवन पांडे , भरत खन्ना, आशुतोष  आदि उपस्थित रहे। _______________________________________

वहीं दूसरी ओर रोटरी क्लब ऋषिकेश ने राज़ा हरिश्चंद्र कन्या इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस पर‌‌ डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुए सम्मान दिवस के रूप में मनाया । कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य  पूनम शर्मा वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । इस मौक़े पर विद्यालय की प्रधानाचार्य समेत 15 शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत और गुरु- शिष्य की परंपरा को सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सबके समक्ष प्रस्तुतिकरण कर सबका मन मोह लिया।

इस दौरान क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने उपस्थित छात्र छातओं को संबोधित करते हुए कहा कि‌ शिक्षक के बिना शिष्य को ज्ञान नहीं मिल सकता। छात्र के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है उन्होंने कहा कि मां के बाद गुरु ही छात्र का जीवन सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

इस मौक़े पर कार्यक्रम की प्राजेक्ट चेयरपर्सन  मीनू डंग क्लब के सचिव विशाल तायल कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल राजीव गर्ग डॉक्टर रवि कौशल डॉक्टर हरिओम प्रसाद बलवंत सिंह डंग विकास तेवतिया गोपाल सिंह विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *