Advertisement

ऋषिकेश: भाजपा नेता समेत चार लोगों पर एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी का मामला आया सामने, मुकदमा हुआ दर्ज


ऋषिकेश 18 सितंबर। -ऋषिकेश एम्स में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के पिछले काफी समय से लगातार मामले सामने आ रहे हैं । उसी कड़ी में फिर से ऋषिकेश एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने चार लोग पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बार आरोपीयो में भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ डोईवाला के नगर अध्यक्ष अभिषेक लोधी समेत उसके पिता व मौसी भी शामिल है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि सुनील दत्त शर्मा निवासी साहिया कालसी देहरादून ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में विकासनगर तहसील में वीरेंद्र गौतम निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसने बताया था कि वह सरकारी संस्थानों में संविदा पर नौकरी लगवाता है। उसके झांसे में आकर उसे अपने दस्तावेज दिए। इसके पश्चात उसने अपने मित्र अभिषेक लोधी निवासी डोईवाला से उसकी मुलाकात करवाई। जिस पर अभिषेक लोधी की ओर से कहा गया कि वह संविदा पर कई लोग को एम्स ऋषिकेश में नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उन्होंने अपने परिचित कई लोग के दस्तावेज भी आरोपितों को दे दिए। जिस पर आरोपित अभिषेक लोधी की ओर से बताया गया कि वह उनकी नौकरी लगवा देगा ।परंतु नौकरी अकेले की नहीं कई और भी लोग होने चाहिए। इसके लिए उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी तैयार कर लिया।

साथ ही उसने बताया कि नियुक्ति पत्र देने के बाद उन्हें 36 लाख रुपए की रकम अदा करनी होगी। कुछ दिनों बाद अभिषेक लोधी की ओर से हमें नियुक्ति पत्र दिए गए। जिसमें अंशुमन गुप्ता डिप्टी डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश के हस्ताक्षर थे। इसके बाद हम सभी ने उसको 36 लाख रुपए की रकम दे दी। जैसे ही नियुक्ति की तिथि समीप आने लगी तो उससे कुछ दिन पूर्व अभिषेक लोधी का फोन आया कि आप लोगों का पुनः वेरिफिकेशन किया जाएगा। आप लोग मेरे पिता और मौसी के साथ एम्स ऋषिकेश वेरिफिकेशन के लिए जाएंगे। उनकी वहां पर अच्छी जान पहचान है। जब काफी दिन बाद भी हमें नियुक्ति नहीं मिली तो हमने उन्हें पुनः फोन किया तो उसने कहा कि आपकी वेरिफिकेशन हो गई है। और जल्द ही आपके खाते में सैलरी आनी शुरू हो जाएगी। कुछ दिन बाद ही हम में से 2 लोग के खाते में 20,500 की सैलरी आई । इससे हमे विश्वास हो गया कि हमारी नौकरी लग गई।

परंतु कुछ दिनों बाद हम नियुक्ति पत्र लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे तो पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। उसके बाद जब अभिषेक से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें पैसों की जरूरत थी इसलिए हमने आपसे झूठ बोला है। हम आपके पैसे जल्द ही लौटा देंगे। आप पुलिस में शिकायत मत करना। परंतु काफी समय बीतने के बावजूद भी जब इन्होंने पैसे नहीं दिए और बाद में उन्होंने कहा कि जो तुमसे होता है वह कर लो हम पैसे नहीं देंगे।जिस पर धोखाधड़ी के शिकार पीड़ितो ने कोतवाली में तहरीर दी है।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में वीरेंद्र गौतम निवासी सुंदरवाला थाना रायपुर, अभिषेक लोधी, विनोद लोधी व अभिषेक लोधी की मौसी तीनों निवासी डोईवाला पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

ठगी के मामले में आरोपी अभिषेक लोधी भाजपा ओबीसी मोर्चा डोईवाला का मंडल अध्यक्ष है। इस संबंध में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस संबंध में संगठन स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *