ऋषिकेश: रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गुमशुदगी मामले में पुलिस ने रिसोर्ट को सील कर चार कर्मचारियों को लिया हिरासत में


 

ऋषिकेश , 22 सितंबर । ऋषिकेश से सटे क्षेत्र में लक्ष्मण झूला  के चीला बैराज मार्ग पर स्थित एक रिसोर्ट में कार्यरत रिसेप्शनिस्ट युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी के मामले को राजस्व पुलिस ने लक्ष्मण झूला थाने को रिपोर्ट के दूसरे दिन हस्तांतरित कर दिए जाने के बाद पुलिस ने रिसोर्ट में कार्यरत 4 कर्मचारियों को अपने हिरासत में लेने के उपरांत रिसॉर्ट को सील कर दिया है।

चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर में स्थित एक रिसोर्ट वंत्रा के संचालक द्वारा राजस्व पुलिस में रिसेप्शनिस्ट युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 सितंबर को दर्ज कराई गई, जबकि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के पिता द्वारा भी किसी बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते और रिसॉर्ट संचालक की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ भी शिकायत दी है।युवती के परिजनों को रिसार्ट संचालकों ने नहीं बल्कि युवती के एक मित्र ने लापता होने की जानकारी दी। यह युवक पुष्प वर्तमान जम्मू में है। जिससे युवती अंकिता में की अक्सर मोबाइल पर बात होती थी । मगर, 18 सितंबर की सायं से अंकिता का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। जब संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने अंकिता के पिता को मोबाइल स्विच आफ होने और रिसार्ट से लापता होने की जानकारी दी। जबकि रिसार्ट की ओर से अंकित नाम के व्यक्ति की ओर से 19 सितंबर की सायं को अंकिता के पिता को फोन कर जानकारी देने की बात कही जा रही है। यह सभी बातें भी परिजनों के गले नहीं उतर रही है। गुरुवार को ग्रामीणों ने उक्त रिसोर्ट का घेराव भी किया इस बीच मौके पर लक्ष्मण झूला पुलिस भी पहुंच गई जहां से पुलिस ने रिसोर्ट के चार कर्मचारियों को अपनी हिरासत में ले लिया है।गुमशुदा के भाई अजय‌ सिंह भण्डारी ने बताया उनकी बहन की बातचीत उनके मित्र जम्मू निवासी से भी हुई थी ।

इसके बाद ‌उनकी बात शनिवार की सुबह उनसे हुई थी, उस समय तक वह बिल्कुल ठीक-ठाक से उनसे बात की, जैसे बात करने के बाद उनकी बहन ने मम्मी से रविवार को ऑनलाइन बात की थी। लेकिन उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई ‌‌‌क उसके बाद उनकी बहन का मोबाइल ऑफलाइन हो गया। इस मामले में राजस्व पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को यह मामला लक्ष्मण झूला पुलिस को सौंप दिया है जिसने मामले को हाथ में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *