लंपी बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऋषिकेश में लंबे समय से संचालित ना हो रहे कांजी हाउस को आवारा एवं निराश्रित पशुओं के आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने को लेकर हुई सहमति प्रदान
ऋषिकेश 22 सितंबर। लंपी बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर फाटक के निकट जिला पंचायत द्वारा पूर्व से संचालित कांजी हाउस, जो अब लंबे समय से प्रयोग में नहीं है ,को आवारा एवं निराश्रित पशुओं के आइसोलेशनवार्ड के रूप में तैयार किया जा रहा है ।
इस संबंध में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, खंड विकास अधिकारी डोईवाला तथा पशु चिकित्सा अधिकारी ऋषिकेश ,श्यामपुर तथा रायवाला को निर्देशित किया गया है कि शीघ्र ही इस केंद्र का संचालन सुनिश्चित किया जाए ।
नगर ऋषिकेश एवं अन्य निराश्रित पशुओं को जो लंपी बीमारी से ग्रसित हैं, उनको इस केंद्र में इलाज के लिए रखा जाए । केंद्र में पशुओं के लिए चारा, पानी, दवाइयां तथा केयर टेकर आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत देहरादून द्वारा इस स्थान को आइसोलेशन वार्ड के रूप में उपयोग में लाने के लिए दूरभाष पर सहमति प्रदान की गई है।
Leave a Reply