रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की गुमशुदगी के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में की भारी तोड़फोड़, आग लगाने की कोशिश हुईं नाकाम, पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को पीटा, स्थिति तनावपूर्ण मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल किया तैनात, पुलकित आर्य पहले भी आया था विवादों के घेरे में


 

ऋषिकेश, 23 सितंबर  ।तहसील यमकेश्वर जनपद पौड़ी गढ़वाल मैं स्थित वनतरा रिजॉर्ट गंगा भोगपुर से लापता होने के बाद पुलिस द्वारा रिसोर्ट के संचालक सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद किए गए खुलासे के उपरांत ग्रामीणों में भारी रोष उत्पन्न हो गया है।

जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को न्यायालय ले जा रही गाड़ी को रुकवा कर आरोपियों के साथ पूरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया और ‌रिसोर्ट में भारी तोड़ फोड़ कर दी, जिसे देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अंकिता भंडारी विगत अट्ठारह सितंबर से गुम थी। यह मामला राजस्व क्षेत्र का था, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद मामले को नागरिक पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसने 24 घंटे के अंदर रिसोर्ट के संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने अपने कबूल नामे में स्वीकार किया कि उन्होंने अंकिता को 18 सितंबर की रात को ही चीला नहर में हुए विवाद के बाद धक्का दे दिया था, इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

जैसे ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया । जिसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण लक्ष्मण झूला सहित रिसॉर्ट पहुंचे, और शाम होते होते ग्रामीणों ने रिसोर्ट में तोड़फोड़ कर रिसोर्ट को भारी नुकसान पहुंचा दिया है। कुछ लोग रिसॉर्ट में  आग लगाने की बात भी कर रहे थे।  परंतु उन्होंने रिसोर्ट में भारी पुलिस बल के चलते आग लगाने की कोशिश नहीं कर पाए। 

इस दौरान जब पुलिस आरोपियों को अपने वाहन से लेकर जा रही थी, ग्रामीणों ने उन पर भी हमला बोल दिया ।और उन्हें घायल कर दिया।तोड़फोड़ की सूचना के चलते ‌ मौके पर ‌ऋषिकेश व आसपास के थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुला लिया गया है ।स्थिति तनावपूर्ण बनी है।

 वनंत्रा रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री भाजपा विनोद आर्य का बेटा है. यह पुलकित आर्य लॉकडाउन में भी विवादों में आया था. जब उत्तर प्रदेश के विवादित नेता अमरमणि त्रिपाठी के साथ उत्तरकाशी में प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंच गया था. अमरमणि त्रिपाठी पर मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है. मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में अमरमणि त्रिपाठी 14 साल तक जेल में रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *