अंकिता भंडारी की चिता शांत नहीं हुई थी कि ऋषिकेश से दो नाबालिक लड़कियां हुई गायब पुलिस में मचा हड़कंप


ऋषिकेश , 28 सितंबर । अभी अंकिता भंडारी की चिता शांत भी नहीं हुई थी कि ऋषिकेश ‌मीरा नगर से दो नाबालिग बहनों गायब होने के मामले में पुलिस में हड़कंप मचा दिया है। जिसकी रिपोर्ट स्थानीय आईडीपीएल चौकी में गायब नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने दर्ज करा दी है।

आईडी पर पुलिस चौकी प्रभारी चिंतामणि मैथानी ने बताया कि आज दोपहर मीरा नगर के एक दंपत्ति ने अपनी दो नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की शिकायत चौकी में दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने अपनी दो नाबालिग लड़कियों जिसकी उम्र एक की उम्र 15 साल बाद दूसरी की उम्र 17 साल की बताई गई है ।  

जानकारी के अनुसार देर शाम कोयल घाटी से किसी ऑटो वाले ने उनको हरिद्वार की तरफ बस में बैठाया बताया जा रहा है। जैसा कि युवतियों के माता-पिता ने जानकारी दी है उसके बाद अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है वह कहां गई है।परिजनों ने रिश्तेदारी जान पहचान में सब जगह फोन करके पता किया लेकिन कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

संबंधित मामले की युवतियों के माता पिता का कहना है ।उनके पड़ोस में आजाद नाम का युवक रहता है जो पहले ऑटो चलाता था फिर टेंट और डीजे का काम करता है।उसके पास देर शाम बड़ी लड़की का फोन आया कि हमें हरिद्वार छोड़ दो जिनकी पड़ोस के युवक आजाद के साथ बड़ी लड़की की पहले से जान पहचान बताई जा रही है। युवतियां किसी तरह ऑटो के द्वारा कोयल घाटी पहुंचे ।

जहां काले की ढाल में रहने वाले शुभम नाम के ऑटो वाले ने बताया कि लड़कियां बस में बैठकर हरिद्वार की तरफ चली गई ‌‌‌‌है। जिनसे टेंपो वाले ने किराया 20 रुपये लेना था, जोकि 500 का नोट दिखा रही थी इसलिए वहीं छोड़ दिया।इससे पहले ऑटो वाले के मोबाइल नम्बर से बड़ी लड़की ने आजाद को कॉल किया था की हमें हरिद्वार छोड़ दो ।जब सुबह ऑटो वाले को बुलाया गया तो उसने बताया बस में दोनों लड़कियों को कोयल घाटी छोड़ दिया था और वह बस में बैठ गई थी और हरिद्वार की तरफ चली गई थी। खबर लगते ही स्थानीय पार्षद सुंदरी कंडवाल भी आईडीपीएल युवतियों के परिजनों के साथ पहुंच गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सघनता से जांच कर रही है। आईडीपीएल चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिसद्वारा  सीसीटीवी फुटेज को खंगाल  कर अन्य तरीकों से भी मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *