ऋषिकेश 17 दिसंबर। रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल द्वारा स्कूल के छात्रों के लिए जर्सी और जूते प्रदान किए गए साथ ही रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु व्हीलचेयर दी गई।
इस अवसर पर रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल के अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब सदैव निर्धन असहाय ओर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य करता रहा है उसी कड़ी में आज रायवाला स्थित सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मे सर्दी से बचाव हेतु 100 बच्चों को स्कूल यूनिफार्म की जर्सी और जूते उपलब्ध कराएं। साथ ही रायवाला रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा हेतु उनके लिए रेलवे स्टेशन को एक व्हीलचेयर प्रदान कराई गई।
इस मोके पर क्लब के सदश्य रो पवन पांडे , रो नकुल त्यागी , रो नीतीश अग्रवाल एवं स्कूल के प्रधानाचार्य राम प्रसाद मैठाणी, विजय कंडवाल प्रमोद बडोला विजय कंडवाल इंद्रमोहन रतूड़ी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह रावत रायवाला ग्राम प्रधान सागर गिरी जिला पंचायत सदश्य दिव्या बेलवाल , छेत्र पंचायत सदश्य प्रभाकर पैनोली आदि उपस्थित हुए । स्कूल प्रशासन ने क्लब का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
Leave a Reply