माधव सेवा विश्राम सदन में 50 कक्ष सहित 400 बेड का विश्राम सदन का निर्माण कार्य अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ता हुआ: क्षेत्र प्रचारक, महेंद्र एम्स ऋषिकेश में रोगियों के उपचार के लिए आने वाले तीमारदारों को नहीं होना पड़ेगा परेशान
ऋषिकेश 12 अप्रैल । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में रोगियों के उपचार के लिए आने वाले तीमारदारों अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। भाऊराव देवरस सेवा न्यास ने एम्स के निकट माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण का फैसला लिया गया था जिसका निर्माण कार्य बड़े जोरों शोरों से चल रहा है।
बताते चलें करीब 55 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस विश्राम सदन में चार सौ बेड की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं रोगियों और उनके तीमारदारों को बेहद कम मूल्य पर भोजन भी मिल सकेगा।
इस विश्राम सदन के लिए एम्स के निकट वीरभद्र मार्ग पर 3.5 एकड़ भूमि लीज पर ली गई थीं। इसके निर्माण पर करीब 55 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत बताई गई है। माधव सेवा विश्राम सदन में 400 बेड का विश्राम गृह बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 50 कक्ष होंगे।
द्वितीय तल के दो तिहाई हिस्से की छत डाल दी गई है और शेष हिस्से की तैयारी चल रही है। जल्द ही वह कार्य पूर्ण होगा। साथ ही तृतीय तल की छत की तैयारी भी चल रही है।
बुधवार को दोपहर इस माधव सेवा विश्राम सदन की निर्माण की कार्य गति को निरीक्षण के लिए प्रकल्प स्थल वीरभद्र रोड पर कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रकल्प का लोकार्पण इस वर्ष के अंत तक करने को न्यास कृतसंकल्पित है और इस हेतु सभी की शुभकामनाओं की प्रार्थना है। उपरोक्त कार्यक्रम में भाऊराव देवरस सेवा न्यास अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल,प्रकल्प प्रमुख संजय गर्ग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ शैलेंद्र, प्रान्त कार्यवाह दिनेश सेमवाल,सह प्रान्त कार्यवाह अनिल मित्तल,सीमा डेंटल कॉलेज से डॉ हिमांशु एरन,जिला संघचालक सुदामा सिंघल,जिला कार्यवाह भास्कर बिजल्वाण,अनिल अग्रवाल, सुधीर मित्तल,राकेश अग्रवाल, दीप्ति मित्तल, अशोक बबली,प्रमोद जिंदल,विनोद गुप्ता ,महापौर अनिता ममगाईं व ऋषिकेश के प्रमुख उद्यमियों में उपेंद्र विज्ञानी,सूरज गुलाटी,गोविंद अग्रवाल,नवल कपूर,डॉ राजेन्द्र गर्ग,रविन्द्र राणा, आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply