उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री के द्वारा मारपीट प्रकरण में गरमाई सियासत यूकेडी और महिला कांग्रेस द्वारा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन कर निकाली शव यात्रा  मंत्री के घर की गली के बाहर लगे गेट को लांघकर जाने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम


ऋषिकेश 3 मई। उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके गनर एवं उनके निजी पीआरओ और स्थानीय युवक सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ हुई मारपीट प्रकरण को लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है। जिसको लेकर आज दोपहर बाद महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उत्तराखंड क्रांति दल के प्रदेश संगठन मंत्री सोहन सिंह असवाल , सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी सहित काफी महिलाओं ने  मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के घर के बाहर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की शव यात्रा निकालकर केबिनेट मंत्री का पुतला दहन किया।

इसके साथ ही महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रेतोला और उत्तराखंड क्रांति दल के सोहन सिंह अस्वाल मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर की गली के बाहर लगे गेट को लांघकर  मंत्री के घर में घुसने की कोशिश करने लगे जिस पर वहां पर उपस्थित पुलिस फोर्स द्वारा मंत्री के घर के बाहर गली में लगे गेट को बंद करा दिया गया और सभी को गेट के बाहर ही रोक लिया गया।

मौके पर मौजूद प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का नाम एफ़आइआर में नहीं है जबकि पीड़ित ने अपनी शिकायत में नाम लिखा है हम माँग करते हैं कि मंत्री व गनर का नाम एफ़आइआर में एड करें और उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें ।

प्रदर्शन में ज़िलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, महानगर अध्यक्ष नीलम तिवारी, राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत, सरोजिनी थपलियाल, उमा ऑबराय, सावित्री देवी, राजेन्द्र गैरोला, प्रवीन जाटव सुरेन्द्र नेगी की पत्नी दमयंती देवी, चंद्रकांता जोशी , दीपा पाल, रोशनी पाल, निशा भंडारी, हेमा रावल, जशी नेगी, गीता नेगी, चंद्रकला नेगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *