डीएम ने 4 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रावण मास की कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक


ऋषिकेश ,28 जून ।आगामी 4 जुलाई से प्रारंभ होने वाली श्रावण मास की कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधकारी सोनिका ने ऋषिकेश में तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए।

बुधवार की दोपहर नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधकारी सोनिका ने कहा कि आगामी 4 जुलाई से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में नीलकंठ में जलाभिषेक करने के लिए कावड़िये पहुंच रहे हैं ।जिनके लिए नगर निगम द्वारा समय से पहले ऋषिकेश के आईडीपीएल क्षेत्र में बनने वाली पार्किंग मे साफ सफाई, झाड़ियों की कटिंग ,प्रकाश व्यवस्था के साथ मोबाइल टॉयलेट और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जाने वाले सभी शौचालयों की नियमित रूप से सफाई के साथ पीने के पानी के और शौचालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। इसी के साथ नीलकंठ यात्रा मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था विद्युत पोल लगाए जाना सुनिश्चित किया जाए , विधुत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग स्थल से विस्थापित कॉलोनी, कैनाल गेट तक विद्युत पोल लगाकर उन पर शीघ्र तार खींचने के साथ स्ट्रीट लाइट लगा दी जाए, इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्युत पोलों की झूलने वाली बिजली की तारों को खींचकर बांधा जाए ताकि कांवड़ियों के वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। चिकित्सा विभाग से अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वह पार्किंग में 6 स्थाई चिकित्सा केंद्र खोलें, इसी के साथ श्यामपुर चौकी और नटराज चौक पर मेडिकल कैंप लगाया जाए,कांवड़ मेले के दौरान 108 एंबुलेंस लगाई जाए ।यह सेवा रायवाला से ऋषिकेश तक जारी रखी जाए ,उन्होंने यह भी कहा कि पर्याप्त संख्या में इस दौरान जीवन रक्षक दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए ।खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान ठेली, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि में खाद्य पदार्थों की चेकिंग कर नकली दूध मिलावटी खाद्यान्न पेयजल आदि का निरीक्षण नियमित रूप से करें। इसी के साथ खाद्य पदार्थों की स्वच्छता बनाए रखने रेट लिस्ट के साथ पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।आबकारी विभाग से अपेक्षा की है कि वह कावड़ यात्रा मार्ग पर अवैध शराब की चेकिंग एवं शराब की दुकानों के खुलने का समय भी निश्चित करें। जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि पार्किंग स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, लोक निर्माण को निर्देशित किया कि वह सभी मार्गों को दुरुस्त कर लें। वन विभाग से अपेक्षा की है कि कावड़ यात्रा के दौरान जंगली हाथियों से सुरक्षा की दृष्टि से लगातार निगरानी की जाए।पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि वह ट्रैफिक रूट प्लान के अनुसार ही नीलकंठ जाने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराएं।

बैठक में जिलाधिकारी सोनीका, एडीएम फाइनेंस ए के बरनवाल, रामजी शरण ,उप जिलाधिकारी सौरभ अस्वाल, नगर निगम के मुख्य आयुक्त राहुल कुमार गोयल, डॉ के एस शर्मा ,रामपाल ,आर एस खाती , आर टीओ मोहित कोठारी, अरविंद पांडे ,विवेक शाह, सुनील देवली, एसके वर्मा, दीपक, प्रेरणा बिष्ट ,गणेश भट्ट, प्रदीप रावत, विधुत विभाग के एक्सियन शक्ति प्रसाद, अमित कुमार वर्मा, सीपी सिंह, अनिल नेगी ,प्रवीण सिंह, नगर निगम के एस एन ए रमेश रावत ,नगर कोतवाल खुशीराम पांडे, एस एस आई डी पी काला, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *