ऋषिकेश 6 जुलाई। कांवड़ मेले में नीलकंठ महादेव के दर्शनों को आ रहे कावड़ियों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर के निर्देशानुसार आज मुनी की रेती पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कांवड़ मेला की सुरक्षा को लेकर वीरेन्द्र दत्त ढोबाल अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवम रवींद्र कुमार चमोली क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती रितेश शाह द्वारा बम डिस्पोजल स्क्वाड, डॉग स्क्वायड, क्यू आर टी,जल पुलिस, टीम के साथ जानकी पुल, आस्था पथ, कैलाश गेट पार्किंग, चंद्रभागा पार्किंग में विशेष चेकिंग आभियान चलाया गया। एवम ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए।
Leave a Reply