सिखों के प्रथम गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में तीर्थ नगरी ऋषिकेश में निकाला भव्य नगर कीर्तन, महापौर ने सहभागिता कर नगरवासियों को दी गुरु पर्व की बधाई, 


ऋषिकेश 25 नवंबर। – सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए। पंज प्यारे की अगुआई में शुरू हुए नगर कीर्तन में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी सहभागिता कर शहरवासियों को गुरू पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा के उपरांत कहा कि गुरूनानक देव जी महाराज एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे। जिन्होंने समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया था। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है। उन्होंने सभी को एक समान समझा व लोगों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया ।हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *