ऋषिकेश 15 दिसंबर ऋषिकेश बार एसोसिशन के चुनाव निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गए हैं ।
शुक्रवार को हुए ऋषिकेश बार एसोसिएशन के चुनाव में पंचम सिंह मियां ने अपने प्रतिद्वंदी विपुल शर्मा को 17 वोटो से मात देकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा दिया है। अध्यक्ष पद पर विजय रहे पंचम सिंह मियां को 116 वोट पड़े तो वही विपुल शर्मा को 99 वोटो पर ही संतोष करना पड़ा। तो वहीं दूसरी और महासचिव पद पर कपिल शर्मा ने 84 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी राज कौशिक को 15 वोटो से मात दे दी है।
तो वही उपाध्यक्ष पद पर 210 मत पाकर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लालमणि रतूड़ी को 87 वोटो से मात दी है । इसी क्रम में सहसचिव पद पर नरेंद्र सिंह रांगड ने अपनी प्रतिद्वंद्वी मीनाक्षी नेगी को 10 वोटो से हराया। तो वही कोषाध्यक्ष पद पर महेश शर्मा ने अपना कब्जा जमाया तो ऑडिटर पद पर प्रीति भट्ट और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर पूजा बेलवाल विजय घोषित रही।
देखें पूरी लिस्ट
Leave a Reply