ऋषिकेश 17 दिसंबर। अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न तरह की स्वास्थ्य जांचों को निशुल्क किया गया। जिसका अनेक लोगों ने लाभ उठाया।
रविवार को वीरभद्र विस्थापित मार्ग पर बेंडिंग जोन एरिया में अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रेड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन शूरवीर सिंह बिष्ट एवं समाज सेवी राजीव गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में ब्लड शुगर, सीरम कोलेस्ट्रॉल, एवं विटामिन डी, थायराइड , शुगर के साथ अनेकों तरह की क़रीब 86 जांच की गई। जिसका लाभ उठाते हुए करीब 52 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। स्वास्थ्य शिविर जांच का संचालन डॉक्टर डॉक्टर प्रशांत चौहान द्वारा किया गया।
इस दौरान उनके सहयोगी के रूप में डॉक्टर दीपाली चौहान, एवं डॉक्टर आकाश, डॉक्टर शिवानी, द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में आने वाले लोगों की जांच करते हुए उनको विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया गया।
Leave a Reply