ऋषिकेश 10 जून। ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार मार्ग स्थित 72 सीढ़ी घाट पर एक अज्ञात पुरुष शव जो की गंगा में बहकर आया था, गंगा के किनारे लगा हुआ मिला।
ऋषिकेश त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि सुबह लगभग 10:30 पर एक व्यक्ति द्वारा जल पुलिस चौकी पर आकर सूचना दी गई कि साईं घाट से 200 मीटर पहले गंगा जी में एक अज्ञात शव बहकर आया हुआ किनारे लगा हुआ है।
सूचना पर जल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे, तो देखा कि एक शव गंगा जी में साईं घाट से पहले किनारे एक पत्थर के सहारे अटका हुआ है जिसका धड़ बाहर एवं बाकी शरीर का हिस्सा पानी के अंदर है जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा शव को बाहर निकाला गया व देखा कि शव किसी पुरुष का जिसने जीन्स पेंट पहनी एवं ऊपरी भाग पर कोई कपड़ा नही है जिसकी उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष व करीब 7 से 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है ।शव को जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा बाहर निकाल कर बॉडी बैग में रखा गया व मौके शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु चीता कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वा शव की शिनाख्त के प्रयास जारी कर दिए गए हैं।
Leave a Reply