पूजा के लिए जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर गिरी खाई में, वाहन में कुल 09 लोग थे सवार,


ऋषिकेश, 16 जून । जनपद पौड़ी गढ़वाल के गुमखाल  और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड पर एक मैक्स के अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर खाई ‌में गिर जाने के परिणाम स्व‌रूप नौ लोग घयल हो गए, सभी लोग पूजा‌ के लिए‌ ‌‌जा रहे‌ थे।जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत अभियान प्रारंभ कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 6:00 बजे  गुमखाल और सतपुली के बीच कुल्हड़ मोड़ के पास एक मैक्स वाहन (UK 15TA 0713) अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी गुमखाल एवं सतपुली से एस आई हरीश बंगारी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।
उक्त वाहन में कुल 09 लोग सवार थे, जो सतपुली से कोटद्वार पूजा में सम्मिलित होने जा रहे थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए घायलों तक पहुँच बनाई। रेस्क्यू टीम ने  स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सभी घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एंबुलेंस के माध्यम से सतपुली चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों को हंस फाउंडेशन चिकित्सालय भेजा गया है,जहाँ उनका उपचार किया जा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *